Sikandar: फिल्म ‘सिकंदर’ करेगी सलमान खान के मुकद्दर का फैसला

- प्रदीप सरदाना
वरिष्ठ पत्रकार एवं फिल्म समीक्षक
सलमान खान (Salman Khan) भारतीय सिनेमा के वो सितारे रहे हैं जिन्होंने बरसों दर्शकों के दिलों पर राज किया है। लेकिन पिछले कुछ बरसों से उनके सितारे कुछ गर्दिश में चल रहे हैं। यूं सलमान (Salman Khan) क्या आमिर खान (Aamir Khan) और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को भी पिछले कुछ बरसों में काफी उतार चढ़ाव और बुरे दिन देखने पड़े।
शाहरुख मजबूत हुए लेकिन आमिर के 9 साल से बुरे दिन चल रहे हैं
इधर शाहरुख (Shahrukh Khan) तो 2023 में अपनी दो फिल्मों ‘पठान’ (Pathaan) और ‘जवान’ (Jawan) से अपनी कमजोर स्थिति को फिर से कुछ मजबूत करने में सफल रहे। लेकिन आमिर (Aamir Khan) तो अभी तक नहीं उबर पाये। उनकी सन 2018 में आई ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तां’ (Thugs of Hindostan) के बाद 2022 में आई ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) दोनों ही बुरी तरह फ्लॉप हो गयी थीं। इसके बाद आमिर (Aamir Khan) की अभी तक बतौर नायक कोई और फिल्म नहीं आई है। उनकी अंतिम सफल फिल्म ‘दंगल’ (Dangal) 2016 में आई थी। यानि करीब 9 साल से उनके बुरे दिन चल रहे हैं।
पिछले 9 साल में सलमान की 2 फिल्में सफल रहीं
इधर सलमान (Salman Khan) की बात करें तो 2017 से अब तक सलमान (Salman Khan) की दो फिल्में ही सही मायने में सफल रहीं। एक 2017 में आई ‘टाइगर ज़िंदा है’ (Tiger Zinda Hai) और दूसरी 2023 में आई ‘टाइगर-3’ (Tiger 3)। इनमें भी ‘टाइगर-3’ (Tiger 3) भी ‘टाइगर ज़िंदा है’ (Tiger Zinda Hai) से कम बिजनेस ही कर सकी। इन फिल्मों के अलावा पिछले 7 बरसों में सलमान (Salman Khan) की ‘ट्यूबलाइट’, ‘रेस-3’, ‘राधे’ और ‘किसी का भाई किसी की जान’ जैसी उनकी चार फिल्में तो बुरी तरह फ्लॉप रहीं। यहाँ तक सलमान (Salman Khan) की एक और फिल्म ‘भारत’ (Bharat) भी कोई धमाल नहीं कर सकी।
ईद पर सलमान की फिल्म ‘सिकंदर’ आ रही है
यह सलमान (Salman Khan) की गिरती लोकप्रियता का असर ही है कि पहले सलमान (Salman Khan) की जहां साल में दो या तीन फिल्म प्रदर्शित होती थीं। अब सवा साल से सलमान (Salman Khan) की एक फिल्म भी नहीं आई। लेकिन अब ईद के मौके पर 28 मार्च को सलमान (Salman Khan) की फिल्म ‘सिकंदर’ (Sikandar) प्रदर्शित होने जा रही है। जिसका टीजर 27 फरवरी को जारी किया गया। यह टीजर बताता है कि ‘सिकंदर’ (Sikandar) एक एक्शन फिल्म है जिसमें सलमान (Salman Khan) का पुराना अंदाज़ और कुछ रोमांस भी दिखेगा।
‘गजनी’ के निर्देशक मुरूगादास ने बनाई है फिल्म
निर्माता साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) की इस फिल्म का निर्देशन उन ए आर मुरूगादास (A.R. Murugadoss) ने किया है जो आमिर खान (Aamir Khan) के साथ ‘गजनी’ (Ghajini) जैसी सफल फिल्म बनाकर इतिहास रच चुके हैं। रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna), काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal), शरमन जोशी (Sharman Joshi) और प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) फिल्म के अन्य प्रमुख कलाकार हैं। फिल्म की टीम तो अच्छी है। साथ ही ‘सिकंदर’ (Sikandar) में सलमान (Salman Khan) के संवाद और अंदाज़ को देख कुछ दर्शक तो काफी उत्साहित हैं।
‘सिकंदर’ के संवाद सुर्खियों में है
सलमान (Salman Khan) इस टीजर की शुरुआत में जो संवाद बोलते हैं, वह है-‘’दादी ने नाम सिकंदर (Sikandar) रखा था, दादा ने संजय और प्रजा ने राजा साहब।‘’ इस संवाद के अलावा –‘’इंसाफ नहीं साफ करने आया हूँ‘’ भी दर्शकों को पसंद आ रहा है तो एक और संवाद –‘’कायदे में रहो, फायदे में रहो, वरना श्मशान या कब्रिस्तान में रहो‘’ भी सुर्खियों में है।
‘सिकंदर’ से सलमान क्या बनेंगे मुकद्दर का सिकंदर
अब देखना यह है कि फिल्म ‘सिकंदर’ (Sikandar) से सलमान (Salman Khan) मुकद्दर का सिकंदर बनते हैं या नहीं। यदि ‘सिकंदर’ (Sikandar) सफल हो जाती है तो सलमान (Salman Khan) को दबंग, भाईजान और टाइगर के बाद ‘सिकंदर’ (Sikandar) का नया टाइटल मिल जाएगा। लेकिन यदि यह फिल्म भी असफल हो गयी तो लोग कहेंगे-‘चला सलमान सिकंदर बनने’। यानि अब ‘सिकंदर’ (Sikandar) करेगी सलमान (Salman Khan) के मुकद्दर का फैसला।
यह भी पढ़ें- Kanneda Web Series: विदेश आकर्षण का कड़वा सच दिखाएगी नई वेब सीरीज ‘कन्नेडा’, जानिए कब और कहां देखने को मिलेगी