OnePlus Nord CE4 Lite 5G Review: बैटरी और कैमरा ही नहीं वनप्लस के इस स्मार्टफोन की कीमत भी है चंगी

कृतार्थ सरदाना। वनप्लस (OnePlus) ने कुछ दिन पहले भारत में वनप्लस नॉर्ड सीई4 लाइट 5जी (OnePlus Nord CE4 Lite 5G) लॉन्च किया था। यह फोन वनप्लस नॉर्ड सीई4 (OnePlus Nord CE4) का लाइट वर्जन है इसलिए इसका नाम नॉर्ड सीई4 लाइट 5जी (OnePlus Nord CE4 Lite 5G) रखा गया है।

बता दें कि यह वनप्लस (OnePlus) ब्रांड का सबसे कम कीमत वाला स्मार्टफोन है। कंपनी ने मुझे ये फोन रिव्यू के लिए भेजा। मैंने इस फोन को महीने भर प्राइमरी फोन की तरह इस्तेमाल कर जानने का प्रयास किया कि ये कैसा स्मार्टफोन है। चलिये जानते हैं ये फोन आपके काम का है या नहीं।

डिब्बे में क्या है

वनप्लस नॉर्ड सीई4 लाइट 5जी (OnePlus Nord CE4 Lite 5G) के डिब्बे में 80 W (वाट) का चार्जर (एडाप्टर और डेटा केबल), स्क्रीन टेंपर (फोन पर लगा लगाया), सिलिकॉन बैक कवर, सिम टूल, वनप्लस रेड केबल क्लब कार्ड, नॉर्ड और वनप्लस स्टिकर्स, सेफ़्टी और क्विक गाइड और एक कार्ड मिलता है। हमेशा की तरह इस बार भी वनप्लस (OnePlus) ने अपने फोन के डिब्बे में सब कुछ दिया है।

कैसा है डिजाइन

वनप्लस नॉर्ड सीई 4 लाइट 5जी (OnePlus Nord CE4 Lite 5G) सुपर सिल्वर, मेगा ब्लू और अल्ट्रा ऑरेंज जैसे 3 रंगों में पेश हुआ है। कंपनी ने मुझे अल्ट्रा ऑरेंज (Ultra Orange) कलर भेजा है। इस कलर में फोन काफी चमक रहा है। हालांकि फोन के बैक पैनल और फ्रेम में प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है। लेकिन बैक पैनल पर टेम्पर्ड ग्लास शीट लगाई गयी है। इससे फोन को हाथ में पकड़ने पर प्लास्टिक लगे होने का महसूस नहीं होता। इसी तरह फ्रेम भी देखने में मेटेलिक लगते हैं। फोन की मोटाई 8.1 एमएम और वजन 191 ग्राम है।

फोन की लेफ्ट साइड पर सिम ट्रे मौजूद है। राइट साइड पर वॉल्यूम रॉकर्स और पावर/ गूगल असिस्टेंट बटन। बॉटम यानि नीचे की साइड पर इस फोन में 3.5 एमएम जैक भी दिया गया है जिसके आगे माइक, टाइप सी जैक और स्पीकर ग्रिल्स मौजूद हैं। फोन की टॉप साइड पर दूसरा माइक्रो स्पीकर लगाया गया है।

फोन की बैक साइड पर कैमरा बार राउंड रक्टैंगल शेप में दी गयी है जिसके अंदर हमें डुअल कैमरा सेटअप के साथ डुअल फ्लैश भी मिलती है। ये दोनों फ्लैश साथ साथ लगाई गयी है जिससे देखने में ये 2 आँखें जैसी लगती हैं।

अच्छी बात यह है कि कैमरा बार फोन से बाहर नहीं निकल रही सिर्फ लेंस ही आगे निकले हुए हैं। इसके अलावा फोन की बैक साइड पर हमेशा की तरह इस बार भी पैनल के बीचों बीच वनप्लस का लोगो बना हुआ है। रेंज के अनुसार फोन के बेज़ेल भी अच्छे हैं।

