IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग हुई शुरू, RCB ने जीता पहला मैच, ओपनिंग सेरेमनी में विराट कोहली संग झूमे शाहरुख खान, श्रेया घोषल ने सुरों से रंग जमाया

IPL 2025: वर्ष 2025 की इंडियन प्रीमियर लीग शनिवार को शुरू हो चुकी है। कोलकाता के ईडन गार्डन में आईपीएल के उद्घाटन समारोह में शाहरुख खान और विराट कोहली ने फिल्म पठान के गीत ‘झूमे जो पठान’ पर साथ डांस करके धूम मचा दी। इस दौरान पूरा ईडन गार्डन ‘कोहली कोहली’ के शोर से गूंज उठा।
उद्घाटन समारोह में गायिका श्रेया घोषाल ने अपने सुरों से पूरे स्टेडियम में रंग जमा दिया। इनके अलावा पंजाबी गायक करण औजला और अभिनेत्री दिशा पटानी ने भी अपनी परफॉर्मेंस दी।
इसके बाद रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के कप्तान रजत पाटीदार ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टी20 के मौजूदा सत्र के शुरुआती मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। दोनों टीमें शुरुआती एकादश में तीन तेज गेंदबाजों और दो स्पिनरों के साथ उतरी।
अंत में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को सात विकेट से हरा दिया। आरसीबी ने केकेआर को आठ विकेट पर 174 रन पर रोकने के बाद 16.2 ओवर में तीन विकेट गंवा कर लक्ष्य हासिल कर लिया। विराट कोहली ने सबसे ज्यादा नाबाद 59 रन की पारी खेली जबकि फिल सॉल्ट ने 56 और रजत पाटीदार ने 34 रन का योगदान दिया।