फिल्मकार धीरज कुमार और डॉ धर्मेंद्र के ‘महाआरोग्य शिविर’ में शामिल हुईं बॉलीवुड की अनेक हस्तियां, टूटे पिछले कई रिकॉर्ड
मुंबई में डॉक्टर 365 के अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र कुमार (Dr. Dharmendra Kumar) और क्रिएटिव आई लिमिटेड (Creative Eye Limited) के अध्यक्ष व निर्माता-निर्देशक धीरज कुमार (Dheeraj Kumar) के नेतृत्व में चौथा ‘डॉक्टर 365 बॉलीवुड महाआरोग्य शिविर’ (Doctor 365 Bollywood Maha Arogya Shivir) सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
एक उत्सुकता से प्रतीक्षित इस वार्षिक स्वास्थ्य सेवा पहल का रविवार 19 जनवरी 2025 को मुंबई के अंधेरी वेस्ट में स्थित चित्रकूट ग्राउंड में आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में भारी भीड़ देखी गई, जिसमें 50,000 से अधिक उपस्थित लोगों ने दी जाने वाली सेवाओं का लाभ उठाया।
बॉलीवुड की अनेक हस्तियां हुई शामिल
इस कार्यक्रम में पूनम ढिल्लों, सुजाता मेहता, उपासना सिंह, असित मोदी, टीनू वर्मा, अली खान और दीपक पाराशर सहित बॉलीवुड की प्रमुख हस्तियाँ शामिल हुईं। संगीता तिवारी, साहिल चड्ढा और लेखिका-कवयित्री संध्या रियाज के साथ-साथ बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की अंतरराष्ट्रीय फैशन डिजाइनर अर्चना कोचर भी मौजूद रहीं।
प्रसिद्ध आध्यात्मिक नेता सद्गुरु श्री दयाल जी और गुरु माँ के साथ-साथ सांसद हिमाद्री सिंह ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम में प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों में मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव (वर्तमान में मुख्य आयुक्त, सरकारी सेवाओं के अधिकार), महाराष्ट्र, पद्म श्री डॉ. सोमा घोष, जीएसटी आयुक्त डॉ. स्मिता डोलस सोमाने भी मौजूद रहीं। इनके साथ ही भाजपा नेता भारती लावेकर और विनोद शेलार के साथ सुभाष सावंत और एफडब्ल्यूआईसीई अध्यक्ष बी.एन. तिवारी शामिल थे।
इस महाआरोग्य शिविर में विजक्राफ्ट के संस्थापक और निदेशक सबास जोसेफ, गिल्ड के अध्यक्ष शिबाशीष सरकार और प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के सीईओ नितिन आहूजा जैसी उल्लेखनीय हस्तियां भी शामिल हुई। इनके अलावा चित्रकूट मैदान के मालिक महेंद्र पोद्दार भी शिविर के दौरान उपस्थित रहे।
इतना ही नहीं एसबीआई फाउंडेशन के एमडी संजय प्रकाश, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के कार्यकारी निदेशक एम.आर. दास और ऑयल इंडिया के कार्यकारी निदेशक रंजन गोस्वामी ने इस पहल के दूरगामी प्रभाव को रेखांकित करते हुए अपना समर्थन दिया।
इनके अलावा मुंबई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मोहन राठौड़ (विशेष पुलिस महानिरीक्षक), एसीपी संजय पाटिल, एसीपी चंद्रकांत काटकर भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
कार्यक्रम में क्या क्या हुआ
कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन समारोह से हुई, जिसके बाद भावपूर्ण गणेश वंदना और विवेक प्रकाश तथा मोहम्मद अयाज द्वारा महाराष्ट्र सम्मान गीत प्रस्तुत किया गया।
डॉ. धर्मेंद्र कुमार और धीरज कुमार ने सभी विशिष्ट अतिथियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया, जिनमें इजराइल के महावाणिज्यदूत कोब्बी सोशानी, जॉर्जिया के महावाणिज्यदूत सतिंदर आहूजा, रोटरी के जिला गवर्नर चेतन देसाई, क्रिटिकेयर अस्पताल श्रृंखला के मालिक डॉ. दीपक नामजोशी और मासूमा नामजोशी के नाम शामिल हैं।
इस कार्यक्रम का संचालन वैभव शर्मा और सौंदर्या ने शानदार तरीके से किया, जिन्होंने दर्शकों को बांधे रखा और कार्यक्रम की सुचारू रूप से कार्यवाही सुनिश्चित की।
शिविर में अनेक स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध रही
शिविर में बॉलीवुड कलाकारों, तकनीशियनों, बैकस्टेज कर्मचारियों और मीडिया कर्मियों के साथ-साथ उनके परिवारों के लिए कई तरह की निःशुल्क चिकित्सा सेवाएँ प्रदान की गईं। इन सेवाओं में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच और टीबी जाँच, 4 करोड़ रुपये की दवाओं का वितरण, आँखों की जाँच, निःशुल्क चश्मा और व्हीलचेयर के साथ ही महिलाओं को विशेष स्वास्थ्य सुविधाएँ भी उपलब्ध कराई गयी।
जांच करवाने में पिछले शिविरों के रिकॉर्ड टूटे
डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने पहल के प्रभाव पर प्रकाश डाला, पिछले शिविरों में 5.56 करोड़ से अधिक रोगियों की जाँच की गई और इस वर्ष रिकॉर्ड तोड़ उपस्थिति दर्ज की गई। उन्होंने पहल की पहुँच और दायरे का विस्तार करते हुए 2026 तक टीबी मुक्त गुजरात के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के साथ तालमेल बिठाने की योजनाओं की पुष्टि की।
धीरज कुमार ने सफलता का श्रेय कॉर्पोरेट जगत को दिया
अभिनेता, निर्माता और निर्देशक धीरज कुमार (Dheeraj Kumar) ने इस आयोजन की सफलता का श्रेय व्यापार और कॉर्पोरेट जगत के कई प्रमुख योगदानकर्ताओं के सामूहिक प्रयासों को दिया, जिसमें दंगल टीवी के मनीष सिंघल शामिल हैं, जिन्होंने लगातार दूसरे साल इस पहल का समर्थन किया, और निर्माता रमेश तौरानी ने भी महत्वपूर्ण समर्थन दिया।
आयोजन टीम की ओर से, डॉ. धर्मेंद्र कुमार (Dr. Dharmendra Kumar) और धीरज कुमार (Dheeraj Kumar) ने सभी उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया और भगवान शिव के आशीर्वाद से मानवता की सेवा जारी रखने का संकल्प लिया।