Singham Again Vs Bhool Bhulaiyaa 3: 10 दिन बाद दोनों फिल्में 200 करोड़ के पार पहुंची, जानिए अब कौन हैं रेस में आगे

कृतार्थ सरदाना। एक नवंबर को दो चर्चित फिल्में ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) और ‘भूल भुलैया-3’ (Bhool Bhulaiyaa 3) प्रदर्शित हो गईं। दोनों फिल्में देश भर में 6 हज़ार स्क्रीन्स पर प्रदर्शित हुईं। लेकिन जैसा अनुमान था वैसा ही हुआ।

‘सिंघम अगेन’ को 60 प्रतिशत और ‘भूल भुलैया-3’ को 40 प्रतिशत स्क्रीन्स

इनमें ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) को करीब 60 प्रतिशत स्क्रीन्स मिली और ‘भूल भुलैया-3’ (Bhool Bhulaiyaa 3) के हिस्से सिर्फ 40 प्रतिशत स्क्रीन्स ही आ सकीं। ज्यादा स्क्रीन्स पाने के लिए ‘भूल भुलैया’ (Bhool Bhulaiyaa 3) के निर्माता ने लड़ाई तो लड़ी लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।

‘सिंघम अगेन’ शुरू में आगे निकल गयी

इसलिए शुरुआती दौड़ में बिजनेस के मामले में ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) आगे निकल गयी। लेकिन बाद में ‘भूल भुलैया’ (Bhool Bhulaiyaa 3) ने भी रफ्तार पकड़ ‘सिंघम’ (Singham Again) को जबरदस्त टक्कर दे दी है।

अजय देवगन (Ajay Devgn), अक्षय कुमार (Akshay Kumar), रणवीर सिंह (Ranveer Singh), टाइगर श्राफ (Tiger Shroff), अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), करीना कपूर (Kareena Kapoor), दीपिका पादुकौण (Deepika Padukone) जैसे सितारों वाली एक्शन फिल्म ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) ने अपने पहले दिन 43.70 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था।

जबकि कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan), तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri), विद्या बालन (Vidya Balan) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) जैसे सितारों से सजी हॉरर कॉमेडी ‘भूल भुलैया-3’ (Bhool Bhulaiyaa 3) सिर्फ 36.60 करोड़ ही बिजनेस कर सकी थी।

अब 10 दिन बाद कौन आगे हैं

अब रिलीज के 10 दिन बाद 10 नवंबर तक दोनों फिल्में 200 करोड़ से अधिक का कारोबार कर चुकी हैं। ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) कुल 225 करोड़ 30 लाख का बिजनेस कर चुकी है। उधर ‘भूल भुलैया-3’ (Bhool Bhulaiyaa 3) ने 216 करोड़ 76 लाख का व्यापार किया है।

दूसरे हफ्ते के रविवार को तो ‘सिंघम’ (Singham Again) के 14 करोड़ 80 लाख के मुक़ाबले ‘भूल भुलैया’ (Bhool Bhulaiyaa 3) ने 18 करोड़ 10 लाख रुपए का संग्रह करके ‘सिंघम’ (Singham Again) को पटकनी दे दी। इससे यह साफ है कि आगे भी दोनों फिल्मों के बीच कांटे की टक्कर रहेगी।

‘भूल भुलैया-3’ कम बिजनेस करने के बावजूद भी बड़ी हिट मानी जाएगी

‘भूल भुलैया-3’ (Bhool Bhulaiyaa 3) यदि कम बिजनेस भी करती है तो यह फिल्म ज्यादा हिट मानी जाएगी। क्योंकि ‘भूल भुलैया’ (Bhool Bhulaiyaa 3) का बजट करीब 150 करोड़ है और ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) का बजट 300 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। इसलिए ‘भूल भुलैया’ (Bhool Bhulaiyaa 3) ने तो अपने पहले सप्ताह में ही बजट से ज्यादा कमा लिया। लेकिन ‘सिंघम’ (Singham Again) को तो अभी अपना बजट पूरा करने के लिए हाथ पाँव मारने होंगे।

यह भी पढ़ें- Kakbhushundi Ramayan: सागर की ‘काकभुशुंडि रामायण’ में दिखेंगे प्रभु राम के कई अनसुने प्रसंग, जानिए कब और किस चैनल पर हो रही है शुरू

 

Related Articles

Back to top button