मुझे वनप्लस नॉर्ड सीई 4 लाइट 5जी (OnePlus Nord CE4 Lite 5G) फोन का डिज़ाइन काफी अच्छा लगा। फोन वजन में हल्का भी है जिससे आप इसे लंबे समय तक हाथ में पकड़ शूटिंग या गेमिंग आसानी से कर सकते हैं।

डिस्प्ले शानदार है या नहीं

वनप्लस नॉर्ड सीई 4 लाइट 5जी (OnePlus Nord CE4 Lite 5G) में 6.67 इंच की स्क्रीन पर 1080 × 2400 पिक्सल पर फुल एचडी में AMOLED डिस्प्ले मिलता है। कंपनी ने स्क्रीन के निर्माण में वनप्लस 11 (OnePlus 11) वाला मेटेरियल ही इस्तेमाल किया है। इस फोन में 120 Hz का रिफ्रेश रेट और 2100 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा नॉर्ड सीई 4 (OnePlus Nord CE4) के बाद नॉर्ड सीई 4 लाइट (OnePlus Nord CE4 Lite) में भी एक्वा टच फीचर दिया है जिससे फोन को गीले हाथों से या स्क्रीन गीली होने पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

मैंने इस फोन पर यूट्यूब चलाकर ‘प्रदीप सरदाना शो’ (Pradeep Sardana Show), ‘पुनर्वास टीवी’ (Punarvas Tv), ‘नरेन्द्र मोदी चैनल’ (Narendra Modi Channel) तो देखा ही। इसके साथ ही डिस्प्ले को और अच्छे से जानने के लिए यूट्यूब पर सिंघम अगेन (Singham Again) और भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) फिल्म का ट्रेलर भी देखा। फोन में फिल्म के सभी दृश्यों काफी अच्छे से दिखें। इस बार AMOLED डिस्प्ले होने के कारण फोन का डिस्प्ले पिछले नॉर्ड सीई 3 लाइट (OnePlus Nord CE3 Lite) के मुकाबले काफी अच्छा हो गया है।

परफ़ोर्मेंस कैसी है

वनप्लस नॉर्ड सीई4 लाइट 5जी (OnePlus Nord CE4 Lite 5G) में कंपनी ने पिछले नॉर्ड सीई3 (Nord CE3) वाला क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 5जी (Qualcomm Snapdragon 695 5G) प्रोसेसर ही फिर से लगाया है। यह प्रोसेसर अच्छा है। ज्यादातर कंपनियां अपने 15–20 हज़ार की रेंज के फोन में यही प्रोसेसर का इस्तेमाल कर रही है। लेकिन अच्छा होता अगर वनप्लस (OnePlus) इससे कुछ आगे बढ़कर कोई दूसरा प्रोसेसर फोन में देती।

मैंने इस फोन में BGMI, NFS, रियल रेसिंग 3 के साथ टी20 क्रिकेट जैसी गेम खेलकर देखी। फोन में 120 Hz का रिफ्रेश रेट होने के कारण सभी गेम को खेलने में मजा आया। कहने का मतलब यह है कि इस फोन में आपको गेम खेलने में कोई परेशानी नहीं होगी।

वनप्लस (OnePlus) के इस फोन में 8 जीबी की LPDDR4X रैम लगाई गई है। फोन के 8 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज वाले 2 वेरिएंट आते हैं। मेरे पास 256 जीबी वाला वेरिएंट आया है। यूजर्स चाहें तो फोन में 8 जीबी की वर्चुअल रैम का प्रयोग कर कुल 16 जीबी रैम के साथ फोन चला सकते हैं। फोन में 2 टीबी तक की एक्सपेंडेबल स्टोरेज का भी एक अच्छा फीचर मौजूद है।

मैंने इस फोन में एक साथ बहुत सारी ऐप्स खोलकर सबवे सरफर (Subway Surfers) जैसी गेम भी खेली। लेकिन फोन हैंग नहीं हुआ और गेम में मैं काफी देर तक दौड़ता रहा। अच्छी बात यह भी लगी कि इस फोन में मुझे हीटींग की समस्या का सामना नहीं करना पड़ा।

फोन में डुअल बैंड का फीचर भी मौजूद है जो फोन को इंटरनेट की तेज गति प्रदान करता है। इसके साथ ही फोन में अल्ट्रा वॉल्यूम मोड दिया गया है जिससे फोन में 300 प्रतिशत की फुल वॉल्यूम में संगीत सपीकर से बजता है।

