Delhi Election 2025: अरविंद केजरीवाल 20 हज़ार वोटों से चुनाव हार रहे हैं, भगवंत मान को हटाकर खुद पंजाब के सीएम बनेंगे, प्रवेश साहिब सिंह ने किया बड़ा दावा

प्रवेश साहिब सिंह ने रविवार एक प्रेसवार्ता में पत्रकारों के समक्ष लिखकर दावा किया कि अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से 20,000 वोटों से चुनाव हार रहे हैं। उन्होंने प्रेसवार्ता में चार अलग अलग वीडियो चलाकर दिखाया कि केजरीवाल पर शनिवार को गोल मार्किट में कोई हमला नहीं हुआ है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस का संचालन मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने प्रवक्ता डा. ममता त्यागी की उपस्थिती में किया और कहा कि यह चुनाव प्रवेश साहिब सिंह जीत भी रहे हैं और दिल्ली में भाजपा की बड़ी जीत का कारक बन रहे हैं।

केजरीवाल से जनता सवाल पूछ रही है

प्रवेश साहिब सिंह ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल 12 साल की विधायकी के बाद भी आज नई दिल्ली विधानसभा में जहां भी प्रचार को जा रहे हैं तो जनता लगातार उनसे रोजगार, बिजली एवं अन्य मुद्दों पर सवाल पूछ रही है और वह जवाबदेही से भाग रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपनी राजनीतिक भूमी खोती देखकर अरविंद केजरीवाल यह भी नहीं चाहते कि आतिशी मार्लेना, मनीष सिसोदिया या सौरभ भारद्वाज चुनाव जीते इसलिए उन्हे चुनाव प्रचार से हटा कर प्रेस कॉन्फ्रेंस एवं मीटिंग में उलझा कर रखते हैं।

नई दिल्ली के 1,09,000 वोटर्स मेरे अपने हैं- प्रवेश साहिब सिंह

नई दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि शनिवार जो घटना हुई है उसमें तीनों लड़कों ने अपना बयान दिया है जिसमें साफ कहा कि ड्राइवर ने ब्रेक मार दिया लेकिन केजरीवाल ने इशारा किया गाड़ी आगे बढ़ा दो जिसके बाद ड्राइवर ने तीनों लड़कों पर गाड़ी चढ़ा दी और तीनों लड़कों को पैरों में चोट आई है। उन्होंने कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछने वाले उनके वोटर्स भाजपा के गुंडे और प्रवेश के परिवार वाले लग रहे हैं तो नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के 1,09,000 वोटर्स मेरे अपने हैं।

सभी गारंटी पर फेल हुए केजरीवाल

भाजपा नेता ने कहा कि आज से ठीक 5 साल पहले 19 जनवरी को ही अरविंद केजरीवाल ने 10 गारंटी निकाली थी जिसमें प्रदूषण मुक्त दिल्ली, क्लीन और ब्राइट दिल्ली, सेफर दिल्ली फॉर वोमेन, अनाधिकृत कॉलोनियों में सुविधा, जहाँ झुग्गी वहाँ मकान, जगमगाती दिल्ली, साफ़ पानी दिल्ली को देना, इंडिया बेस्ट फैसिलिटी स्कूल, अफोर्डेबल हेल्थ फैसिलिटी, बिगेस्ट एंड चिपेस्ट पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम आदि। सभी गारंटी पर फेल केजरीवाल को आज दिल्ली के लोग ही बता रहे हैं कि दिल्ली की स्थिति कितनी बदतर है।

पंजाब पुलिस के साथ चुनाव प्रचार कर रहे हैं केजरीवाल

साहिब सिंह वर्मा के सुपुत्र ने कहा कि नई दिल्ली में चाहे अरविंद केजरीवाल हो या फिर सुनीता केजरीवाल दोनों प्रचार में जा रहे हैं तो उनके पास 10 स्थानीय लोग नहीं रहते हैं। अरविंद केजरीवाल 50 गाड़ियों के काफिलों और 400 पंजाब पुलिस के साथ चुनाव प्रचार कर रहे हैं, जबकि उन्होंने सिक्योरिटी और गाड़ी ना लेने की कसमें खाई थी।

भगवंत मान को हटाकर खुद मुख्यमंत्री बनेंगे केजरीवाल

प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने कहा “आज नई दिल्ली विधानसभा के लोग अरविंद केजरीवाल को वोट नहीं देने वाले हैं। वह तीसरे नंबर पर आयेंगे। जिसके बाद पंजाब जाकर भगवंत मान को हटाकर ख़ुद मुख्यमंत्री बनेंगे। इसलिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दिल्ली में केजरीवाल को जिताने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। 50 करोड़ रुपये पंजाब से सिर्फ नई दिल्ली विधानसभा के लिए आया है इसलिए मैं चुनाव आयोग से इसकी भी जांच की मांग कर रहा हूं।”

यह भी पढ़ें- आम आदमी पार्टी के नताओं पर बरसीं बांसुरी स्वराज, बोलीं सहानुभूति कार्ड खेलकर खुद को पीड़ित दिखाते हैं

 

Related Articles

Back to top button