Jeet Adani Wedding: गौतम अडानी ने बेटे की शादी पर किया बड़ा ऐलान, देंगे 10000 करोड़ रुपये का महा दान

Jeet Adani Wedding: उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) के सुपुत्र जीत अडानी (Jeet Adani) की शादी शुक्रवार 7 फरवरी को दीवा शाह (Diva Shah) के साथ सम्पन्न हुई। गुजरात के अहमदाबाद में हुए शादी समारोह के बाद गौतम अडानी (Gautam Adani) ने 10,000 करोड़ रुपये के महा दान का भी ऐलान किया।

महाकुंभ में बेटे की शादी का किया ऐलान

गौरतलब है पिछले महीने जनवरी में महाकुंभ मेले में गौतम अडानी (Gautam Adani) भी पहुंचे थे। अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने कहा था कि उनके बेटे की शादी सरल और पारंपरिक तरीके से होगी। अपने वचन पर कायम रहते हुए गौतम अडानी (Gautam Adani) ने अपने बेटे जीत अडानी (Jeet Adani) की शादी सादगी भरी ही रखी। इससे उन सभी अफवाहें और अटकलें भी खत्म हुई जो जीत अडानी (Jeet Adani) की भव्य शादी को लेकर उठ रही थीं।

शादी के बाद किया ये बड़ा ऐलान

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक गौतम अडानी (Gautam Adani) की ओर से 10,000 करोड़ रुपये के दान को विभिन्न सामाजिक कार्यों में लगाया जाएगा। उनके करीबी सूत्रों ने कहा कि गौतम अडानी (Gautam Adani) के इस बड़े दान का कारण उनके सामाजिक दर्शन ‘सेवा साधना है, सेवा प्रार्थना है और सेवा ही परमात्मा है’ से आकार लेती है।

 

अडानी (Gautam Adani) के दान का बड़ा हिस्सा स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और कौशल विकास में बड़े पैमाने पर बुनियादी ढांचे के इस्तेमाल के लिए की जाएगी। इस राशि का उपयोग समाज के सभी वर्गों को किफायती विश्व स्तरीय अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों, किफायती शीर्ष स्तरीय K-12 स्कूलों के निर्माण में किया जाएगा। इतना ही नहीं इस राशि से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर और कौशल विकास के कार्यक्रमों पर भी जोर दिया जाएगा।

 

बहू को “बेटी दिवा” कहकर किया संबोधित

अपने छोटे बेटे की शादी के अवसर पर गौतम अडानी (Gautam Adani) ने एक्स पर पोस्ट किया। दिलचस्प बात यह भी है कि अपनी पोस्ट में गौतम अडानी (Gautam Adani) ने अपनी बहू को “बेटी दिवा” कहकर संबोधित किया।

गौतम अडानी (Gautam Adani) ने लिखा “परमपिता परमेश्वर के आशीर्वाद से जीत और दिवा आज विवाह के पवित्र बंधन में बंध गए। यह विवाह आज अहमदाबाद में प्रियजनों के बीच पारंपरिक रीति रिवाजों और शुभ मंगल भाव के साथ संपन्न हुआ। यह एक छोटा और अत्यंत निजी समारोह था, इसलिए हम चाह कर भी सभी शुभचिंतकों को आमंत्रित नहीं कर सके, जिसके लिए मैं क्षमाप्रार्थी हूँ। मैं आप सभी से बेटी दिवा और जीत के लिए स्नेह और आशीष का हृदय से आकांक्षी हूँ।”

https://twitter.com/gautam_adani/status/1887862446443917381

नेता-अभिनेता नहीं सिर्फ करीबी रिश्तेदार-दोस्त शामिल हुए

अहमदाबाद के शांतिग्राम टाउनशिप के बेल्वेडियर क्लब में जीत अडानी (Jeet Adani) ने हीरा व्यापारी जैमिन शाह की बेटी दिवा (Diva Shah) से शादी की। पारिवारिक अंदरूनी सूत्रों के अनुसार, शादी एक साधारण समारोह थी, जिसमें सामान्य धार्मिक अनुष्ठानों के बाद पारंपरिक गुजराती समारोह हुआ, जिसमें केवल करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल हुए। राजनेता, कारोबारी नेता, राजनयिक, नौकरशाह, फिल्म स्टार, मनोरंजनकर्ता और अन्य हस्तियां इस कार्यक्रम में शामिल नहीं थे।

अडानी एयरपोर्ट्स में निदेशक हैं जीत अडानी

जीत अडानी (Jeet Adani) वर्तमान में अडानी एयरपोर्ट्स में निदेशक के रूप में कार्यरत हैं, जो छह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों का प्रबंधन करते हैं और नवी मुंबई में सातवें हवाई अड्डे के निर्माण की देखरेख करते हैं। जीत यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड एप्लाइड साइंसेज के पूर्व छात्र हैं।

‘मंगल सेवा’ कार्यक्रम का किया ऐलान

बता दें कि शादी से ठीक दो दिन पहले गौतम अडानी (Gautam Adani) ने विकलांग नवविवाहित महिलाओं की सहायता के लिए ‘मंगल सेवा’ कार्यक्रम की घोषणा की। शुरुआत में हर साल 500 ऐसी महिलाओं को 10-10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। जीत अदानी (Jeet Adani) ने इस पहल को शुरू करने के लिए 21 नवविवाहित दिव्यांग महिलाओं और उनके पतियों से मुलाकात की।

अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) ने जीत (Jeet Adani) और दिवा (Diva Shah) के अपने सफ़र के पहले अध्याय की शुरुआत एक नेक संकल्प के साथ करने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए एक्स पर लिखा

https://twitter.com/gautam_adani/status/1887088216131375172

महाकुंभ पहुँच माँ गंगा का लिया आशीर्वाद

पिछले महीने 21 जनवरी को अडानी परिवार महाकुंभ पहुंचा था। प्रयागराज में जब पत्रकारों ने गौतम अडानी (Gautam Adani) से पूछा कि क्या उनके बेटे की शादी “सेलिब्रिटीज़ का महाकुंभ” होगी, जैसा कि व्यापक रूप से अनुमान लगाया जा रहा था, तो गौतम अडानी (Gautam Adani) ने कहा था “बिल्कुल नहीं। हम आम लोगों की तरह हैं। जीत यहाँ माँ गंगा का आशीर्वाद लेने आए थे। उनकी शादी एक साधारण और पारंपरिक तरीके से होगी।”

यह भी पढ़ें- Pradeep Sardana: वरिष्ठ पत्रकार और कवि प्रदीप सरदाना ‘आकाशवाणी सम्मान’ से सम्मानित, गणतन्त्र दिवस कवि सम्मेलन में ‘आकाशवाणी’ से करेंगे काव्य पाठ

Related Articles

Back to top button