Dharohar 2024: भव्य संगीत समारोह में धीरज कुमार ने अपने भाषण से बच्चों में जगाया उत्साह, सोमा घोष ने गायन से किया सभी को मंत्रमुग्ध
“धरोहर 2024” के अंतर्गत संस्कृति मंत्रालय और मधु मुरचाना का भव्य संगीत समारोह शुक्रवार दिसंबर को मुंबई के वेद ऑडिटोरियम में अपार सफलता के साथ संपन्न हुआ। वाकई, ऐसा लगा जैसे मुंबई में शानदार संगीत का धमाका हो गया हो। कार्यक्रम एचपीसीएल द्वारा प्रायोजित था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध अभिनेता और निर्माता धीरज कुमार थे
इस कार्यक्रम का आयोजन पद्मश्री सोमा घोष ने किया। तो वहीं अभिनेता, निर्माता एवं निर्देशक धीरज कुमार (Dheeraj Kumar) कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे।
कई कलाकारों को अपनी कला दिखाने का अवसर मिला
इस संगीत समारोह के माध्यम से कई कलाकारों को अपनी कला दिखाने का मौका मिला। सबसे पहले अक्षरा व्यास और मेघा रावत ने युगल गीत प्रस्तुत किया, जिसमें नाज़िश जब्बार हुसैन और मोनिका चतुर्वेदी ने भी साथ दिया। फिर पंडित. ललित कुमार ने एकल तबला बजाया और उनके साथ हारमोनियम पर ओमकार अग्निहोत्री और सारंगी पर उस्ताद फारुख लतीफ खान ने संगत की। उसके बाद खुशबू पंचाल ने कथक नृत्य की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया।
सोमा घोष ने अपने गायन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया
अंत में पद्मश्री डॉ. सोमा घोष ने अपने गायन से सभी बच्चों, उनके अभिभावकों, शिक्षकों और सम्मानित अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने एक “आध्यात्मिक रैप” भी गाया। डॉ. सोमा घोष ने अपने शानदार गायन में तबला, हारमोनियम, सारंगी, कीबोर्ड, पखावज, ड्रम और शहनाई का साथ दिया। जब उन्होंने गायन समाप्त किया तो एक छोटी बच्ची मंच पर आई और बोली, “मैं आपको (सोमा जी) आपके गायन के लिए मरते दम तक याद रखूंगी। आपने अपने गायन से मेरे अंदर की शक्ति को जगा दिया।”
धीरज कुमार की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी समृद्ध बना दिया
मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध टीवी-फिल्म अभिनेता निर्माता निर्देशक धीरज कुमार की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी समृद्ध बना दिया और उनके विचारपूर्ण भाषण से बच्चों का उत्साहवर्धन हुआ। यह एक बेहतरीन संगीतमय यात्रा थी जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।
सोमा घोष ने सभी पत्रकारों और मीडिया बंधुओं का धन्यवाद करते हुए कहा, “आपके सहयोग से मैं बच्चों और उनके अभिभावकों तक पहुँच पाई हूँ। तहे दिल से आपका धन्यवाद!”