सैमसंग नए Galaxy A56 और Galaxy A36 पर लाया गज़ब का ऑफर, इसे जान कर झट से खरीद लेंगे फोन

कृतार्थ सरदाना। सैमसंग (Samsung) ने हाल ही में अपनी लोकप्रिय गैलेक्सी ए सीरीज (Galaxy A Series) से 2 नए स्मार्टफोन गैलेक्सी ए36 (Galaxy A36 5G) और ए56 (Galaxy A56 5G) बाज़ार में उतारे हैं। इन दोनों स्मार्टफोन में कंपनी ने कई एआई फीचर्स भी दिये हैं। अब दोनों स्मार्टफोन की सेल भी शुरू हो चुकी है जिसमें सैमसंग कंपनी गज़ब का ऑफर लेकर आई है।
क्या है ऑफर
सैमसंग गैलेक्सी ए56 (Samsung Galaxy A56) के 3 वेरिएंट्स लॉन्च हुए हैं जिनमें 8 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 41,999 रुपये, 8 जीबी रैम 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 44,999 रुपये और 12 जीबी रैम 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 47,999 रुपये रखी गई है।
लेकिन सैमसंग (Samsung) अपने विशेष ऑफर के तहत गैलेक्सी ए56 (Galaxy A56) के 8+256 जीबी वेरिएंट को बेस वेरिएंट 8+128 जीबी वेरिएंट की कीमत में और 12+256 जीबी वेरिएंट को 8+256 जीबी वेरिएंट की कीमत में ही दे रही है। इससे यूजर्स को 44,999 रुपये वाला फोन 41,999 रुपये में और 47,999 रुपये वाला फोन 44,999 रुपये की कीमत में मिल रहा है।
इसी प्रकार गैलेक्सी ए36 (Samsung Galaxy A36) के भी 3 वेरिएंट आए हैं जिन पर यही ऑफर चल रहा है। इससे गैलेक्सी ए36 (Galaxy A36) के 8 जीबी रैम 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट (कीमत 35,999 रुपये) को यूजर्स 8 जीबी रैम 128 जीबी की 32,999 रुपये कीमत में खरीद सकते हैं। तो वहीं 38,999 रुपये की कीमत वाले 12 जीबी रैम 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को यूजर्स 35,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।
इसके अलावा बैंक और ईएमआई ऑफर भी चल रहे हैं जिससे इन दोनों फोन को और भी सस्ती कीमत में खरीदा जा सकता है।
Samsung Galaxy A56 5G के फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी ए56 (Samsung Galaxy A56) में 6.7 इंच की स्क्रीन पर फुल एचडी + Super AMOLED डिस्प्ले मिलता है। फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इस फोन में सैमसंग का Exynos 1580 प्रोसेसर लगाया गया है।
इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50 MP का मेन OIS कैमरा, 12 MP का अल्ट्रा वाइड और 5 MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है। तो वहीं 12 MP का फ्रंट कैमरा लगाया गया है। यह फोन लेटेस्ट Android 15 पर आधारित OneUI 7 पर चलता है।
गैलेक्सी ए56 (Samsung Galaxy A56) फोन में 5,000 mAh की बैटरी मिलती है जो 45 W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस स्मार्टफोन को IP67 की रेटिंग मिली है जो फोन को पानी और धूल से सुरक्षा प्रदान करती है। फोन में दोनों सिम 5जी को सपोर्ट करते हैं।
गैलेक्सी ए56 (Samsung Galaxy A56) ऑलिव (Olive), लाइट ग्रे (Lightgray) और ग्रेफ़ाइट (Graphite) जैसे 3 रंगों में ऑनलाइन और सभी रिटेल स्टोर पर उपलब्ध है।
Samsung Galaxy A36 5G के फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी ए36 (Samsung Galaxy A36) में भी 6.7 इंच की स्क्रीन पर फुल एचडी + Super AMOLED डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है। लेकिन इस फोन में Qualcomm Snapdragon 6 Gen 3 प्रोसेसर लगाया गया है।
इस फोन में भी ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50 MP का मेन OIS कैमरा, 8 MP का अल्ट्रा वाइड और 5 MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा भी 12 MP का ही मौजूद है। यह भी लेटेस्ट Android 15 पर आधारित OneUI 7 पर काम करता है।
गैलेक्सी ए36 (Samsung Galaxy A36) में भी 5,000 mAh की बैटरी लगाई गई है जो 45 W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसे भी IP67 की रेटिंग मिली है जो फोन को पानी और धूल से सुरक्षा प्रदान करती है। फोन में दोनों सिम 5जी को सपोर्ट करते हैं।
गैलेक्सी ए36 5जी (Galaxy A36 5G) ब्लैक, लैवेंडर (Lavender) और व्हाइट कलर के साथ ऑनलाइन और सभी रिटेल स्टोर पर उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें- Google Pixel 9 अब हो गया है इतना सस्ता, जानिए इस तगड़े ऑफर के बारे में