इस फोन को वनप्लस ने एंड्रॉयड 14 (Android 14) पर आधारित अपने OxygenOS 14.0 के साथ बाज़ार में उतारा है। हालांकि अब एंड्रॉयड 15 (Android 15) भी आ गया है और वनप्लस ने OxygenOS 15.0 का अपडेट भी जारी कर दिया है। कंपनी 2 वर्षों तक एंड्रॉयड के सॉफ्टवेयर अपडेट और 3 वर्षों तक सिक्योरिटी अपडेट देगी।

कैमरे से कैसे फोटो आएंगे

नॉर्ड सीई 3 लाइट के समान वनप्लस नॉर्ड सीई 4 लाइट 5जी (OnePlus Nord CE4 Lite 5G) में भी डुअल रियर कैमरा सेटअप लगाया गया है। पिछली बार 100 MP का मेन कैमरा दिया गया था लेकिन इस बार 50 MP का Sony LYTIA 600 मेन बैक कैमरा OIS के साथ लगाया गया है। यही कैमरा वनप्लस नॉर्ड सीई 4 5जी (OnePlus Nord CE4 5G) में भी लगाया गया था। यह कैमरा काफी अच्छा है।

मुझे नॉर्ड सीई 4 लाइट (OnePlus Nord CE4 Lite 5G) में भी इस कैमरे से काफी अच्छे नतीजे मिले थे। फोन में 2 MP का दूसरा डेप्थ कैमरा लगाया गया है। वनप्लस नॉर्ड सीरीज (OnePlus Nord Series) में डुअल कैमरा सेटअप ही देता है। लेकिन खास बात यह है कि इस फोन में डुअल फ्लैश लाइट मिलती है जिससे अंधेरे में मुझे फोटो के बेहतर नतीजे मिले।

इसमें 2x सेंसर ज़ूम लेंस के कारण कुछ फोटो को बिना ज़ूम किए भी अच्छे नतीजे मिले। इसके अलावा फोन में 16 MP का फ्रंट कैमरा लगाया गया है।

मैंने इस फोन के कैमरे से कई फोटो खींचें। इनमें से कुछ फोटो मैं बिना किसी फ़िल्टर के आपके साथ साझा कर रहा हूँ जिससे आप मेरी बात अच्छे से समझ सकें।

With Night Vision Mode

मुझे इस फोन का कैमरा काफी अच्छा लगा। दिन के उजाले में तो अच्छे नतीजे मिले ही लेकिन रात को नाइट मोड में भी अच्छी फोटो आईं। सभी तस्वीरों में अच्छी गहराई मिली। फ्रंट कैमरा से भी आपकी इंस्टा फोटो में अच्छे खासे लाइक आ जाएंगे।

बैटरी दमदार है या नहीं

कंपनी ने पिछले नॉर्ड सीई 3 लाइट में 5000 mah की बैटरी और 67 W का चार्जर दिया था। जबकि नए नॉर्ड सीई 4 लाइट (OnePlus Nord CE4 Lite 5G) में 5,500 mah की बैटरी और 80 W का SUPERVOOC फास्ट वायर चार्जिंग का फीचर दिया गया है। कंपनी का दावा है कि फोन को फुल चार्ज होने में 52 मिनट लगेंगे, हालांकि रिव्यू के दौरान मुझे इसे फुल चार्ज करने में 75 मिनट यानि सवा घंटा लगा।

बैटरी बैकअप की बात करें तो मैंने दिन में 30 मिनट गेम खेलने और एक घंटे वीडियो देखने के साथ दिन भर बहुत सारी ऐप्स का इस्तेमाल किया। लेकिन दिन के खत्म होने के बावजूद भी फोन बंद नहीं हुआ।

कंपनी ने नॉर्ड सीई 4 लाइट (OnePlus Nord CE4 Lite 5G) में रिवर्स चार्जिंग का फीचर भी दिया है। इससे मैंने ईयरबड्स जैसे गैजेट्स को चार्ज कर लिया।

 

