The Legend of Hanuman Season 5: दिवाली पर हनुमान जी अपने पंचमुखी अवतार में लौटे, डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर शुरू हुआ पांचवा सीजन
- प्रदीप सरदाना
वरिष्ठ पत्रकार एवं फिल्म समीक्षक
दिवाली पर हनुमान जी अपने पंचमुखी अवतार में डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) पर लौट रहे हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) ने जनवरी 2021 में एक एनीमेशन सीरीज ‘द लीजेंड ऑफ हनुमान’ (The Legend of Hanuman) शुरू की थी। दर्शकों को विशेषकर बाल दर्शकों को तो यह सीरीज काफी पसंद आई। उसी का परिणाम है कि ‘द लीजेंड ऑफ हनुमान’ (The Legend of Hanuman) के अब तक 4 सीजन आ चुके हैं।
पांचवें सीजन में दिखेगा हनुमान जी का पंचमुखी अवतार
जबकि अब 25 अक्तूबर को ‘द लीजेंड ऑफ हनुमान’ सीजन 5 (The Legend of Hanuman Season 5) शुरू हो चुका है। सीजन 5 की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इस बार दर्शक हनुमान जी के पंचमुखी अवतार की कथा देख सकेंगे।
पंचमुखी स्वरूप का पुराणों में दिलचस्प वर्णन है
हनुमान जी के पंचमुखी स्वरूप का पुराणों में खास और दिलचस्प वर्णन है। जब अहिरावण, भगवान राम और लक्ष्मण का अपहरण करके पाताललोक ले गया था। तब अहिरावण को समाप्त करने के लिए हनुमान जी ने पंचमुखी रूप धरा था।
युद्द दृश्यों के साथ परम ज्ञान और शक्तियों से भी दर्शक होंगे रोमांचित
ग्राफिक इंडिया के शरद देवराजन (Sharad Devarajan) और जीवन जे॰ कांग (Jeevan J. Kang) द्वारा निर्मित ‘द लीजेंड ऑफ हनुमान’ सीजन 5 (The Legend of Hanuman Season 5) में, महाबली हनुमान की अपार शक्तियों के साथ उनके ज्ञान के दर्शन भी होंगे।
शरद देवराजन (Sharad Devarajan) कहते हैं-‘’दर्शक इस बार बजरंगबली के युद्द दृश्यों से तो रोमांचित होंगे ही साथ ही उनके परम ज्ञान और शक्तियों से भी। हम अपनी इस सीरीज में एनीमेशन के ऐसे परिपक्व रंग लेकर आए हैं जो बच्चों के साथ सभी उम्र के दर्शकों को अभिभूत कर देंगे।‘’ उधर इस सीरीज में रावण के पात्र को अपने स्वर देने वाले अभिनेता शरद केलकर (Sharad Kelkar) भी ‘द लीजेंड ऑफ हनुमान’ सीजन 5 (The Legend of Hanuman Season 5) को लेकर अच्छे खासे उत्साहित हैं।
यह भी पढ़ें- Anupamaa का नया रूप क्या दर्शकों को आएगा पसंद, जानिए