Delhi Election 2025 Voting: सुबह 9 बजे तक 8.03 प्रतिशत तक हुआ मतदान, वीरेंद्र सचदेवा बोले ऐसी सरकार बनाएं, जो केंद्र के साथ झगड़ा न करे

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर 70 सीट पर मतदान जारी है। मतदान केंद्रों पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा में वोटर अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं। चुनाव आयोग के डाटा के अनुसार, सुबह 9 बजे तक 8.03 प्रतिशत तक मतदान हुआ है।

कहां- कितना प्रतिशत हुआ मतदान

चुनाव आयोग के डाटा अनुसार, नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में सुबह 9 बजे तक अमूमन 8 प्रतिशत मतदान हुआ है। जंगपुरा में 7.5 प्रतिशत, कालकाजी में 6.2 प्रतिशत, ओखला में 7.90 प्रतिशत, सीलमपुर में 11.02 प्रतिशत, मटिया महल में 6.49 प्रतिशत, मुस्तफाबाद में 12.43 प्रतिशत, चांदनी चौक में 4.53 प्रतिशत और बल्लीमारान में 6.97 प्रतिशत वोट पड़े हैं।

कुल 699 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर

दिल्ली की 70 सीटों पर निर्दलीय समेत कुल 699 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला दिल्ली की एक करोड़ छप्पन लाख जनता करेगी।

ऐसी सरकार बनाएं, जो केंद्र के साथ झगड़ा न करे

भाजपा के दिल्ली अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सुबह 7 बजे मतदान केंद्र पहुँच अपना मतदान किया। वोट देने के बाद भाजपा अध्यक्ष ने कहा “दिल्ली में एक ऐसी सरकार बनाएं, जो केंद्र के साथ झगड़ा न करे। दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के सभी मतदाता भाई-बहनों से आग्रह है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। अब समय आ गया है कि भ्रष्टाचार, घोटालों और झूठी राजनीति को समाप्त कर सुशासन, विकास और एक स्थिर, पारदर्शी व ईमानदार सरकार को चुना जाए। आपका एक वोट न केवल दिल्ली को विश्वस्तरीय राजधानी बनाने में योगदान देगा, बल्कि युवाओं के उज्ज्वल भविष्य, महिलाओं की सुरक्षा, आधारभूत संरचना के विकास और ‘विकसित दिल्ली’ संकल्प को साकार करने में भी सहायक होगा। अपने मताधिकार का शत-प्रतिशत प्रयोग करें और लोकतंत्र को सशक्त बनाएं।”

 यमुना फिर से स्वच्छ होगी अपना कीमती वोट जरूर डालें

भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। पोस्ट में उन्होंने लिखा, “आज यमुना मैया की पूजा कर आशीर्वाद लिया और पुजारियों संग विधिवत पूजन कर संकल्प लिया कि यमुना को गंदगी से मुक्त करेंगे। यह सिर्फ एक वादा नहीं, हमारी आस्था और कर्तव्य का संगम है। यमुना फिर से स्वच्छ और निर्मल बनेगी यही हमारा प्रण है, साथ ही मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लें और अपना कीमती वोट जरूर डालें। और पहली बार वोट देने जा रहे सभी युवा साथियों को मेरी विशेष शुभकामनाएं।”

यह भी पढ़ें- Delhi Election 2025 Voting: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ शुरू, 70 सीटों पर 699 उम्मीदवार मैदान में

Related Articles

Back to top button