Khatu Shyam Janmotsav 2024: दिल्ली के श्याम मंदिर में धूम धाम से मनाया गया खाटू नरेश का जन्मोत्सव, भक्तों का लगा तांता

कृतार्थ सरदाना। दिल्ली के लक्ष्मी नगर स्थित श्री दुर्गा एवं श्री श्याम मंदिर में भक्तों की बड़ी आस्था है। यूं तो हर तीज त्यौहार पर अच्छी संख्या में भक्त यहां दर्शन के लिए आते हैं। लेकिन मंगलवार 12 नवंबर को खाटू श्याम भगवान के जन्मोत्सव और तुलसी विवाह के अवसर पर भक्तों का तांता लग गया। इस दिन यहां करीब 2,500 लोगों ने दर्शन किए।

मंदिर की ओर से आयोजित इस विशेष कार्यक्रम की शुरुआत शाम 4 बजे से हुई। पहले दो घंटे तुलसी विवाह का आयोजन हुआ। उसके बाद श्याम 6 बजे से खाटू श्याम बाबा का जन्मदिन मनाया गया।

श्याम बाबा के साथ मंदिर को भी बहुत सुंदर ढंग से सजाया गया

‘भव्य श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव’ में खाटू श्याम बाबा समेत पूरे मंदिर को बहुत सुंदर ढंग से सजाया गया। श्याम बाबा के भव्य रूप के दर्शन करना हर कोई चाह रहा था जिसके लिए मंदिर ने काफी अच्छी व्यवस्था की थी।

इस कार्यक्रम में राम अवतार शर्मा और राजू जी जैसे गायक भी मौजूद रहे जिन्होंने अपने भजनों से भक्तों का खाटू श्याम बाबा की भक्ति में ही मन लगाए रखा।

1200 भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया- पंडित दिनेश शर्मा

मंदिर के अध्यक्ष और जाने माने ज्योतिष आचार्य पंडित दिनेश शर्मा (Pandit Dinesh Sharma) ने बताया कि इस अवसर पर भक्तों के लिए भंडारा का भी आयोजन किया गया। करीब 1200 भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

इस कार्यक्रम के आयोजन में लक्ष्मी नगर के प्रसिद्ध ‘ओम जी अपार कलेक्शन’ आउटलेट के ओम प्रकाश बग्गा ने भी अपना विशेष योगदान दिया।

यह भी पढ़ें- महाकुंभ 2025: योगी सरकार श्रद्धालुओं की सुरक्षा करेंगी 25 हाईटेक जेट स्की से, पलक झपकते ही पहुंचेगी जल पुलिस

Related Articles

Back to top button