Andaaz 2 से हम फिल्मों के पुराने सुहाने युग को लौटाना चाहते हैं, बोले निर्माता-निर्देशक सुनील दर्शन
- प्रदीप सरदाना
वरिष्ठ पत्रकार एवं फिल्म समीक्षक
हिन्दी फिल्मों के इतिहास में ‘अंदाज़’ (Andaaz) एक ऐसी फिल्म रही है कि इस नाम से अभी तक जो भी फिल्में आयीं हैं वे सफल रही हैं। इनमें से पहली ‘अंदाज़’ (Andaaz) 1949 में आई थी। इस फिल्म को आज तक इसलिए भी याद किया जाता है कि दिलीप कुमार (Dilip Kumar) और राज कपूर (Raj Kapoor) जैसे दो महान अभिनेता सिर्फ इसी फिल्म में साथ आए। फिल्म की नायिका नर्गिस (Nargis) थीं और त्रिकोण प्रेम कहानी पर बनी फिल्मों का प्रचलन इसी ‘अंदाज़’ (Andaaz) से काफी लोकप्रिय हुआ। फिर यह फिल्म महबूब खान के निर्माण निर्देशन और नौशाद के संगीत के लिए भी याद की जाती है।
इसके बाद जिस ‘अंदाज़’ (Andaaz) ने लोकप्रियता का इतिहास रचा वह थी 1971 में प्रदर्शित निर्देशक रमेश सिप्पी (Ramesh Sippy) की ‘अंदाज़’ (Andaaz)। शम्मी कपूर, राजेश खन्ना और हेमा मालिनी की इस फिल्म ने तब स्वर्ण जयंती मनाई थी। यह फिल्म और इसके ‘ज़िंदगी एक सफर है सुहाना’ जैसे गीत आज भी पुरानी और नयी दोनों पीढ़ियों को लुभाते हैं।
दो ‘अंदाज़’ के बाद एक और ‘अंदाज़’ सन 2003 में आई
इन दो सुपर हिट ‘अंदाज़’ (Andaaz) के बाद एक और ‘अंदाज़’ (Andaaz) सन 2003 में आई। निर्माता सुनील दर्शन (Suneel Darshan) और निर्देशक राज कंवर (Raj Kanwar) की इस ‘अंदाज़’ (Andaaz) ने जहां व्यवसायी रूप से बड़ी सफलता पायी। वहाँ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ आयीं प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और लारा दत्ता (Lara Dutta) जैसे दो दिलकश अभिनेत्रियाँ भी इसी ‘अंदाज़’ की देन हैं।
अब आ रही है अंदाज़-2
अब 22 बरस बाद फ़िल्मकर सुनील दर्शन (Suneel Darshan) की इसी पुरानी ‘अंदाज़’ (Andaaz) का नया अंदाज़ दर्शकों को जल्द फिर देखने को मिलेगा। सुनील दर्शन (Suneel Darshan) ने इस बार ‘अंदाज़-2’ (Andaaz 2) का निर्माण ही नहीं निर्देशन भी किया है। जबकि अपनी फिल्मों की कहानी तो वह शुरू से स्वयं ही लिखते हैं। हाल ही में ‘अंदाज़-2’ (Andaaz 2) का पोस्टर और टीजर रिलीज किया गया। हालांकि फिल्म के प्रदर्शन की तिथि अभी तय नहीं है।
अंदाज़-2 बरसों बाद पारिवारिक फिल्म देखने को मिलेगी
फिल्म को लेकर मैंने जब सुनील दर्शन (Suneel Darshan) से बात की तो उनका उत्साह देखते ही बनता था। सुनील (Suneel Darshan) बताते हैं-‘’नए युग में हम अपनी पुरानी ‘अंदाज़’ (Andaaz) को नए रंग में लेकर आ रहे हैं। लेकिन ‘अंदाज़-2’ (Andaaz 2) से हम फिल्मों के पुराने सुहाने युग का लौटाना चाहते हैं। हमारी इस फिल्म से बरसों बाद दर्शकों को एक खूबसूरत पारिवारिक फिल्म देखने को मिलेगी। जिसमें दमदार कहानी के साथ दिल को छूने वाला संगीत है तो प्रेम,एक्शन और कॉमेडी भी। अब जल्द ही फिल्म का संगीत जारी होगा, फिर इसका ट्रेलर और उसके कुछ समय बाद फिल्म रिलीज होगी।”
अब फिल्म की रिलीज डेट पर ज़ोर रहता है कहानी और संगीत पर नहीं
सुनील दर्शन (Suneel Darshan) आगे बताते हैं “हमने इसकी प्रदर्शन तिथि (Release Date) इसलिए घोषित नहीं की है, क्योंकि हम इसके प्रदर्शन के लिए उस पुराने अंदाज़ को अपना रहे हैं जो बरसों प्रचलित रहा। पहले फ़िल्मकार अपनी फिल्म का संगीत जारी करते थे। वह संगीत कुछ दिनों में लोकप्रिय हो फिल्म का एक बड़ा आकर्षण बन जाता था। उसके बाद फिल्म प्रदर्शित होती थी। फिल्म और उसके संगीत का चोली दामन का साथ रहा है। लेकिन अब फिल्म के बनने से पहले फिल्म की रिलीज डेट पर सभी का ज़ोर रहता है। फिल्म की कहानी और संगीत पर नहीं।‘’
पुरानी और नई ‘अंदाज़-2’ में क्या समानताएं हैं?
