Moto G35 5G: मोटोरोला ने किया कमाल, 9999 रुपये की कीमत में लॉन्च हुए फोन की पहली सेल हुई शुरू, मिल रहे हैं 5000 रुपये के ऑफर
कृतार्थ सरदाना। मोटोरोला (Motorola) ने इस वर्ष जनवरी में भारत में मोटो जी34 5जी (Moto G34 5G) स्मार्टफोन लॉन्च किया था। अब वर्ष खत्म होने से पहले ही कंपनी ने इस फोन का अगला वर्जन मोटो जी35 5जी (Moto G35 5G) को हाल ही में लॉन्च किया है।
खास बात यह है कि मोटो जी35 5जी (Moto G35 5G) 13,000 रूपये के सेगमेंट के अंदर आने वाला सबसे तेज़ 5जी स्मार्टफोन है। अब मंगलवार 10 दिसंबर से फोन की पहली सेल भी शुरू हो चुकी है।
कीमत, ऑफर और उपलब्धता
मोटो जी35 5जी (Moto G35 5G) की कीमत 9,999 रुपये रखी गई है। यह फोन मोटोरोला (Motorola) की आधिकारिक साइट के साथ फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर भी उपलब्ध है।
पहली सेल में फोन पर कुछ आकर्षित ऑफर भी मिल रहे हैं। इनमें फोन को खरीदने पर कंपनी ग्राहकों को कुल 5000 रुपये का लाभ दे रही है। इसमें रिलायंस जियो (Reliance Jio) की तरफ से 2000 रुपये का कैशबैक मिल रहा है जिसे आप सिर्फ 449 रुपये के प्रीपेड प्लान के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके साथ ही AJIO के 500 रुपये के 2 कूपन मिल रहे हैं जिसे आप 2,999 रुपये की शॉपिंग पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा नेटमेड्स (Netmeds) के 500 रुपये के कूपन और 1500 रुपये का एयर फ्लाइट कूपन भी मिल रहा है।
चीनी कंपनी लेनोवो (Lenovo) ग्रुप की कंपनी मोटोरोला (Motorola) एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है जिससे फोन आपको काफी सस्ती कीमत पर मिल सकता है।
Moto G35 5G के फीचर्स
डिजाइन – मोटो जी35 (Moto G35 5G) की बैक साइड पर वीगन लेदर फिनिश डिजाइन दिया गया है। फोन की मोटाई 7.9 एमएम और वजन 185 ग्राम है। यह फोन हरे (Leaf Green), लाल (Guava Red), और काले (Midnight Black) जैसे 3 रंगों में पेश हुआ है।
डिस्प्ले– इस फोन में 6.72 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है। कंपनी ने बेहतर डिस्प्ले के लिए इस फोन में विजन बूस्टर टेक्नोलॉजी का फीचर दिया है। इस फोन में 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। फोन की स्क्रीन कॉर्निंग गोरिला ग्लास 3 (Corning Gorilla Glass 3) से लेस है। इसके अलावा फोन में स्मार्ट वाटर टच टेक्नोलॉजी (Smart Water Touch Technology) फीचर भी दिया है जिससे गीले हाथों से भी फोन को इस्तेमाल किया जा सकता है।
प्रोसेसर– मोटोरोला (Motorola) ने इस फोन में UNISOC T760 प्रोसेसर लगाया है जो इस सेगमेंट का सबसे तगड़ा प्रोसेसर है।
रैम और मेमोरी- यह फोन 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के सिंगल वेरिएंट में लॉन्च हुआ है। फोन में एक्सपेंडेबल रैम और एक्सटर्नल स्टोरेज का विकल्प भी मौजूद है।
कैमरा – इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 50 MP का मेन क्वॉड पिक्सल बैक कैमरा और 8 MP का दूसरा अल्ट्रा वाइड कैमरा फ्लैश के साथ लगाया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
बैटरी – मोटो जी35 (Moto G35 5G) में 5000 mah की बैटरी लगाई गई है। कंपनी साथ में 20W का टर्बो चार्जर भी दे रही है।
सॉफ्टवेयर– यह फोन एंड्रॉयड 14 (Android 14) के साथ पेश हुआ है लेकिन कंपनी एंड्रॉयड 15 (Android 15) का अपग्रेड देने की गारंटी दे रही है। इसके साथ ही कंपनी 3 साल तक का सिक्युरिटी अपडेट भी देगी।
अन्य फीचर्स– यह फोन डुअल सिम है। मोटो जी35 (Moto G35 5G) में डॉल्बी एटमॉस (Dolby Atmos) से लेस डुअल स्पीकर्स लगाए गए हैं। इस फोन को आईपी 52 की रेटिंग भी दी गई है जो फोन को पानी की बूंदों और धूल से सुरक्षा प्रदान करने का काम करता है।
यह भी पढ़ें- OnePlus Nord CE4 Lite 5G Review: बैटरी और कैमरा ही नहीं वनप्लस के इस स्मार्टफोन की कीमत भी है चंगी