Kanneda Web Series: विदेश आकर्षण का कड़वा सच दिखाएगी नई वेब सीरीज ‘कन्नेडा’, जानिए कब और कहां देखने को मिलेगी

संगीता श्री। अपने देश को माटी को छोड़ विदेश जाने का सपना असंख्य लोग बरसों से सँजोते आ रहे हैं। लेकिन विदेशी धरती पर रहने के लिए कभी उन्हें किस-किस भयंकर दौर से गुजरना पड़ता है। ये बात बहुत कम लोग जानते हैं। अब जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) 21 मार्च को एक ऐसी ही वेब सीरीज ‘कन्नेडा’ (Kanneda) की स्ट्रीमिंग करने जा रहा है जो विदेश में काम-नाम और दाम कमाने वालों का काले सच से सामना कराती है।
कहानी 1990 के कनाडा की पृष्ठभूमि में हैं
‘कन्नेडा’ (Kanneda) सीरीज की कहानी 1990 के कनाडा की पृष्ठभूमि में हैं। भारत में 1984 के सिख विरोधी दंगों के बाद पंजाब के अनेक युवक, गायक, संगीतकार कनाडा जाने लगे थे। इस सीरीज का नायक निम्मा भी बड़े सपने लेकर कनाडा पहुंचता है। लेकिन वहाँ उसका सामना एक ऐसी बेरहम दुनिया से होता है, जो उसे अपनाने के लिए तैयार नहीं है। अपना अस्तित्व बचाने के लिए निम्मा को ऐसे खतरनाक रास्तों से गुजरना पड़ता है जो उसे अपराध के दल दल में धकेल देते हैं। यह सीरीज निम्मा की कहानी के बहाने कई कड़वे सच दिखाती है।
परमिश वर्मा ने की मुख्य भूमिका
निम्मा की भूमिका अभिनेता परमिश वर्मा (Parmish Verma) ने की है। जबकि रणबीर शौरी, मोहम्मद जीशान, अयूब, जैसमीन बाजवा, आदर मालिक और अरुणोदय सिंह ‘कन्नेडा’ ‘कन्नेडा’ (Kanneda) के अन्य प्रमुख कलाकार हैं। ज़ार पिक्चर्स (JAR Pictures) के बैनर से इस सीरीज का निर्माण अजय राय (Ajay G. Rai) ने और निर्देशन चन्दन अरोड़ा (Chandan Arora) ने किया है।
भारतीयों के विदेश में अपनी मंज़िल तलाशने वालों के लिए आईना
परमिश (Parmish Verma) कहते हैं-‘’यह सीरीज मेरे दिल के बेहद करीब है। यह उन भारतीयों के संघर्षों, सपनों और महत्वकांक्षाओं का आईना है जो विदेश में अपनी मंज़िल तलाशते हैं। मैंने विदेशी दुनिया में खुद को भी एक बाहरी इंसान की तरह महसूस किया है। लेकिन निम्मा की दुनिया मेरे अनुभवों से भी कहीं ज्यादा निर्दयी है। जहां उसे बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है। मैंने अपनी इस भूमिका में पूरी जान डाल दी है।
यह भी पढ़ें- Loveyapa: आमिर खान ही नहीं बेटे जुनैद खान भी सफलता को तरसे, बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई फिल्म ‘लवयापा’