Delhi Chunav 2025: आप-दा झूठ का इनसाइक्लोपीडिया, सब संभव होगा जब दिल्ली में डबल इंजन की सरकार आएगी, बोले जगत प्रकाश नड्डा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने सोमवार को बुराड़ी में राष्ट्रीय जनता दल यूनाइटेड के प्रत्याशी शैलेंद्र कुमार के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर राष्ट्रीय जानता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, भाजपा सांसद मनोज तिवारी, प्रत्याशी शैलेन्द्र कुमार, पार्टी नेता सुनील कुमार और देवेश चंद्र ठाकुर, बिहार में मंत्री मदन साहनी, दिल्ली प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह सहित अन्य पदाधिकारी और भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि तालियों की आवाज और नारों की गूंज इस बात का घोतक है कि दिल्ली में एनडीए की सरकार बनाने का निर्णय आपने ले लिया है। यह भीड़ बता रही है कि पाँच फरवरी को दिल्ली में ट्रैफ़िक जाम नहीं बल्कि अरविंद केजरीवाल की यात्रा का जाम लग जाएगा। उन्होंने कहा कि यह चुनाव तीर ही कमल है और कमल ही तीर है का नहीं है बल्कि यह दिल्ली की तस्वीर और तकदीर बदलने का चुनाव है। यह चुनाव आप-दा से मुक्ति पाने का चुनाव है और दिल्ली को विकसित दिल्ली बनाने का चुनाव है।
आप-दा झूठ का इनसाइक्लोपीडिया
जेपी नड्डा ने लोगों से कहा कि दिल्ली में बदलाव सिर्फ आपके और आपके परिवार के वोट ही करा सकते हैं। आप-दा वालों की दिनचर्या आपने पिछले 10 वर्षों से देखी है कि, सुबह उठकर एक प्रेसवार्ता के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गाली देकर अपनी नाकामियों को छुपाने का काम करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में एक ऐसी सरकार पिछले 10 सालों में रही है जो सिर्फ झूठ बोलने की मशीन रही है। आप-दा वालों के लिए झूठ और भ्रष्टाचार संपदा रही है और ये लोग झूठ का इनसाइक्लोपीडिया है।
केजरीवाल दोषमुक्त नहीं दोषयुक्त हैं
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 10 साल में दिल्ली के लोगों को गुमराह करने के अलावा आप-दा वालों ने कुछ नहीं किया। जिस पार्टी ने भ्रष्टाचार को खत्म करने का एक ढोंग रचा है वह भ्रष्टाचार में पूरी तरह से डूब गई है और खुद को कट्टर इमानदार कहने वाले मुख्यमंत्री रहते हुए केजरीवाल जेल में लम्बा समय गुजार कर आए हैं और अभी भी इनको दोषमुक्त नहीं किया गया है, अभी भी यह दोषयुक्त हैं।
शीशमहल में केजरीवाल की उपस्थिति में महिलाएं सुरक्षित नहीं रही
जेपी नड्डा ने कहा कि शिक्षा के नाम पर दिल्ली में शराब घोटाला करने का काम स्वघोषित ईमानदार केजरीवाल ने किया है। दिल्ली में कोविड में पूर्वांचलवासियों को केजरीवाल ने आनंद विहार में उनकी खुद के हालात पर छोड़ दिया था।जलबोर्ड घोटाला, क्लासरुम घोटाला, डीटीसी बस घोटाला, मोहल्ला क्लीनिक में फर्जी टेस्ट का घोटाला, नकली दवाईयों का घोटाला, बस के मेंटेनेंस में घोटाला, सीसीटीवी कैमरा लगवाने में, बसों में पैनिक बटन का घोटाला कर दिल्ली वालों को लूटने का काम अरविंद केजरीवाल ने किया है। उन्होंने कहा कि पैनिक बटन तो शीशमहल में लगना चाहिए था जहां अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में महिलाएं सुरक्षित नहीं रही।
‘आप’ पार्टी के 12 फीसदी नेता जेल में रहकर आए हैं
जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि इनके 12 फीसदी नेता जेल में रहकर आए हैं। अमानतुल्लाह खान, अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येन्द्र जैन जैसे कई नेता या तो जेल में हैं या तो बेल पर हैं। नगर निगम सत्ता में आने से पहले कूड़ा उठवाने की बात कर रहे थे आज कूड़े का पहाड़ तो नहीं हटा लेकिन घर घर कूड़े के ढेर जरुर लगा दिए।
पानी को लेकर केजरीवाल ने पूरी दिल्ली को तरसाया
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मंत्री ने कहा कि 2013 से लगातार यमुना की सफाई का वायदा करने वाले केजरीवाल ने यमुना की सफाई तो नहीं की लेकिन 8500 करोड़ रुपये खा गए। आज हरियाणा के लोगों पर जहर मिलाने का आरोप लगाने वाले केजरीवाल को सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है। एक आरटीआई से जानकारी मिली है कि दो-तिहाई स्कूलों में विज्ञान की पढ़ाई होती नहीं है और अरविंद केजरीवाल शिक्षा क्रांति की बात करते हैं। पानी को लेकर भी अरविंद केजरीवाल ने पूरी दिल्ली को तरसाने का काम किया है।
सरकार बनते ही 2026 नई इलेक्ट्रिक बसें देंगे
जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 300 नई इलेक्ट्रनिक बसें देकर यहां की ट्रांसपोर्ट सिस्टम को ठीक करने का काम किया है और 2026 से ठीक पहले भाजपा की सरकार बनते ही 2026 नई इलेक्ट्रिक बसें देने का काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। 2014 में 179 किलोमीटर की मेट्रो थी लेकिन आज 400 किलोमीटर से अधिक की मेट्रो रेल का जाल बिछाया गया है। 135 नए स्टेशन बनाएं गए हैं। दिल्ली में नौकरी करने वालों के लिए दिल्ली-मेरठ आर.आर.टी.एस.बनाया गया जिसके माध्यम से 40 मिनट के अंदर मेरठ जाया जाता है।
एक्सप्रेसवे का एक जाल बिछाया गया है
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि ईस्टर्न वेस्टर्न पेरिफेरल रोड बनाकर मोदी सरकार ने दिल्ली को जाम मुक्त और प्रदूषण को कम करने का काम किया है नहीं तो आज दिल्ली को प्रदूषण की दोहरी मार झेलनी पड़ती। इंटीग्रेटेड कॉरिडोर, हाईवे बनाएं गए हैं और एक्सप्रेसवे का एक जाल बिछाया गया है और यह तब किया गया है जब दिल्ली में भाजपा की सरकार नहीं है।
सब संभव होगा जब दिल्ली में डबल इंजन की सरकार आएगी
जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि जैसे हाईवे और पेरिफेरल रोड बना है उसी प्रकार बुराड़ी की सड़के भी चमकेगी। यह सब संभव होगा जब दिल्ली में डबल इंजन की सरकार आएगी। 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज देने का काम मोदी सरकार ने किया है और दिल्ली में 72 लाख लोग इसमें आते हैं। 6500 फ्लैट्स भी दिल्लीवालों को जहां झुग्गी वहां मकान के अंतर्गत सौगात दिया लेकिन आप-दा वाले डरा रहे हैं कि झुग्गियां तोड़ दी जाएगी। अरविंद केजरीवाल बताएं कि उन्होंने दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास योजना क्यों लागू नहीं होने दिया और खुद का शीशमहल क्यों बना लिया। भाजपा को लाइए युवा, महिला, किसान और हर वर्ग के लिए भाजप ने जो मैनिफेस्टों में जारी किया है वह सभी पूरा करने का काम किया जाएगा।