रसोई में भी पंहुचा AI इस कंपनी ने लॉन्च किया खास रोबोट, मिनटों में बना देगा खाना 

स्मार्टफोन, टीवी, लैपटॉप के बाद अब AI तकनीक किचन अप्लायंस में भी आ गई है।

किचन अप्लायंस बनाने वाली कंपनी वंडरशेफ ने AI आधारित शेफ मैजिक नाम से एक नया डिवाइस बनाया है।

Chef Magic एक ऑल-इन-वन किचन रोबोट है जो खाना पकाने की प्रक्रिया को तुरंत पूरा करता है।

खाना बनाने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन से रेसिपी चुननी है, फिर मशीन बताएगी कि किस सामग्री को डालना है।

इसके बाद वो सामग्री का वजन लेगी और खुद ही सारी प्रक्रियाएं जैसे मिलाना, काटना, उबालना, भूनना, ब्लेंड करना आदि तक कर देगी।

शेफ संजीव कपूर के अनुसार, Chef Magic घर पर स्वास्थ्यपूर्ण और स्वादिष्ट खाना बनाने में सबसे ज्यादा सहायक है। यह घर पर खाना पकाने को सरल बनाता है

यह एक कनेक्टेड डिवाइस है जिसमें हर हफ्ते नई रेसिपी अपडेट होती रहेगी। इसे मोबाइल ऐप के जरिए भी  कंट्रोल किया जा सकता है।

वंडरशेफ के CEO रवि सक्सेना का लक्ष्य 3 साल में शेफ मैजिक  की 200 करोड़ रुपये की बिक्री करना है। इसे अमेरिका और कनाडा जैसे देशों में भी उपलब्ध कराया जा रहा है ।

शेफ मैजिक की कीमत 49,999 रुपये रखी गयी है और यह वंडरशेफ की वेबसाइट और सभी बड़े रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है।