कांग्रेस ने 26/11 आतंकवादियों को दंडित करने के लिए कुछ नहीं किया, अब मिलेगी तहव्वुर राणा को सज़ा, मुंबई के ताज होटल से पीयूष गोयल गरजे

मुंबई 26/11 के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत प्रत्यर्पित किए जाने पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मुंबई में कहा, “कांग्रेस सरकार के दौरान, आतंकवादियों ने ताज पैलेस होटल पर हमला किया था, जहां मैं अभी मौजूद हूँ। यहां लोग मारे गए। लेकिन कांग्रेस ने आतंकवादियों को दंडित करने के लिए कुछ नहीं किया।

केंद्रीय उद्योग मंत्री ने आगे कहा “यह सुनिश्चित करना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प था कि हमारे देश को नुकसान पहुंचाने वालों को कड़ी सजा मिले। 26/11 मुंबई हमलों के आरोपियों को आखिरकार भारत में हमारे कानूनों के अनुसार सजा मिलेगी।

पीयूष गोयल ने यह भी कहा “शिवसेना यूबीटी और संजय राउत तुष्टीकरण में कांग्रेस से ज्यादा शामिल हैं। कोई व्यक्ति कितना भी बड़ा गुनाह कर ले लेकिन अगर वो मुसलमान है तो संजय राउत उसके सामने झुक जाएंगे। मैं समझता हूँ पूरे इंडी गठबंधन की तुष्टीकरण की राजनीति से परे उठकर कोई सकारात्मक सोच नहीं है, देशभक्ति से ये देश की चिंता नहीं करते।”

केंद्रीय उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा “मोदी जी 31 मार्च 2026 तक नकसलवाद को पूरी तरह ध्वस्त कर देंगे। हम आने वाले 11 महीनों में दशकों से चली आ रही इस समस्या को खत्म कर देंगे। ऐसे ही आतंकवादियों के खिलाफ हमारी सरकार का बड़ा कड़ा रवैया  है और हम किसी को भारत की धरती पर आंच नहीं डालने देंगे, मुहतोड़ जवाब आतंकवादियों को देंगे।”

यह भी पढ़े- वैश्विक चुनौतियों के बावजूद नहीं रुका भारत, वित्त वर्ष में भारत का निर्यात पहुंचा 820 बिलियन डॉलर पार

Related Articles

Back to top button