शोवना नारायण की शिष्याएं महिमा सतसंगी और सुपर्णा सिंह ने किया कमाल, खूबसूरत नृत्य से मोहा सभी का मन, थीम भी रही शानदार

  • प्रदीप सरदाना 

वरिष्ठ पत्रकार एवं समीक्षक 

हाल ही में दो नृत्यांगनाओं महिमा सतसंगी (Mahima Satsangi) और सुपर्णा सिंह (Suparna Singh) ने अपने खूबसूरत कथक नृत्य से सभी का दिल मोह लिया। महिमा और सुपर्णा दोनों प्रख्यात नृत्य गुरु पदमश्री शोवना नारायण (Shovana Narayan) की शिष्याएं हैं। जो पिछले करीब 5 बरसों से उनके साथ रहकर नृत्य सीख भी रही हैं और उन्हीं के साथ अपनी नृत्य प्रस्तुतियां भी कर रही हैं।

महिमा और सुपर्णा का भविष्य उज्ज्वल है

मैं पहले भी इनके नृत्य को देख चुका हूँ। लेकिन अब इन दो सहेलियों ने अपनी एक नृत्य संस्था ‘सुमंग’ (Sumang) की स्थापना कर दिल्ली के हेबिटेट सेंटर (India Habitat Centre) में अपनी पहली प्रस्तुति दी। जहां यह साफ हो गया कि प्रतिभा और उत्साह की धनी महिमा (Mahima Satsangi) और सुपर्णा (Suparna Singh) का भविष्य उज्ज्वल है।

महिमा सतसंगी और सुपर्णा सिंह

खूबसूरत नृत्य के साथ नृत्य की थीम भी शानदार रही

इन दोनों का नृत्य तो खूबसूरत रहा ही साथ ही नृत्य की थीम भी शानदार रही। अपने 35 मिनट की इस प्रस्तुति में ‘यूनिसन ऑफ सोल्स’ (Unison of Souls) यानि ‘आत्माओं का मिलन’ में चार खंड थे- प्रतिबिंब, आलिंगन, सर्वज्ञ और समागम। जिसमें महिमा और सुपर्णा के भाव, अभिनय, मुद्रा और कदम ताल देखते ही बनते थे।

इस नृत्य कार्यक्रम के लिए संगीत मुराद अली खान ने दिया तो प्रकाश  व्यवस्था संदीप सिंह की थी। जबकि शो की वीडियोग्राफी इन्नी सिंह ने की।

महिमा (Mahima Satsangi) बताती हैं-‘’हम अपनी इस प्रस्तुति के लिए पिछले एक बरस से जुटे थे। सुपर्णा (Suparna Singh) और मेरी 2006 में कथक केंद्र में नृत्य सीखने के दौरान ही मित्रता हुई। सन 2015 तक हमने कथक केंद्र से नृत्य सीखा। फिर श्रीराम भारतीय कला केंद्र के साथ जुड़े।

शोवना नारायण

दीदी ने बदल दी ज़िंदगी

उसके बाद दीदी (Shovana Narayan) ने नृत्य विधा के कई ऐसे गुणों को सिखाया कि हमारी ज़िंदगी बदल गयी। ‘सुमंग’ (Sumang) से हमारी इस प्रथम प्रस्तुति में भी दीदी का ही पूरा मार्गदर्शन और सहयोग रहा। अन्यथा हमारे लिए यह सिर्फ सपना ही रहता। लेकिन खुशी है कि दीदी को तो हमारी यह प्रस्तुति पसंद आई ही, साथ ही उपस्थित जन समूह ने भी हमारे इस प्रयास की सराहना की।‘’

यह भी पढ़ें- Jadugar Shankar: भारत के नंबर वन जादूगर सम्राट शंकर के जादू से दिल्ली फिर होगी अभिभूत, बड़े बड़ों को कर चुके हैं अपना दीवाना

Related Articles

Back to top button