मुंबई में ‘डॉक्टर 365 बॉलीवुड महाआरोग्य शिविर’ का फिर होगा आयोजन, फिल्म टीवी से जुड़े सभी कर्मियों की होगी फ्री में जांच, जानिए कब और कहां लगेगा शिविर

कृतार्थ सरदाना। डॉक्टर 365 के चेयरमैन डॉ. धर्मेंद्र कुमार और फिल्म अभिनेता, निर्माता व निर्देशक धीरज कुमार एक बार फिर मुंबई में ‘डॉक्टर 365 बॉलीवुड महाआरोग्य शिविर’ लगाने जा रहे हैं। मुंबई के जुहू में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी घोषणा की गई।

कब और कहां लगेगा शिविर

इस बॉलीवुड महाआरोग्य शिविर के तहत मुंबई में मीडिया, उद्योग कर्मियों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा। रविवार 19 जनवरी 2025 को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे के बीच चित्रकूट ग्राउंड, अंधेरी वेस्ट, मुंबई में ‘डॉक्टर 365 बॉलीवुड महाआरोग्य शिविर’ का आयोजन किया जाएगा, जिससे हजारों लोगों को लाभ मिलेगा।

सभी हस्तियों ने इस शिविर का भरपूर समर्थन किया

इस अवसर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में सद्गुरु दयाल जी महाराज, आकर्षक खूबसूरत अभिनेत्री पूनम ढिल्लों-अध्यक्ष सिंटा, अभिनेता दीपक पराशर, अभिनेता विंदू दार सिंह और जॉर्जिया के महावाणिज्य दूत महामहिम सतिंदर आहूजा सहित कई प्रतिष्ठित लोग मौजूद थे।  शामिल हुई सभी हस्तियों ने इस शिविर का भरपूर समर्थन किया।

मुंबई के जुहू जिमखाना में आयोजित बॉलीवुड महाआरोग्य शिविर 2025 की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई और बॉलीवुड हस्तियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई, जिनमें संगीत निर्देशक दिलीप सेन, गायिका मधुश्री, ब्राइट आउटडोर मीडिया के डॉ. योगेश लखानी, डॉ. दलजीत कौर, लेखिका कवयित्री संध्या रियाज, व्यवसायी हरजीत आनंद, अभिनेत्री संगीता तिवारी, महेंद्र भाई (चित्रकूट ग्राउंड), प्रशांत भाई, रोटरी क्लब के चेतन देसाई, हरीश चोकसी, डॉ. कृष्ण कुमार और चिकित्सा क्षेत्र की कई अन्य उल्लेखनीय हस्तियां शामिल हैं।

इस महाआरोग्य शिविर के प्री ईवेंट की शुरुआत गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। इसके बाद संगीत उस्ताद विवेक प्रकाश और उनकी सुमधुर पार्श्व गायिका रोली प्रकाश ने गणेश वंदना और इस अवसर के लिए विशेष रूप से रचित एक और सुंदर गीत प्रस्तुत किया।

कई वर्षों से निशुल्क शिविर का कराया जा रहा है आयोजन

डॉ. धर्मेंद्र कुमार और क्रिएटिव आई लिमिटेड के अध्यक्ष धीरज कुमार ने सभी अतिथियों का सम्मान किया। यह निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर पिछले कई वर्षों से बॉलीवुड से जुड़े कलाकारों, तकनीशियनों, बैकस्टेज कर्मियों और मीडियाकर्मियों और उनके परिवारों के लिए आयोजित किया जाता रहा है।

इस महाआरोग्य शिविर की प्रेस वार्ता में सभी अतिथियों ने डॉ. धर्मेंद्र कुमार और धीरज कुमार के प्रयासों की सराहना की और इसे ऐतिहासिक महत्व का महाआरोग्य शिविर बताया।

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक आरके एचआईवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर के चेयरमैन डॉ. धर्मेंद्र कुमार और क्रिएटिव आई लिमिटेड के एक्टर प्रोड्यूसर डायरेक्टर और चेयरमैन धीरज कुमार फिल्म, टीवी और मीडिया के लिए डॉक्टर 365 बॉलीवुड महाआरोग्य शिविर का आयोजन करते आ रहे हैं।

पूरी निष्ठा से लोगों की सेवा कर रहे हैं- डॉ धर्मेंद्र कुमार

डॉक्टर 365 (Doctor 365) के डॉ धर्मेंद्र कुमार (Dr Dharmendra Kumar) ने कहा “बॉलीवुड महाआरोग्य शिविर का यह चौथा साल है। मेरे बड़े भाई धीरज कुमार जी मेरे साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं। वे 50 साल से टीवी और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हैं और संस्कृति और विरासत के ब्रांड एंबेसडर हैं जो मानवता की सेवा करने में विश्वास रखते हैं। उन्होंने आगे बताया कि इस साल हम कैंप में करोड़ों की दवाइयां लेकर आ रहे हैं हर बीमारी के कई प्रतिष्ठित डॉक्टर मौजूद रहेंगे इस बार महिलाओं के लिए कई खास सुविधाएं भी रखी गई हैं। इस कैंप में फ्री हेल्थ चेकअप, फ्री दवाइयां, फ्री आई चेकअप, चश्मे और व्हीलचेयर बांटी जाएंगी। डॉक्टर 365 ने 5 करोड़ 56 लाख मरीजों को देखकर और 1 करोड़ 90 लाख लोगों की फ्री टीबी चेकअप करके कई रिकॉर्ड बनाए हैं। अगले साल हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को टीबी मुक्त गुजरात सौंपने जा रहे हैं।”

19 जनवरी को सब जरूर आएं और इसका लाभ उठाएं- धीरज कुमार

धीरज कुमार (Dheeraj Kumar) ने कहा “धर्मेंद्र कुमार जी ने अकेले शुरुआत की, फिर लोग उनके साथ जुड़ते गए और एक कारवां बनता गया। आज इस महाआरोग्य शिविर और धर्मेंद्र जी के साथ कई लोग जुड़ चुके हैं। फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के लिए यह उनका ऐतिहासिक कदम है और हम सब उनके साथ खड़े हैं। दंगल टीवी के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष सिंघल और टिप्स इंडस्ट्री के चेयरमैन और फिल्म निर्माता रमेश तौरानी भी काफी सहयोग कर रहे हैं। आप सभी रविवार 19 जनवरी को जरूर आएं और इसका लाभ उठाएं।”

डॉ. धर्मेंद्र कुमार और धीरज कुमार का काम सराहनीय है- योगेश लखानी

इस अवसर पर ब्राइट आउटडोर मीडिया के योगेश लखानी ने कहा “बॉलीवुड महाआरोग्य शिविर से जुड़कर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है। यह एक सामाजिक कल्याण का काम है, इसलिए मैं इससे जुड़ा हूं। डॉ. धर्मेंद्र कुमार और धीरज कुमार का काम सराहनीय है। धर्मेंद्र जी और धीरज जी ने इस महाआरोग्य शिविर से जुड़े सभी लोगों को उनके सहयोग के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दिया और ईश्वर से प्रार्थना की कि उन्हें अपनी क्षमता के अनुसार लोगों की सेवा करते रहने की शक्ति प्रदान करें।

यह भी पढ़ें- Ramesh Talwar: सिनेमा और रंगमंच को समर्पित रमेश तलवार की बात ही कुछ और है

Related Articles

Back to top button