Pahalgam Attack: अमित शाह पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों से मिले, बोले आतंकियों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा बुधवार को पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह श्रद्धांजलि देने के लिए श्रीनगर पुलिस नियंत्रण कक्ष पहुंचे।

गृह मंत्री हमले में पीड़ितों मिलने 

बताना चाहेंगे मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों के शव बुधवार सुबह श्रीनगर के पुलिस नियंत्रण कक्ष में लाए गए। मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के बाद गृह मंत्री हमले में घायल हुए लोगों से मिलने के लिए जीएमसी अनंतनाग गए।

आतंकियों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा

इसके साथ ही अमित शाह आतंकी हमले में अपने परिवार जनों को खोने वाले पर लोगों से भी मिले। इन लोगों से मिलने के बाद गृह मंत्री ने एक्स पर कहा “पहलगाम के आतंकी हमले में अपनों को खोने का दर्द हर भारतीय को है। इस दुःख को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। मैं अपने इन सभी परिवारों और पूरे देश को विश्वास दिलाता हूँ कि बेगुनाह मासूम लोगों को मारने वाले इन आतंकियों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा।”

हमले वाली जगह का हवाई सर्वेक्षण करने की भी संभावना

साथ ही उनके पहलगाम के बैसरन में हमले वाली जगह का हवाई सर्वेक्षण करने की भी संभावना है। पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा मारे गए पर्यटकों के शव बुधवार को श्रीनगर लाए गए, क्योंकि अधिकारी उनके मूल स्थानों पर लौटने की व्यवस्था कर रहे हैं।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बुधवार को श्रीनगर से चार अतिरिक्त उड़ानों की व्यवस्था की है, जिनमें से दो मुंबई और दिल्ली के लिए हैं। इस बीच नागरिक उड्डयन मंत्रालय यह सुनिश्चित कर रहा है कि भीड़ के कारण हवाई किराया आसमान न छू जाए, क्योंकि श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग बुधवार को चौथे दिन भी बंद रहा।

एनआईए की एक टीम बुधवार को श्रीनगर पहुंची

वहीं एनआईए की एक टीम बुधवार को श्रीनगर पहुंची। यह टीम निहत्थे नागरिकों पर कायराना हमला करने वाले आतंकवादियों के बारे में सबूत जुटाने के लिए पहलगाम जा रही है।

पहलगाम में व्यापक तलाशी अभियान शुरू 

आतंकवादियों की तलाश के लिए आतंकी हमले के तुरंत बाद पहलगाम में व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया गया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि आतंकी हमले ने भारतीय धरती से आतंकवादियों को पूरी तरह से खत्म करने के राष्ट्र के संकल्प को दोगुना कर दिया है।

घाटी में सामान्य जनजीवन प्रभावित

व्यापारियों, उद्योगपतियों, राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक संगठनों द्वारा आहूत पूर्ण बंद ने आज घाटी में सामान्य जनजीवन को प्रभावित किया। सार्वजनिक परिवहन, वाणिज्यिक प्रतिष्ठान और शैक्षणिक संस्थान बंद रहे, क्योंकि सड़कों और राजमार्गों पर वाहनों की आवाजाही बहुत कम देखी गई।

यह भी पढ़ें- Pahalgam Attack: सऊदी अरब से लौटे पीएम मोदी, हवाई अड्डे पर ही उच्च स्तरीय बैठक कर पाकिस्तान की कमर तोड़ने का बनाया प्लान

Related Articles

Back to top button