The Roshans: रोशन परिवार की ज़िंदगी और उपलब्धियों को दिखाएगी नयी फिल्म ‘द रोशन्स’, नेटफ्लिक्स पर आएंगे एक साथ 4 पार्ट

 

  • प्रदीप सरदाना 

वरिष्ठ पत्रकार एवं फिल्म समीक्षक 

फिल्म संसार में कुछ ऐसे परिवार हैं जिनमें एक नहीं कई प्रतिभाएं जन्मी हैं। कपूर परिवार, बच्चन परिवार और मंगेशकर परिवार तो इस सबके लिए चर्चित रहते ही है। लेकिन एक और भी अहम परिवार है-रोशन परिवार (Roshan Family)। जिसमें आज के दौर के प्रतिभाशाली और लोकप्रिय अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) तो बेहद मशहूर हैं हीं।

साथ ही ऋतिक (Hrithik Roshan) के पिता राकेश रोशन (Rakesh Roshan) जो कभी अभिनेता के रूप में लोकप्रिय हुए। लेकिन पिछले कई बरसों से अपने निर्माण निर्देशन में बनी करण अर्जुन (Karan Arjun), कहो ना प्यार है (Kaho Na Pyaar Hai), कोई मिल गया (Koi Mil Gaya), कृष (Krrish) और कृष-3 (Krrish 3) जैसी कई फिल्मों से सुर्खियों में रहे हैं।

रोशन परिवार नींव रखी रोशन लाल नागरथ ने

जबकि राकेश (Rakesh Roshan) के भाई राजेश रोशन (Rajesh Roshan) भी कई बरसों से एक खूबसूरत संगीतकार के रूप में धूम मचाते रहे हैं। लेकिन फिल्मों में रोशन परिवार (Roshan Family) की जिस व्यक्ति ने नींव रखी वह थे महान संगीतकर रोशन लाल नागरथ (Roshan Lal Nagrath)।

अपनी धुनों से इतिहास रच दिया

दिल्ली के ऑल इंडिया रेडियो (All India Radio) से संगीत की दुनिया में कदम रखने वाले रोशन (Roshan Lal Nagrath) जब मुंबई पहुंचे तो देखते देखते ही उन्होंने इतिहास रच दिया। अपने 1948 से 1967 के फिल्म संगीत करियर में रोशन (Roshan Lal Nagrath) ने अनेक अविस्मरणीय धुनें फिल्म जगत को दीं।

बांवरे नैन, बरसात की रात, दिल ही तो है, ताज महल,चित्रलेखा,ममता, नूरजहां जैसी फिल्मों में, रोशन (Roshan Lal Nagrath) ने अपने संगीत के जादू से सभी को लुभाए रखा। पुरानी फिल्मों और पुराने संगीत से लगाव रखने वाले लोग आज भी रोशन (Roshan Lal Nagrath) को शिद्दत से याद रखते हैं।

रोशन परिवार को लेकर आई नयी फिल्म ‘द रोशन्स’

रोशन परिवार (Roshan Family) के इसी योगदान और उनकी लोकप्रियता व उपलब्धियों को लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) एक फिल्म ‘द रोशन्स’ (The Roshans) दिखाने जा रहा है। जिसमें रोशन परिवार के इन चारों सदस्यों की दास्तां होगी। इस फिल्म का निर्माण राकेश रोशन (Rakesh Roshan) ने और निर्देशन शशि रंजन (Shashi Ranjan) ने किया है।

परिवार को लेकर बहुत हस्तियाँ अपनी बात कहेंगी

इस फिल्म में बहुत सी हस्तियाँ रोशन परिवार (Roshan Family) को लेकर अपनी बात कहेंगी। जिनमें आशा भोसले (Asha Bhonsle), आनंद जी (Anand Ji), जावेद अख्तर (Jawed Akhtar), अनिल कपूर (Anil Kapoor), अनु मलिक (Anu Malik), शाहरुख खान (Shahrukh Khan), प्रीति जिंटा (Preity Zinta), प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra), अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और विकी कौशल (Vicky Kaushal) भी शामिल हैं।

फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं राकेश रोशन

फिल्म को लेकर मैंने राकेश रोशन (Rakesh Roshan) से बात की तो वह फिल्म को लेकर अच्छे खासे उत्साहित थे। जब मैंने उनसे पूछा कि इस फिल्म का आइडिया किसका था तो राकेश (Rakesh Roshan) बताते हैं-‘’इस फिल्म का आइडिया तो मेरा ही था।”

17 जनवरी को होगी स्ट्रीमिंग

‘द रोशन्स’ (The Roshans) फिल्म की अधिक जानकारी देते हुए राकेश रोशन (Rakesh Roshan) ने कहा “यह चार भाग में कुल लगभग चार घंटे की फिल्म है। चारों एपिसोड को 17 जनवरी को एक साथ रिलीज कर इसकी स्ट्रीमिंग होगी। एक एपिसोड पिता जी (Roshan Lal Nagrath) पर है, एक राजेश रोशन (Rajesh Roshan) पर और दो एपिसोड ऋतिक (Hrithik Roshan) और मुझ पर हैं। सभी एपिसोड अलग-अलग समय अवधि के हैं। जैसे कोई 45 मिनट्स का तो कोई 50 और 55 मिनट्स का। उम्मीद है यह फिल्म दर्शकों को पसंद आएगी।”

यह भी पढ़ें- Ramesh Talwar: सिनेमा और रंगमंच को समर्पित रमेश तलवार की बात ही कुछ और है

Related Articles

Back to top button