Google Pixel 9a: गूगल ने कर दी सबकी छुट्टी, 100 घंटे तक की बैटरी बैकअप देने वाला स्मार्टफोन किया लॉन्च

कृतार्थ सरदाना। गूगल (Google) ने अपना नया स्मार्टफोन पिक्सल 9ए (Google Pixel 9a) भारत में लॉन्च कर दिया है। यह पिक्सल 9 सीरीज (Google Pixel 9 Series) का आखिरी स्मार्टफोन है जिसमें कंपनी ने कई फ्लैगशिप फीचर्स दिये हैं। गूगल (Google) ने पिछले वर्ष अपनी फ़्लैगशिप पिक्सल 9 सीरीज (Google Pixel 9 Series) लॉन्च की थी जिसका अब सबसे कम कीमत वाला स्मार्टफोन भी पेश हो गया है।
गूगल ने नए पिक्सल 9ए (Google Pixel 9a) में पिक्सल 9 (Google Pixel 9) और पिक्सल 9 प्रो (Google Pixel 9 Pro) फोन के भी कई एआई फीचर्स दिये हैं। इससे यूजर्स को कम कीमत में ही बेहतरीन फीचर्स मिल जाएंगे।
Google Pixel 9a के फीचर्स
1.डिज़ाइन– गूगल ने पिक्सल 9ए (Google Pixel 9a) में एक दम नया डिज़ाइन दिया है। फोन अब पहले से पतला है, किनारे राउंड है। इस फोन को IP68 की रेटिंग भी दी गई है जो इसे पानी और धूल-मिट्टी से सुरक्षित रहने का प्रमाण देती है। कंपनी के अनुसार यह एक टिकाऊ स्मार्टफोन है। पिक्सल 9ए (Google Pixel 9a) को गूगल ने Iris, Obsidian, और Porcelain जैसे 3 कलर्स में पेश किया है।
2.डिस्प्ले- इस फोन में 6.3 इंच की स्क्रीन पर 1080 x 2424 पिक्सल के साथ Actua Display मिलेगा। इस फोन में 2700 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगी जो पिछले पिक्सल 8ए के मुकाबले 35 प्रतिशत अधिक है। कंपनी के अनुसार इस फोन में अब तक कि पिक्सल a सीरीज (Pixel a Series) में सबसे ज्यादा चमकदार डिस्प्ले दिया गया है। स्मार्टफोन में 120 HZ का रिफ्रेश रेट दिया गया है।
3.प्रोसेसर- कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन में Google Tensor G4 चिप लगाई है। सिक्युरिटी के लिए फोन में Titan M2 को प्रोसेसर भी दिया गया है।
4.कैमरा- गूगल (Google) के इस नए फोन में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 48 MP का मेन बैक कैमरा और 13 MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा फ्लैश के साथ लगाया गया है। इस फोन से पहली बार पिक्सल ए सीरीज (Google Pixel a Series) के कैमरा में मैक्रो फोकस का फीचर भी मिलेगा। तो वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13 MP का फ्रंट कैमरा लगाया गया है।
5.रैम और स्टोरेज- यह फोन 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के सिंगल वेरिएंट के रूप में लॉन्च हुआ है।
6.बैटरी- इस फोन में 5,100 mah की बैटरी लगाई गयी है। कंपनी के अनुसार फोन की बैटरी 30 घंटे तक चल सकती है। गूगल (Google) का दावा है कि एक्सट्रीम बैटरी सेवर मोड के साथ फोन की बैटरी 100 घंटे तक भी चल सकती है।
7.ओएस- यह फोन Android 15 के साथ पेश हुआ है। गूगल (Google) इस फोन पर भी 7 साल का सॉफ्टवेयर अपडेट, सिक्युरिटी और पिक्सल ड्रॉप अपडेट देगी।
AI फीचर्स
गूगल पिक्सल 9ए (Google Pixel 9a) में भी एआई फीचर्स की भरमार है। फोन में मैप, कैलेंडर, यूट्यूब के साथ कई सारी ऐप्स पर Gemini का सपोर्ट मिलता है। कंपनी ने Add Me, Best Take, Magic Editor जैसे विभिन्न एआई फीचर्स कैमरा में भी दिये हैं।
कीमत और उपलब्धता
गूगल पिक्सल 9ए (Google Pixel 9a) की कीमत 49,999 रुपये रखी गयी है। यह फोन अप्रैल से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
यह भी पढ़ें- Google Pixel 9 अब हो गया है इतना सस्ता, जानिए इस तगड़े ऑफर के बारे में