Delhi Chunav 2025: दिल्ली में न हवा साफ, न पानी साफ, लेकिन अब आम आदमी पार्टी होने जा रही है साफ, अरविंद केजरीवाल पर जमकर बरसे अनुराग ठाकुर

पूर्व केंद्रीय मंत्री, हिमाचल की हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद व दिल्ली विधानसभा चुनावों में भाजपा के स्टार प्रचारक अनुराग सिंह ठाकुर ने रविवार को करावल नगर, मुस्तफाबाद, कालकाजी, विकासपुरी, मटियाला, हरिनगर व मोतीनगर में जनसभा को संबोधित किया। इन जनसभा में अनुराग ठाकुर ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की बौखलाहट, घबराहट और छटपटाहट से साफ़ है कि वो चुनाव हार रहे हैं और इस बार दिल्ली को गंदा करने वाली आप-दा से भाजपा मुक्ति दिलाने जा रही है।

भाजपा दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगी

अनुराग ठाकुर ने कहा ”अरविंद केजरीवाल चुनाव हार रहे हैं और हताशा, निराशा केजरीवाल जी के चेहरे पर साफ़ दिख रही है। अरविंद केजरीवाल की बौखलाहट, घबराहट और छटपटाहट से साफ़ है कि वो उनकी आपदा पार्टी दिल्ली की सत्ता से जा रहे हैं और इसी तनाव में वो बेतुकी बयानबाज़ी कर रहे हैं। भाजपा दिल्ली में दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है, क्योंकि केजरीवाल सरकार पूरी तरह एक्सपोज़ हो चुकी है।”

दिल्ली से आम आदमी पार्टी साफ होने जा रही है

हमीरपुर सांसद ने आगे कहा “आज से कुछ साल पहले केजरीवाल ने कहा था यमुना जी को साफ करूंगा और डुबकी लगाऊंगा। अब दिल्ली की जनता ने उनको डुबोने का मन बना लिया है। दिल्ली में न हवा साफ है, न पानी साफ है, न गंदगी के पहाड़ साफ है। इस बार दिल्ली से आम आदमी पार्टी ही साफ होने जा रही है। दिल्ली को गंदा करने वाली आप-दा पार्टी से भाजपा मुक्ति दिलाएगी और सुशासन व लोककल्याण की योजनाओं को धरातल पर उतारेगी”

महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह दिए जाएँगे

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा “ अरविंद केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी ने जनता से सिर्फ़ झूठ ही बोला है और दिल्ली को लूटा है। केजरीवाल ने दिल्ली को उसके हक़ से वंचित रखा है। इसलिए दिल्ली में भाजपा सरकार बनने पर  महिला समृद्धि योजना के तहत महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह दिए जाएँगे। इसके अलावा हम मुख्यमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के अन्तर्गत गर्भवती महिलाओं को 21,000 रुपये की आर्थिक सहायता और छह पोषण किट की सहायता उपलब्ध करायेंगे। ऑटो और टैक्सी चालकों के लिए ऑटो ड्राइवर कल्याण बोर्ड का गठन करने के साथ ही भाजपा उन्हें 10 लाख तक का जीवन बीमा और पांच लाख तक का दुर्घटना बीमा देने के साथ उनके बच्चों को भी स्कालरशिप देने जा रही है।”

गैस सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी

अनुराग ठाकुर ने कहा “सरकार बनने पर जरूरतमंद छात्रों को सरकारी संस्थानों में केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी, साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 15,000 रुपये की एकमुश्त सहायता, आवेदन शुल्क एवं यात्रा की लागत के लिए दो बार की प्रतिपूर्ति भी की जाएगी। गैस सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी व होली-दिवाली पर मुफ्त गैस सिलेंडर देने के साथ साथ अटल कैंटीन योजना के तहत झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों के लिए पांच रुपये में पौष्टिक भोजन भी देने का काम भाजपा सरकार करेगी”

यह भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल को लगा बड़ा झटका, विधायकों के बाद ‘आप’ पार्टी के निगम पार्षद समेत सैकड़ों कार्यकर्ता भाजपा में हुए शामिल, हर्ष मल्होत्रा बोले परिवर्तन का दौर चल रहा है

Related Articles

Back to top button