पीएम मोदी ने रूस के पहले उप प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव से की मुलाकात, बोली यह बड़ी बात

रूसी संघ के प्रथम उप प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने व्यापार और आर्थिक संबंधों, ऊर्जा, परिवहन-संपर्क सहित अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

पीएम मोदी ने भारत-रूस विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए अपनी हाल की यात्राओं और राष्ट्रपति पुतिन के साथ हुई बैठकों के दौरान लिए गए निर्णयों के कार्यान्वयन के लिए दोनों पक्षों की टीमों द्वारा किए जा रहे निरंतर और संयुक्त प्रयासों का स्वागत किया।

प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति पुतिन को अपनी हार्दिक बधाई दी और कहा कि वह उनके साथ विचारों के निरंतर आदान-प्रदान की आशा करते हैं।

यह भी पढ़ें- Israel-Hezbollah War: इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच युद्ध रुकवाने में रूस आ सकता आगे, मध्यस्थता का जिम्मा उठायेंगे पुतिन

Related Articles

Back to top button