Rakhee Gulzar: राखी की बरसों बाद सिनेमा में वापसी, फिल्मों में आगे काम करने पर बोलीं यह बड़ी बात
- प्रदीप सरदाना
वरिष्ठ पत्रकार एवं फिल्म समीक्षक
हाल ही में अभिनेत्री राखी (Rakhee Gulzar) को एक अंतराल के बाद गोवा फिल्म समारोह में देखा तो अच्छा लगा। जबकि पिछले कई बरसों से वह सिनेमा से लगभग दूर थीं। यहाँ तक वह मुंबई से दूर पनवेल के अपने एक फार्म हाउस में रहकर गायें पालने के साथ कृषि कार्य और अन्य जीव जंतुओं की सेवा में जुटी थीं। लेकिन नवंबर 2024 यकायक राखी को फिर से सुर्खियों में ले आया।
30 साल बाद ‘करण अर्जुन’ फिर हुई रिलीज
इसे संयोग कहें या कुछ और एक तो राकेश रोशन (Rakesh Roshan) ने अपनी फिल्म ‘करण अर्जुन’ (Karan Arjun) को 30 साल बाद फिर से रिलीज कर दिया। इस फिल्म से राखी (Rakhee) और उनके संवाद ‘मेरे करण अर्जुन आएंगे’ (Mere Karan Arjun Aayenge) को बेहद लोकप्रियता मिली थी।
गोवा फिल्म समारोह में 2 फिल्में हुईं प्रदर्शित
दूसरा गोवा के 55 वें फिल्म समारोह (IFFI 2024) में उनकी दो फिल्में एक साथ प्रदर्शित हुईं। एक वह फिल्म ’27 डाउन’(27 Down) जो 1974 में बनी थी। लेकिन तब वह प्रदर्शित नहीं हो पायी थी। समारोह में इस फिल्म के निर्माण और इसके निर्देशक अवतार कृष्ण कौल (Krishna Kaul) के निधन के 50 बरस होने पर इसका विशेष प्रदर्शन रखा गया। अपनी इस फिल्म और अवतार कृष्ण कौल के साथ अपनी पुरानी स्मृतियों को सँजोते हुए राखी (Rakhee) काफी भावुक हो गईं।
फिल्म ’27 डाउन’ (27 Down) के अलावा समारोह में राखी (Rakhee Gulzar) की एक नयी फिल्म ‘अमार बॉस’ (Amar Boss) भी थी। राखी की अपनी इसी बांग्ला फिल्म से बरसों बाद फिल्मों में अपनी वापसी की है। यूं राखी की एक फिल्म ‘निर्बान’ 2019 में भी आई थी। लेकिन वह एक रुकी हुई पुरानी फिल्म थी। लेकिन ‘अमार बॉस’ (Amar Boss) के लिए राखी (Rakhee Gulzar) ने कई बरस बाद फिर से कैमरे का सामना किया।
फिल्म ‘जीवन मृत्यु’ से ऐसी छाप छोड़ी कि फिल्मों का अंबार लग गया
राखी (Rakhee Gulzar) फिल्म संसार की ऐसी अभिनेत्री रही हैं जिन्होंने कम उम्र में ही कई शानदार फिल्में करके अपने अभिनय का लोहा मनवा लिया था। राखी (Rakhee Gulzar) ने चाहे शुरुआत बांग्ला फिल्मों से की। लेकिन 1970 में आई अपनी पहली हिन्दी फिल्म ‘जीवन मृत्यु’ (Jeevan Mrityu) से अपने अभिनय की ऐसी छाप छोड़ी कि उनके पास फिल्मों का अंबार लग गया। शर्मीली, लाल पत्थर, आँखों आँखों में, दाग, ब्लैक मेल, तपस्या, कभी कभी, दूसरा आदमी, मुकद्दर का सिकंदर, शक्ति, राम लखन और करण अर्जुन जैसी कई अविस्मरणीय फिल्में उनके खाते में हैं।
भारतीय सिनेमा की 25 शिखर अभिनेत्रियों में से एक हैं
राखी (Rakhee Gulzar) की गिनती हम भारतीय सिनेमा की 25 शिखर अभिनेत्रियों में सुगमता से कर सकते हैं। इसलिए राखी का फिल्मों से दूर रहना खटक सा रहा था।
अच्छी पटकथा होगी तो आगे भी काम कर सकती हूँ- राखी
राखी (Rakhee Gulzar) कहती हैं- ‘’मुझे खुशी है जहां मेरी ‘करण अर्जुन’ (Karan Arjun) फिल्म फिर से रिलीज हुई है। वहाँ बरसों बाद ’27 डाउन’ (27 Down) भी समारोह में पहुँचने में सफल हुई। इधर मेरी नयी फिल्म भी आई है। मैं आगे फिल्में कर सकती हूँ। लेकिन तभी जब किसी फिल्म की पटकथा मुझे पसंद आए। मैं किसी दबाव में कोई फिल्म नहीं कर सकती।‘’
यह भी पढ़ें- 89 साल के हुए धर्मेन्द्र, पिछले 6 दशक से हर दिल अजीज बने हुए हैं, तीनों किस्म की फिल्मों में बेहद सफल रहे