IFFI 2024: बेहद खास होगा 55वां भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह, फिल्मों के महाकुंभ में कई फिल्मों के होंगे प्रीमियर,राज कपूर और मोहम्मद रफी को भी किया जाएगा याद
- कृतार्थ सरदाना
गोवा में शुरू हो रहे ‘भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह’ पर पूरी दुनिया के फ़िल्मकारों की निगाहें टिकी हैं। फिल्मों के इस महाकुम्भ में इस बार क्या क्या होने जा रहा है। इस सबको लेकर सोमवार को नयी दिल्ली में एक पूर्वावलोकन पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया।
जिसमें सूचना प्रसारण राज्य मंत्री डॉ एल मुरूगन, सूचना प्रसारण सचिव संजय जाजू और विशेष सचिव नीरजा शेखर, महोत्सव निदेशक शेखर कपूर, एनएफडीसी के प्रबंध निदेशक पृथुल कुमार और सीबीएफसी के अध्यक्ष प्रसून जोशी ने फिल्म समारोह को लेकर बहुत सी बातें साझा कीं। जिससे यह साफ़ हुआ कि यह 55 वां भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह बेहद खास होने जा रहा है।
81 देशों की 180 से अधिक फिल्में होंगी प्रदर्शित
गोवा में 20 से 28 नवंबर 2024 के बीच आयोजित इस फिल्म समारोह में 81 देशों की 180 से अधिक फिल्मों का प्रदर्शन होगा। जिनमें 15 फिल्मों के वर्ल्ड प्रीमियर, 3 इंटरनेशनल प्रीमियर, 40 एशियन प्रीमियर और भारत की 106 फिल्मों के प्रीमियर होंगे। इस बार समारोह में जहां ऑस्ट्रेलिया फोकस देश होगा। वहाँ फिल्म समारोह की शुरुआत भी माइकल ग्रेसी की ऑस्ट्रेलियाई फिल्म ‘बेटर मैन’ से होगी।
ब्रिटिश पॉप स्टार रॉबी विलियम्स की ज़िंदगी को लेकर बनी इस फिल्म का यह एशियन प्रीमियर होगा। सिर्फ इतना ही नहीं इस बार का ‘सत्यजित रे लाइफटाइम पुरस्कार’ भी ऑस्ट्रेलिया फिल्मों के दिग्गज निर्देशक फिलिप नोयस को प्रदान किया जाएगा।
इस बार खास बात यह भी है कि सूचना प्रसारण मंत्रालय ने इस फिल्म महोत्सव का निदेशक किसी सरकारी पदाधिकारी को ना बनाकर प्रसिद्द फ़िल्मकार शेखर कपूर को बनाया है। इससे इस फिल्म समारोह को एक फ़िल्मकार अपने नज़रिये से संवार सकेंगे।
राज कपूर और रफी को भी किया जाएगा नमन
इस 55 वें ‘भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह’ का एक बड़ा आकर्षण राज कपूर जैसे महान फ़िल्मकर और मुहम्मद रफी जैसे महान गायक भी रहेंगे। दरअसल फिल्म समारोह में इस बार चार दिग्गज फ़िल्मकारों राज कपूर, रफी, तपन सिन्हा और ए नागेश्वर राव का जन्म शताब्दी समारोह का जश्न भी मनाया जाएगा। इसके अंतर्गत राज कपूर की कालजयी फिल्म ‘आवारा’, रफी के गीतों से सजी फिल्म ‘हम दोनों, तपन सिन्हा की फिल्म ‘हारमोनियम’ और ए नागेश्वर राव की फिल्म ‘देवदासु’ का विशेष प्रदर्शन भी होगा।
युवाओं की रचनात्मकता को मिलेंगे पंख
विश्व में सर्वाधिक फिल्म बनाने वाले देश भारत का यह फिल्म समारोह विश्व भर में अपनी प्रतिष्ठा बनाने में दिन प्रति दिन सफल हो रहा है। इधर इस बार फिल्म समारोह की थीम भी ‘युवा फिल्म निर्माता-भविष्य अब है’ रखी गयी है। जिससे युवाओं कि रचनात्मकता और उनके भविष्य को नए पंख मिल सकें।
उधर इफ़्फ़ी 2024 से युवा निर्देशकों को प्रोत्साहित करने के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ भारतीय नवोदित’ नाम से एक नए पुरस्कार का भी आरंभ किया जा रहा है। जिसमें समारोह के अंत में, किसी नवोदित भारतीय निर्देशक को उसकी फिल्म के लिए 5 लाख रुपए और प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
स्वर्ण मयूर के लिए 15 फिल्मों में है प्रतियोगिता
फिल्म के परंपरागत सर्वाधिक प्रतिष्ठित पुरस्कार ‘स्वर्ण मयूर’ के के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता खंड में 15 फिल्में प्रतियोगिता में रहेंगी। जिनमें 12 अंतरराष्ट्रीय फिल्मों के साथ 3 भारतीय फिल्मों में से किसी एक को स्वर्ण पदक के साथ 40 लाख रुपए की धनराशि मिलेगी।
उधर किसी निर्देशक की पहली फिल्म के रजत मयूर और 10 लाख रुपए के पुरस्कार के लिए 5 अंतरराष्ट्रीय और 2 भारतीय फिल्में प्रतियोगिता में हैं।
समारोह में जहां देश विदेश कि कई फिल्म हस्तियाँ शामिल हो रही हैं। वहाँ सिनेमा के विद्यार्थी और फिल्म समीक्षक भी बड़ी संख्या में गोवा पहुँचने की तैयारी में हैं।