दिल्ली सरकार ने आयुष्मान कार्ड बांटने किए शुरू, बरसों से रुका काम सरकार बनते ही 50 दिन में लागू

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा तथा दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में गुरुवार को दिल्ली में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) की शुरुआत एवं प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हैल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन (PM-ABHIM)’ के लिए भी एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुआ। विज्ञान भवन में आयोजित भव्य कार्यक्रम में पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए। इसके तहत अब दिल्ली के नागरिक सूचीबद्ध अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे।
आयुष्मान योजना के तहत दिए जा रहे 5 लाख के स्वास्थ्य सुरक्षा के अतिरिक्त दिल्ली सरकार भी 5 लाख का टॉप-अप कवर प्रदान करेगी। इस तरह प्रत्येक लाभार्थी को कुल 10 लाख तक की स्वास्थ्य सुरक्षा उपलब्ध होगी, जो देशभर में एक मिसाल है।
गौरतलब है कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) को लागू करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और दिल्ली सरकार के बीच 5 अप्रैल को एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए थे, और अब इस योजना के तहत लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने हस्ताक्षर समारोह की अध्यक्षता की। इस अवसर पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, केंद्रीय कॉर्पोरेट मामले तथा सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा, दिल्ली के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं परिवहन तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह, दिल्ली के लोक निर्माण विभाग, विधायी मामले, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण तथा जल मंत्री प्रवेश साहिब सिंह, दिल्ली के उद्योग, खाद्य एवं आपूर्ति, पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा, दिल्ली के गृह, विद्युत, शहरी विकास, शिक्षा, प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री आशीष सूद तथा दिल्ली के समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण, सहकारिता मंत्री रविंदर सिंह भी उपस्थित थे।
इस समारोह में संसद सदस्य (रामवीर सिंह बिधूड़ी, मनोज कुमार तिवारी, योगेंद्र चंदोलिया और बांसुरी स्वराज) तथा दिल्ली विधानसभा के सदस्य भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव और दिल्ली के मुख्य सचिव धर्मेन्द्र भी उपस्थित थे।
जेपी नड्डा ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (ABPM-JAY) दुनिया का सबसे बड़ा स्वास्थ्य कवरेज कार्यक्रम है, जिसके अंतर्गत वर्तमान में 62 करोड़ लोग लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा, “यह गर्व की बात है कि एबी पीएम-जेएवाई (ABPM-JAY) योजना से दिल्ली में 36 लाख लोग लाभान्वित होंगे।”
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी बताया कि दिल्ली में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (ABPM-JAY) के कार्यान्वयन से 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिक, चाहे उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति कुछ भी हो, आयुष्मान वय वंदना योजना के अंतर्गत आ जाएंगे।
जगत प्रकाश नड्डा ने बताया कि “8.19 करोड़ लोग पहले ही इस योजना के तहत इलाज का लाभ उठा चुके हैं और सरकार ने इसके लिए कुल 1.26 लाख करोड़ रुपये खर्च किए हैं।” उन्होंने कहा कि इनमें से 19 लाख लोग वंचित वर्ग के हैं जो आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कवरेज के बिना इन उपचारों का खर्च नहीं उठा सकते थे। उन्होंने आगे कहा, “आयुष्मान भारत योजना के परिणामस्वरूप, आज जेब से होने वाला खर्च 62 प्रतिशत से घटकर 38 प्रतिशत रह गया है।”
रेखा गुप्ता ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा, “केंद्र सरकार के लिए स्वास्थ्य हमेशा से ही प्राथमिकता रहा है। स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे में सुधार और गुणवत्तापूर्ण तथा किफायती दवाइयों को आम जनता तक पहुंचाने के साथ-साथ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हमेशा पोषण, योग, ध्यान आदि पर जोर दिया है, जो स्वास्थ्य क्षेत्र पर दिए जा रहे जोर को दर्शाता है।”
दिल्ली सीएम ने आगे बताया कि “ दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के लिए , योजना अवधि के दौरान पीएम -एबीएचआईएम (PM-ABHIM) के तहत 1139 शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों (AAM) की स्थापना , 11 एकीकृत सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशालाओं (IPHAL) और 9 क्रिटिकल केयर ब्लॉकों (CCB) को मजबूत करने के लिए 1749 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।”
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने दिल्ली में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (ABPM-JAY) के 30 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए। ये लाभार्थी केंद्र शासित प्रदेश की जनसंख्या के विभिन्न सामाजिक-आर्थिक वर्गों का प्रतिनिधित्व करते हैं। दिल्ली में इस योजना के लाभार्थी अब अपना आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने कहा “अब बीमारी आर्थिक बोझ नहीं बनेगी, दिल्ली के नागरिक बेझिझक और बिना किसी बाधा के अपना इलाज करा सकेंगे, किसी भी सूचीबद्ध अस्पताल में यह सुविधा मिलेगी, जिससे इलाज की गुणवत्ता और पहुंच दोनों सुनिश्चित होंगी। यह योजना न सिर्फ़ स्वास्थ्य सुरक्षा है, बल्कि हर परिवार को सम्मान और आत्मविश्वास देने वाला कदम है। हमारा संकल्प है कि कोई भी व्यक्ति पैसों की कमी के कारण इलाज से वंचित न रहे। हम इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि हर पात्र व्यक्ति को इस योजना का लाभ मिले। यह योजना विशेष रूप से गरीबों और जरूरतमंदों के लिए एक संजीवनी साबित होगी।”
केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि यह दिल्ली के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि पीएम-एबीएचआईएम (PM-ABHIM) में शामिल होने से दिल्ली को लचीला, समावेशी और भविष्य के लिए तैयार स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा उपलब्ध होगा, जबकि एबी पीएम-जेएवाई (ABPM-JAY) के तहत, दिल्ली में लाभार्थी परिवारों को योजना के तहत सूचीबद्ध किसी भी अस्पताल में हर साल 10 लाख रुपये के स्वास्थ्य कवर का लाभ मिलेगा।