कंपनी ने फोन में 2 टीबी तक की एक्सटर्नल स्टोरेज का विकल्प भी दिया है। हालांकि फोन की सिम ट्रे में या तो आप 2 सिम लग सकते हैं या एक सिम और मेमोरी कार्ड। ऐसे में आपको अगर मेमोरी कार्ड लगाने के बाद 2 सिम फोन में चलाने हैं तो आपको ई सिम का प्रयोग करना होगा।

इस फोन में AI Smart Cutout का एक और अच्छा फीचर मिलता है। इस फीचर से किसी भी फोटो का कट आउट झट से बनाया जा सकता है। इसके लिए आपको किसी भी फोटो पर लॉन्ग प्रेस करना है। इसके बाद फोटो का कट आउट तुरंत तैयार हो जाता है। वही पर आपके पास उस कट आउट को सेव करने का विकल्प भी मौजूद होता है। हालांकि ये फीचर ऐपल ने आईफोन 14 (iPhone 14) में पहले ही दे दिया था। लेकिन अब वनप्लस भी अपने मिड रेंज स्मार्टफोन में दे रही है।

मेरा फैसला

वनप्लस नॉर्ड सीई 4 लाइट 5जी (OnePlus Nord CE4 Lite 5G) में बहुत सारे अच्छे और आकर्षित फीचर्स दिए गए हैं। इस फोन में तेज़ स्नैपड्रैगन 695 5जी  प्रोसेसर, बढ़िया 50 MP Sony LYTIA 600 कैमरा, शानदार एमोलेड डिस्प्ले, आकर्षित डिजाइन, अच्छी रैम और स्टोरेज में एक्सटर्नल स्टोरेज का विकल्प भी दिया गया है।

इतना ही नहीं फोन में 5500 mah वाली बड़ी बैटरी के साथ 80 W की सुपर फास्ट चार्जिंग भी मिलती है। यह फीचर फोन के सभी यूजर्स को बेहद पसंद आएगा।

इसके अलावा फोन में 3.5 एमएम जैक भी मौजूद है हालांकि इसके उपलब्ध होने के बावजूद भी इस फोन में एफएम रेडियो नहीं सुना जा सकता। अच्छा होता यदि वनप्लस भारतीय बाज़ार में भी एफएम रेडियो को सुनने की सुविधा देता। फोन में कुछ प्री इंस्टॉल ऐप्स मिलती हैं जो मेरे काम की नहीं थी, इसलिए मुझे पसंद नहीं आई।

वनप्लस नॉर्ड सीई 4 लाइट 5जी (OnePlus Nord CE4 Lite 5G) के 8 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रूपये और 8 जीबी रैम, 256 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 22,999 रूपये है।

वहीं इस फोन से कुछ समय पहले लॉन्च हुए वनप्लस नॉर्ड सीई 4 5जी (OnePlus Nord CE4 5G) के 8 GB रैम 128 GB स्टोरेज की कीमत 24,999 रुपये और 8 GB रैम 256 GB स्टोरेज की कीमत 26,999 रुपये हैं।

अब दिवाली सेल के दौरान कंपनी वनप्लस नॉर्ड सीई 4 लाइट 5जी (OnePlus Nord CE4 Lite 5G) को अपनी भारतीय आधिकारिक साइट पर काफी आकर्षित कीमतों में बेच रही है। सभी ऑफर के साथ 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को 16,999 रूपये में और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 19,999 रूपये की कीमत में उपलब्ध करा दिया है। इसके अलावा एमेजॉन, फ्लिपकार्ट, क्रोमा और रिलायंस डिजिटल पर भी यह फोन कई ऑफर के साथ उपलब्ध है।

ऐसे में अगर आप कम बजट में एक जबरदस्त फीचर्स वाला स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं तो आपकी तलाश यहां खत्म होती है। वनप्लस नॉर्ड सीई 4 लाइट 5जी (OnePlus Nord CE4 Lite 5G) स्मार्टफोन सभी सेगमेंट में आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा। कंपनी ने इसकी कीमत पहले भी ठीक रखी थी लेकिन दिवाली ऑफर को देख कर पीएम मोदी (PM Modi) का विचार याद आ रहा है ‘यही समय है सही समय है’ इसे खरीदने का।

Related Articles

Back to top button