CID Season 2: आते ही छा गया ‘सीआईडी’, टीआरपी में आया इस नंबर पर
संगीता श्री। सोनी टीवी (Sony Tv) के लोकप्रिय शो ‘सीआईडी’ (CID) ने गत 21 दिसंबर को ही 6 वर्ष बाद टीवी पर वापसी की है। इस सीरियल के नए सीजन (CID Season 2) को भी दर्शक क्या पहले की तरह पसंद करेंगे इसको लेकर सवालिया निशान था।
लेकिन ‘सीआईडी’ (CID) ने अपने प्रथम सप्ताह के पहले दो एपिसोड से ही रंग जमा दिया। साल के अंतिम 52 वें हफ्ते की टीआरपी में ‘सीआईडी’ (CID) ने शिखर के 20 शो में 16 वें नंबर पर अपनी जगह बना ली है।
बता दें कि ‘सीआईडी’ (CID) की पहली शुरुआत सोनी चैनल (Sony Channel) पर 21 जनवरी 1998 को हुई थी। यह शो 20 साल तक चलता रहा। दूसरे सीजन में भी शिवाजी साटम (एसीपी प्रद्युमन), दयानन्द शेट्टी (दया) और आदित्य श्रीवास्तव (अभिजीत) प्रमुख भूमिका में हैं।
यह भी पढ़ें- तेजी से घट रही है Anupamaa सीरियल की टीआरपी, जानिए गिरकर अब कितने नंबर पर आ गया