रामानन्द सागर की ‘रामायण’ फिर से टीवी पर, देखिये क्या है अंतर ‘आदिपुरुष’ जैसी घटिया फिल्म और इस शानदार ‘रामायण’ सीरियल में

संगीता श्री। इन दिनों फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) को लेकर घमासान मचा हुआ है। इस फिल्म में भगवान राम और बजरंगबली की छवि तो खराब दिखाई ही है। फिर संवाद तो इतने अभद्र हैं कि दर्शकों का गुस्सा सातवें आसमान पर है।

फिल्म के कुछ संवाद चाहे बदल दिये गए हैं। लेकिन हमारे आराध्य की जो तस्वीर फिल्म में  दिखाई उसे देख बहुत दुख होता है। इसी के चलते सभी को 36 साल पुराना वह रामायण (Ramayan) सीरियल याद हो आया, जिसका निर्माण रामानन्द सागर (Ramanand Sagar) ने किया था। जिसे देखने के लिए लोग स्नान कर धूप-अगरबत्ती जलाकर ज़मीन पर बैठते थे। कोरोना काल में जब इस रामायण (Ramayan) का प्रसारण फिर से हुआ तो इसे पहले से भी कहीं ज्यादा देखा गया।

यही सब देख सागर की रामायण (Ramayan) को शेमारू टीवी (Shemaroo Tv) ने फिर से दिखाने का फैसला लिया है। जिसका प्रसारण 3 जुलाई से प्रतिदिन शाम 7.30 के समय में होगा। सीरियल में राम के रूप में अरुण गोविल (Arun Govil), सीता के रूप में दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia), लक्ष्मण के रूप में सुनील लहरी (Sunil Lahri) और हनुमान के रूप में दारा सिंह (Dara Singh) ने तो अविस्मरणीय अभिनय किया ही है। रामानन्द सागर (Ramanand Sagar) के पटकथा और संवाद तथा रवीन्द्र जैन (Ravindra Jain) का संगीत भी कानों में रस घोलने के साथ श्रद्दा से सीस झुकाने को विवश कर देता है।

रामानन्द सागर (Ramanand Sagar) के पुत्र और ‘रामायण’ (Ramayan) सीरियल के कार्यकारी निर्माता प्रेम सागर (Prem Sagar) बताते हैं- ‘शेमारू टीवी (Shemaroo Tv) ने ‘रामायण’ का फिर से प्रसारण करने का एक अच्छा फैसला है। इससे एक बार फिर राम गाथा दुनिया भर में देखी जा सकेगी। ‘रामायण’ (Ramayan) का 1987 में जब दूरदर्शन पर पहली बार प्रसारण हुआ था। तब इसे पूरे देश में जिस उत्साह, श्रद्धा और प्रेम के साथ देखा गया वह सर्वविदित है। उस दौर  में हमारा यह ‘रामायण’ (Ramayan) सीरियल 53 अन्य देशों में भी प्रसारित हुआ। जबकि कोरोना काल में तो ‘रामायण’ (Ramayan) ने सर्वाधिक देखे जाने वाले धार्मिक सीरियल का विश्व रिकॉर्ड बनाया। इस बार के प्रसारण से ‘रामायण’ (Ramayan) पुराने दर्शकों तक तो फिर से पहुंचेगी ही। साथ ही इससे नए दर्शक भी जुड़ेंगे।

Related Articles

Back to top button