Oppo F29 5G: ओप्पो के मजबूत वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन की पहली सेल हुई शुरू, ऑफर भी मिल रहा है जबरदस्त

कृतार्थ सरदाना। चीनी कंपनी ओप्पो ने हाल ही में भारत में अपने 2 नए स्मार्टफोन ओप्पो एफ29 5जी (Oppo F29 5G) और ओप्पो एफ29 प्रो 5जी (Oppo F29 Pro 5G) लॉन्च किए हैं। अब गुरुवार 27 मार्च से Oppo F29 5G की सेल शुरू हो चुकी है। अच्छी बात यह भी है कि कंपनी पहली सेल में ही फोन पर कई बढ़िया ऑफर भी दे रही है। इससे ग्राहकों के पास ओप्पो के लेटेस्ट फोन को सस्ती कीमत में खरीदने का शानदार अवसर है।
बता दें कि ओप्पो के इन दोनों फोन को मिलिटरी ग्रेड स्टेंडर्ड के नियमों के तहत भारत में ही बनाया है। यह दोनों फोन बेहद मजबूत स्मार्टफोन है जो मिलिटरी ग्रेड के 14 से अधिक मापदंडों पर खरे उतरे हैं। इससे यह फोन गिरने पर भी टूटते नहीं है।
Oppo F29 5G की कीमत, ऑफर और उपलब्धता
Oppo F29 के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये है।
पहली सेल में कंपनी इस फोन को एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीने पर 10 प्रतिशत तक का इंस्टेंट कैशबैक दे रही है।
इसके साथ ही कंपनी फोन पर 2,500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है। इसके अलावा फोन पर नो कोस्ट ईएमआई का भी ऑफर मिल रहा है।
ओप्पो एफ29 (Oppo F29) भारत में ओप्पो ई स्टोर, एमेज़ोन (Amazon), फ्लिपकार्ट (FlipKart) के साथ देश भर के प्रमुख रिटेल स्टोर पर भी उपलब्ध हो गया है।
स्मार्टफोन वॉटरप्रूफ है
आमतौर पर सभी फोन को पानी, धूल- मिट्टी आदि से सुरक्षा प्रदान करने के लिए आईपी66 (IP66) या आईपी67 (IP67) या आईपी68 (IP68) की रेटिंग दी जाती है लेकिन ओप्पो एफ29 सीरीज (Oppo F29 Series) के दोनों स्मार्टफोन को आईपी66, आईपी68 के साथ आईपी69 (IP69) समेत तीनों रेटिंग दी गयी है।
बता दें कि आईपी69 (IP69) रेटिंग किसी फोन पर तेज़ प्रेशर से पानी पड़ने से सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रमाणित करती है। इस कारण Oppo F29 और Oppo F29 Pro पर तेज़ प्रेशर से भी पानी पड़ता है तो फोन को कोई नुकसान नहीं होगा।
ओप्पो (Oppo) ने इन दोनों फोन में अंडरवॉटर फोटोग्राफी का भी सपोर्ट दिया है। इससे पानी के अंदर यूजर्स फोटो, वीडियो-रील आदि भी बना सकेंगे। इन्हीं सब कारणों से कंपनी अपने Oppo F29 और Oppo F29 Pro को ‘ड्यूरेबल चैंपियन’ के नाम से प्रचार कर रही है।
हंटर टेक्नोलॉजी से फोन में नेटवर्क भी मिलेगा तगड़ा
इसके साथ ही ओप्पो ने अपनी एफ सीरीज के Oppo F29 और Oppo F29 Pro को Hunter Antenna Architecture टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च किया है। इस तकनीक से फोन के सिग्नल में 300 प्रतिशत तक का इजाफा हो जाएगा। कंपनी ने फोन में 200 मिलीमीटर का अब तक का सबसे लंबा एंटीना लगाया है जो फोन के 84.5 प्रतिशत तक के बार्डर को कवर करता है। यह फोन 4X4 MIMO टेक्नोलॉजी के तहत B40, B3 और B39 फ्रिक्वेन्सी बैंड को सपोर्ट करेगा जिससे यूजर्स को बेहतर डाउनलोड स्पीड मिलेगी।
इस फीचर के जरिये यूजर्स को ओप्पो एफ 29 सीरीज (Oppo F29 Series) के फोन में कॉलिंग या डेटा इस्तेमाल के दौरान मजबूत सिग्नल मिलेंगे। कंपनी का दावा है कि फोन को हॉरिजॉन्टल या वर्टिकल रूप से किसी भी तरह पकड़ने पर सिग्नल में कोई कमी नहीं आएगी।
Oppo F29 5G के फीचर्स
1 डिज़ाइन- ओप्पो (Oppo) ने फोन की 360° Armour बॉडी बनाई है जो फोन को काफी मजबूती प्रदान करती है। इस फोन का वजन 185 ग्राम और मोटाई 7.7 एमएम है। यह फोन सॉलिड पर्पल (Solid Purple) और ग्लेसियर ब्लू (Glacier Blue) जैसे 2 रंगों में पेश हुआ है।
2 डिस्प्ले- इस फोन में 6.7 इंच की स्क्रीन पर फुल एचडी प्लस डिस्प्ले 120 HZ के रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगा। इस फोन में 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगी।
3 प्रोसेसर– फोन में Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर लगाया गया है।
4 रैम और मेमोरी- Oppo F29 के 8 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम 256 जीबी स्टोरेज वाले 2 वेरिएंट लॉन्च हुए हैं।
5 कैमरा– ओप्पो (Oppo) के इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50 MP का मेन वाइड कैमरा और 2 MP का दूसरा मोनोक्रोम कैमरा लगाया गया है। फोन में 16 MP का फ्रंट कैमरा लगाया गया है। इस फोन में अंडरवॉटर फोटोग्राफी का भी सपोर्ट दिया गया है।
6 बैटरी- इस फोन में 6500mAh की बैटरी लगाई गयी है। इसके लिए 45W का फास्ट चार्जर भी साथ में मिल रहा है। इसके साथ ही फोन में रिवर्स चार्जिंग का फीचर भी मौजूद है।
7 ओएस- यह फोन Android 15 पर आधारित ColorOS 15.0 पर काम करेगा। कंपनी फोन पर 2 वर्ष का ओएस और 3 वर्ष का सिक्योरिटी अपडेट देगी।
यह भी पढ़ें- अब पानी में भी बना सकेंगे रील, Oppo ने हिलाया बाज़ार, लॉन्च किए 2 नए तगड़े वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन F29 और F29 Pro