आपकी फिल्म क्या बनकर पूरी तरह तैयार है और आपकी पुरानी ‘अंदाज़’ (Andaaz) और ‘अंदाज़-2’ (Andaaz 2) में क्या समानताएं हैं ? यह पूछने पर दर्शन (Suneel Darshan) बताते हैं-‘’दोनों फिल्मों में समानता बस यही है कि यह भी उसी जोनर की फिल्म है। वह भी त्रिकोण प्रेम कहानी थी यह भी। लेकिन पुराने अंदाज़ के साथ इसमें नया अंदाज़, नया फ्लेवर भी है। सबसे बड़ी बात यह भी है कि फिल्म के तीनों मुख्य कलाकारों को देख दर्शकों को एक ताजगी का आभास होगा।”
इस फिल्म से संगीतकार नदीम और गीतकार समीर की वापसी होगी
सुनील दर्शन (Suneel Darshan) यह भी बताते हैं “फिल्म की शूटिंग में भी हमने गुजरात के सूरत और उसके आसपास की नयी और खूबसूरत लोकेशन चुनी हैं। साथ ही फिल्म के कथानक के साथ इसके संगीत पर भी हमने बहुत ज्यादा ध्यान दिया है। फिल्म के संगीतकार नदीम-श्रवण (Nadeem Shravan) की जोड़ी के नदीम (Nadeem) हैं। फिर फिल्म के गीत भी हमने उन समीर (Sameer) से लिखाये हैं जिन्होंने कभी अपने गीतों से सभी को सम्मोहित कर लिया था। इसलिए इस फिल्म से संगीतकार नदीम और गीतकार समीर की भी एक अंतराल के बाद वापसी होगी। हमारी फिल्म बनकर तैयार है। सिर्फ कुछ पोस्ट प्रॉडक्शन का काम चल रहा है। उम्मीद है मार्च में हम इसे रिलीज कर देंगे।‘’
फिल्म में अभिनेता कौन हैं?
सन 2003 में आयी ‘अंदाज़’ (Andaaz) में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) नायक थे, तो ‘अंदाज़-2’ (Andaaz 2) में नवोदित आयुष कुमार (Aayush Kumar) नायक हैं। फिल्म की एक नायिका अकाइशा (Akaisha) की भी यह पहली फिल्म है। जबकि दूसरी नायिका नताशा फर्नांडीज़ (Natasha Fernandez) इससे पहले सुनील दर्शन (Suneel Darshan) की ही फिल्म ‘एक हसीना थी एक दीवाना था’ (Ek Haseena Thi Ek Deewana Tha) में पदार्पण कर चुकी हैं।
‘अंदाज़-2’ पर नज़र टिकी
सुनील दर्शन (Suneel Darshan) अपनी फिल्मों में इससे पहले अमिताभ बच्चन, राखी, सनी देओल, अनिल कपूर, जूही चावला, अक्षय कुमार, प्रियंका, लारा, करिश्मा और करीना कपूर जैसे कई जाने माने कलाकारों के साथ करीब 15 फिल्में बना चुके हैं। लुटेरे, अजय, जानवर, बरसात, एक रिश्ता और हाँ मैंने भी प्यार किया जैसी हिट फिल्में उनके खाते में हैं। लेकिन पिछले कुछ बरसों से उन्हें और उनकी फिल्मों को सफलता नहीं मिल रही। इसलिए अब उनकी ‘अंदाज़-2’ (Andaaz 2) पर नज़र टिकी हैं। क्या यह फिल्म सफल होगी ? क्या ‘अंदाज़-2’ (Andaaz 2) से भी फिल्म संसार को नए स्टार मिल सकेंगे ? ऐसे कई सवाल है जिनके सही जवाब इस फिल्म के प्रदर्शित होने के बाद ही मिल सकेंगे।
यह भी पढ़ें- Chhaava: विक्की कौशल के करियर में मील का पत्थर साबित होगी फिल्म ‘छावा’