Loop 11:47: कॉमेडी, थ्रिलर और साइंस फिक्शन तीनों का मजा एक ही वेब सीरीज ‘लूप 11:47’ में, जानिए इस नई सीरीज के बारे में सब कुछ

संगीता श्री। विदेशी सीरियल और रियलिटी शो दिखाने वाला चैनल ज़ी कैफे (Zee Cafe) अब डिजिटल दुनिया में भी प्रवेश करने जा रहा है। चैनल ‘लूप 11:47’ (Loop 11:47) वेब सीरीज का प्रसारण 5 जुलाई से ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म ज़ी 5 (Zee5) और ज़ी कैफे (Zee Cafe) के यूट्यूब चैनल पर शुरू करेगा।

हालांकि बाद में 22 जुलाई से इस सीरीज का प्रसारण ज़ी कैफे (Zee Cafe) पर भी किया जाएगा। ज़ी कैफे (Zee Cafe) के यूट्यूब चैनल पर विदेशी फिल्में और सीरीज का प्रसारण तो किया जा रहा था। लेकिन अब चैनल ने पहली बार स्वयं किसी सीरीज का निर्माण किया है।

साइंस फिक्शन, कॉमेडी और थ्रिलर तीनों का संगम है ‘लूप 11:47′

यह एक भारतीय वेब सीरीज है जिसमें साइंस फिक्शन, कॉमेडी और थ्रिलर तीनों का संगम है। आज के युवाओं को अपनी ओर रिझाने के लिए इसका निर्माण हिंगलीश में किया गया है। इससे सीरीज में संवाद हिन्दी और अंग्रेजी भाषा के मिश्रण में रहेंगे। ‘लूप 11:47’ (Loop 11:47) जीवन की परिस्थितियों से थके हुए तीन निराश दोस्तों की कहानी है। वरुण संगीतकार है, निर्वाण कॉर्पोरेट जगत से और भाविक सोशल मीडिया का चमकता सितारा है।

वरुण का किरदार आकाशदीप अरोड़ा (Akashdeep Arora), निर्वाण का कबीर सिंह (Kabir Singh) और भाविक का केशव सदाना (Keshav Sadhna) निभा रहे हैं। सीरीज में दिखाया है कि तीनों दोस्त अपनी परेशानियों से दूर एकांत झील की सैर पर जाते हैं। लेकिन वे तीनों ऐसे चक्रव्यूह में फंस जाते हैं, जहां से बाहर निकल पाना उनके लिए बेहद मुश्किल है।

युवाओं को रोमांचित करने के साथ मनोरंजन भी करेगी

ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) के सम्राट घोष (Samrat Ghosh) कहते हैं,‘’हमारी यह नई सीरीज युवाओं को रोमांचित करने के साथ मनोरंजन भी करेगी। तो वहीं ज़ी एंटरटेनमेंट (Zee Entertainment) के ऋषि पारेख (Rishi Parekh) का कहना है-“हम दर्शकों को नया कंटेंट उनकी भाषा में ही देना चाहते हैं।‘’

यह भी पढ़ें- Mishri: दूसरों के जीवन में मिठास घोलने वाली ‘मिश्री’ आ रही है कलर्स चैनल पर, जानिए कब से शुरू हो रहा है नया सीरियल

Related Articles

Back to top button