Google Pixel 9 अब हो गया है इतना सस्ता, जानिए इस तगड़े ऑफर के बारे में

कृतार्थ सरदाना। गूगल पिक्सल 9 (Google Pixel 9) स्मार्टफोन में एआई फीचर्स की भरमार मिलती है। गूगल ने इस फोन को पिछले वर्ष 79,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। लेकिन अब यह फोन तगड़े डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। इससे आप फोन को अब सस्ती कीमत में अपना बना सकते हैं।

अब क्या चल रहा है ऑफर

गूगल पिक्सल 9 (Google Pixel 9) फोन के 12 जीबी रैम और 256 जीबी वेरिएंट की कीमत फ्लिपकार्ट पर अब 74,999 रुपये हो गयी है। इसके साथ ही अगर आप एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से फोन को खरीदते हैं तो आपको 4,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिलेगा। इसके अलावा ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर भी दिये जा रहे हैं जिससे आप फोन को काफी सस्ती कीमत में खरीद सकते हैं।

 

गूगल पिक्सल 9 के फीचर्स

  • रंग- यह फोन Obsidian, Porcelain, Wintergreen और Peony जैसे 4 रंगों में आता है।
  • डिस्प्ले- पिक्सल 9 में 6.3 इंच की स्क्रीन पर एक्चुआ डिस्प्ले (Actua display) मिलता है। फोन की स्क्रीन से 1080 x 2424 पिक्सल के रिजोल्यूशन पर फुल एचडी प्लस OLED डिस्प्ले मिलता है। फोन में 1800 निट्स की ब्राइटनेस HDR के साथ तो वहीं 2700 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इस स्मार्टफोन में 120 hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन में अल्ट्रासोनिक इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है।
  • प्रोसेसर- इस फोन में गूगल टेंसर जी4 (Google Tensor G4) प्रोसेसर लगाया गया है। इसके साथ ही फोन में टाइटन एम 2 का को-प्रोसेसर भी मिलता है।
  • कैमरा- गूगल के इस स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50 MP का मेन बैक कैमरा और 48 MP का दूसरा अल्ट्र वाइड कैमरा मैक्रो फोकस के साथ मौजूद है। फोन में 10.5 MP का फ्रंट ऑटो फोकस कैमरा मिलता है गूगल पिक्सल 9 के कैमरे में कई अच्छे मोड भी मिलते हैं।
  • बैटरी- गूगल के इस फोन में 4,700 mah की बैटरी लगाई गई है।
  • सॉफ्टवेयर- यह फोन एंड्रॉइड 15 के साथ मिल रहा है। गूगल 7 वर्ष का सॉफ्टवेयर, सेक्युरिटी और पिक्सल ड्रॉप अपडेट भी दे रही है।
  • AI फीचर्स- गूगल पिक्सल 9 में गूगल जेमिनी (Google Gemini) का जबरदस्त सपोर्ट दिया गया है।

यह भी पढ़ें- Google Pixel 9 Review: गूगल के इस स्मार्टफोन में हैं लाजवाब फीचर्स की भरमार, सैमसंग ही नहीं आईफोन 16 भी पड़ जाता है फीका

Related Articles

Back to top button