Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस’ के घर में बंद होंगे फिल्म-टीवी के ये मशहूर सितारे, 2 बड़े बदलाव के साथ शुरू हो रहा है ‘बिग बॉस’ का 18 वां सीजन

  • प्रदीप सरदाना 

वरिष्ठ पत्रकार एवं फिल्म समीक्षक 

Bigg Boss 18: कलर्स चैनल (Colors Channel) के चर्चित शो ‘बिग बॉस’ के 18 वें सीजन (Bigg Boss 18) का रविवार 6 अक्तूबर रात 9 बजे प्रीमियर होने जा रहा है। अगले दिन से यह सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे के समय में प्रसारित होगा। पिछले 14 बरसों की तरह इस बार भी इसे सलमान खान (Salman Khan) होस्ट करेंगे।

अरशद वारसी, शिल्पा शेट्टी और अमिताभ बच्चन भी कर चुके हैं होस्ट

सन 2006 में पहले सोनी चैनल (Sony Channel) पर शुरू हुए ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) को सबसे पहले अरशद वारसी (Arshad Warsi) ने होस्ट किया था। उसके बाद शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने। जबकि तीसरे सीजन को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने होस्ट करके इसे नया शिखर दिया। लेकिन इसके चौथे सीजन में सलमान खान (Salman Khan) होस्ट बने। अब तो सलमान (Salman Khan) इसके स्थायी होस्ट बन गए हैं।

बिग बॉस के घर में जाने के मेरे व्यक्तिगत अनुभव

बिग बॉस के सीजन 4 (Bigg Boss 4) से जब सलमान खान (Salman Khan) ने इसे होस्ट करना शुरू किया था। उस वर्ष चैनल ने मुझे भी बिग बॉस (Bigg Boss) का घर देखने के लिए दिल्ली से विशेष रूप से आमंत्रित किया था। चैनल का मेहमान बनकर जब मैं मुंबई से करीब ढाई घंटे की दूरी पर लोनावाला स्थित बिग बॉस (Bigg Boss) के घर पहुंचा तो मैं वह भव्य घर देखकर अभिभूत हो  गया था। घर के चप्पे चप्पे पर कैमरे की नज़र थी। कुछ कैमरे दिखाई देते थे जबकि कुछ कैमरे इतने खुफिया थे कि उनके बारे में अंदाज़ लगाना मुश्किल था।

प्रदीप सरदाना ‘बिग बॉस’ के बेडरूम में

मैं बिग बॉस (Bigg Boss) के घर के लगभग सभी हिस्सों में रहा। सभी हिस्सों को बहुत ध्यान से देखा, वहाँ रुकने, बैठने और खाने पीने का आनंद लिया। घर में बाथरूम के अंदर के अलावा एक हिस्सा ऐसा था जहां कैमरा नहीं था। वह काले पर्दों से ढका ऐसा  हिस्सा था, जहां प्रतियोगी चुपके से धूम्रपान आदि कर सकते थे। लेकिन प्रतियोगियों के साथ माइक तब भी रहता था। जिससे वे वहाँ अपने किसी साथी के साथ कोई गुप चुप बात नहीं कर सकें। इसके बाद एक बार मुझे बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में जाने के लिए तब फिर जाने का आमंत्रण मिला जब बिग बॉस (Bigg Boss) का घर लोनावला की जगह करजत में चला गया।

प्रदीप सरदाना ‘बिग बॉस’ के जिम में

इसमें कोई शक नहीं कि बिग बॉस (Bigg Boss) के घर की भव्यता देखते ही बनती है। लेकिन कुछ दिन बाद यह सोने का पिंजरा बन जाता है। जहां सुख सुविधाएं तो बहुत हैं। लेकिन देश-दुनिया और अपने घर-परिवार से कटकर, दूर रहना बेहद मुश्किल काम है। जहां आपकी हर छोटी बड़ी गतिविधि पर कैमरे की नज़र है। लेकिन आप उस घर में ऐसे कैदी हैं, जहां बिग बॉस (Bigg Boss) के नियम कायदों और उन्हीं के इशारों पर चलना पड़ता है।

प्रदीप सरदाना ‘बिग बॉस’ के लिविंग रूम में

Bigg Boss 18 में दो बड़े बदलाव किए गए हैं

इधर ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss 18) के इस सीजन में दो बड़े परिवर्तन किए जा रहे हैं। एक यह कि इस सीजन में दर्शकों को बिग बॉस (Bigg Boss) की मशहूर टैग लाइन –‘बिग बॉस चाहते हैं’ की जगह ‘बिग बॉस जानते हैं’ सुनने को मिलेगा। दूसरा बिग बॉस (Bigg Boss) में शुरू में अक्सर 16-17 प्रतियोगी होते हैं। लेकिन इस बार 20 प्रतियोगियों के साथ इसकी शुरुआत होगी।

बिग बॉस के घर में दिखेंगे भारतीय प्राचीन गुफा के रंग

बिग बॉस (Bigg Boss 18) के भव्य घर को इस बार ओमंग कुमार और वनिता गरुड ने भारतीय प्राचीन गुफा के रंग दिये हैं। जो शो की थीम ‘टाइम का तांडव’ (Time Ka Tandav) के अनुकूल हैं। प्रतियोगी बिग बॉस (Bigg Boss 18) के इसी अजब गजब नज़ारों के घर में रहकर अपने कारनामे दिखाएंगे। ये प्रतियोगी कौन होंगे इस पर चैनल कुछ न कुछ सस्पेंस बनाने की कोशिश करता है तो कुछ नाम का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से खुलासा भी कर देता है।

कौन कौन प्रतियोगी आएंगे घर में

इस बार जिन 20 प्रतियोगियों के नाम सामने आ रहे हैं, उनमें कई चर्चित नाम हैं। जैसे निया शर्मा, शिल्पा शिरोडकर, समीरा रेड्डी, ऐशा सिंह, मुस्कान बामने, एलिस कौशिक, चुम दरंग, अविनाश मिश्रा, धीरज धूपर, करणवीर मेहरा, शहजादा धामी, न्यारा बनर्जी, हेमलता शर्मा, वीवियन डीसेना, श्रुतिका अर्जुनराज, चाहत पांडे, रजत दलाल, अतुल किसान और सारा खान-अशफाक़ खान की पति पत्नी की जोड़ी।

साथ ही बिग बॉस (Bigg Boss 18) के लिए दो और नामों की भी सुगबुगाहट है। एक दिल्ली भाजपा के नेता तजिंदर बग्गा और दूसरे कपिल शर्मा शो से प्रसिद्द हुए चन्दन प्रभाकर की। हालांकि ये सभी नाम अलग अलग सूत्रों और संपर्कों से मिले हैं। इनमें कुछ नाम बदल भी सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Laapataa Ladies in Oscar 2025: क्या फिल्म ‘लापता लेडीज’ को मिल पाएगी ऑस्कर की ट्रॉफी

Related Articles

Back to top button