इंजन और गाड़ी की उम्र अब होगी लंबी, ENERG Lubricants ने जर्मन कंपनी GAT के साथ मिल भारत में नयी एडीटिव्स प्रोडक्ट रेंज की लॉन्च

कृतार्थ सरदाना। भारतीय कंपनी एनरजी लुब्रिकैंट्स (ENERG Lubricants) ने जर्मनी की दिग्गज कंपनी जीएटी (GAT German Automotive Technology) के साथ इस वर्ष के शुरू में हाथ मिलाया था। अब दोनों कंपनियों ने मिलकर भारत में ऑटोमोबाइल के लिए अपनी नयी जीएटी एक्स एनरजी (GAT X ENERG) प्रोडक्ट रेंज लॉन्च कर दी है।

नई दिल्ली के होटल ‘ली मैरीडियन’ में लॉन्च इवेंट का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में हाई-परफॉरमेंस ऑटोमोटिव एडीटिव्स की रेंज पेश की गयी। इसमें फ्यूल सिस्टम क्लीनर, इंजन केयर, कार केयर, बॉडी केयर और कार डिटेलिंग उत्पाद शामिल रहे।

ENERG Lubricants ने GAT X के साथ लॉन्च किए ये नए उत्पाद

1. GAT ENERG G1 इंजन फ्लश

2. GAT ENERG G1 इंजन ओएल बूस्टर

3. GAT ENERG G1 डीजल इंजन क्लीनर

4. GAT ENERG G1 ऑक्टेन बूस्टर

यह उत्पाद जर्मन परिशुद्धता (precision) को भारतीय वाहनों और ड्राइविंग परिस्थितियों के लिए तैयार डिजाइन के साथ जोड़ता है, जिससे इंजन की दक्षता (Efficiency) बढ़ती है और वाहन का जीवनकाल बढ़ता है। इससे उच्च मानकों को कायम रखा जाता है और भारत में ऑटोमोटिव देखभाल के लिए एक नया मानक स्थापित होता है।

यह लॉन्च भारतीय ऑटोमोटिव बाजार के लिए एक महत्वपूर्ण कदम- नवकरण सिंह सेठी

एनरजी लुब्रिकैंट्स के संस्थापक नवकरण सिंह सेठी (Navkaran Singh Sethi) ने बताया ‘जीएटी एक्स एनरजी (GAT X ENERG) का लॉन्च भारतीय ऑटोमोटिव बाजार के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। जर्मन इंजीनियरिंग को भारतीय उपभोक्ता की जरूरतों की गहरी समझ के साथ जोड़कर, हम भारत में बेजोड़ गुणवत्ता, नवाचार की पेशकश कर रहे हैं। एमबी 229.51 और 229.52 मंजूरियों के साथ, हम भारतीय ऑटोमोटिव लुब्रिकैंट्स के लिए मानक बढ़ाने में अग्रणी होने पर गौरवान्वित महसूस करते हैं।’

इस कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्तियों के अलावा GAT के सीईओ डॉ. गैबी अर्बन (Dr. Gaby Urban), GAT में मुख्य खाता प्रबंधक (Key Account Manager) जूलियन एसेफील्ड (Julian Esefeld) और GAT के अनुसंधान एवं विकास निदेशक डॉ. कै कास्टेन (Dr. Cai Kasten) भी मौजूद थे।

हमें अपने को ब्रांड उत्पाद भारत में शुरू करने पर गर्व है-जूलियन एसेफील्ड

एनर्जी लुब्रिकेंट्स (ENERG Lubricants) के साथ जीएटी (GAT) के सहयोग पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए जर्मनी स्थित जीएटी के मुख्य खाता प्रबंधक जूलियन एसेफील्ड (Julian Esefeld) ने कहा, “इस साल की शुरुआत में एनर्जी परिवार के साथ हमारी पहली मुलाकात के कुछ ही महीने बाद नवंबर में यहां आकर हम रोमांचित हैं। एक अद्भुत संबंध के रूप में शुरू हुआ यह संबंध भारत में जीएटी एनर्जी को-ब्रांडेड उत्पादों के लॉन्च के साथ एक सपने के सच होने में बदल गया है। यह सहयोग हमारे लिए विशेष रूप से सार्थक है क्योंकि यह पहली बार है जब हमने अपने उत्पादों को को-ब्रांड किया है और हमें उन्हें इस खूबसूरत देश में लाने पर बहुत गर्व है।”

जूलियन एसेफील्ड (Julian Esefeld) ने आगे कहा “शुरू से ही हमने एनर्जी (ENERG) के साथ एक मजबूत तालमेल महसूस किया, जो ईमानदारी, पारदर्शिता, वफादारी और गुणवत्ता के साझा मूल्यों पर आधारित है। व्यवसाय से परे, हमारा मानना ​​है कि हमारे उत्पाद भारत के स्थिरता लक्ष्यों में सकारात्मक योगदान दे सकते हैं, उत्सर्जन को कम करने और ईंधन दक्षता में सुधार करने में मदद करते हुए उच्च प्रदर्शन वाले परिणाम प्रदान कर सकते हैं। हमें मिले गर्मजोशी भरे स्वागत से हम बहुत खुश हैं और इस यात्रा और साथ मिलकर किए जाने वाले प्रभाव के लिए बहुत उत्साहित हैं।”

भारत में एक बड़ा बदलाव लाने के लिए तैयार हैं GAT X ENERG के उत्पाद

यह इवेंट प्रमुख स्टेकहोल्डर, उद्योग दिग्गजों और वाहन विशेषज्ञों को एक मंच पर लेकर आया। इस कार्यक्रम में जर्मनी में विकसित एवं निर्मित आधुनिक ऑटोमोटिव उपभोग्य सामग्रियों की एक व्यापक श्रृंखला पेश हुई जिसमें लाइव डेमो, उत्पाद इस्तेमाल के बारे में विशेषज्ञों की जानकारी तो दी ही गई। इसके अलावा कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि जीएटी एक्स एनरजी (GAT X ENERG) उत्पाद किस तरह से ऑटोमोटिव संबंधित देखभाल और प्रदर्शन में भारत में एक बड़ा बदलाव लाने के लिए तैयार हैं।

भारतीय यूजर्स को हाई परफॉरमेंस वाले ऑटोमोटिव सॉल्युशन मिलेंगे 

एनरजी लुब्रिकैंट्स (ENERG Lubricants) वहनीयता, गुणवत्ता और ग्राहक संतुष्टिकरण पर ध्यान केंद्रित कर व्यापक स्तर पर लुब्रिकैंट्स उद्योग में नवाचार और उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। जीएटी जीएमबीएच लुब्रिकैंट्स के साथ अपनी भागीदारी के जरिये एनरजी लुब्रिकैंट्स भारतीय उपभोक्ताओं को ऐसे हाई-परफॉरमेंस वाले ऑटोमोटिव सॉल्युशन मुहैया कराना चाहती है  जो अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप हों।

यह भी पढ़ें- ऑटोमोबाइल कंपनियों की खूब मनी दिवाली, अक्टूबर महीने में हुई रिकॉर्ड तोड़ बिक्री

Related Articles

Back to top button