प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेन्द्र मोदी ने देखी पहली फिल्म The Sabarmati Report, जीतेंद्र ने बोली बेटी एकता के लिए यह बड़ी बात

  • प्रदीप सरदाना

वरिष्ठ पत्रकार एवं फिल्म समीक्षक 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने गत 3 दिसंबर को संसद भवन परिसर के बालयोगी सभागार में फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ (The Sabarmati Report) देखी तो सभी का ध्यान इस ओर आकर्षित हुआ। क्योंकि यह पहला मौका था जब नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने प्रधानमंत्री बनने के बाद कोई फिल्म देखी।

हालांकि प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) का फिल्म और फ़िल्मकारों के प्रति प्रेम और सम्मान अक्सर झलकता रहता है। वह अपने संबोधनों में भी विभिन्न फिल्मों कि चर्चा तो कई बार करते रहे हैं। फिल्म कलाकारों से मिलने और उनके हालचाल जानने के कार्यक्रम भी वह बनाते रहते हैं।

फिल्म उरी के संवाद बोलने पर सुपर हिट हो गयी फिल्म

जनवरी 2019 में मुंबई के फिल्म संग्रहालय के एक कार्यक्रम में पीएम मोदी (PM Modi) ने जब फिल्म ‘उरी -द सर्जिकल स्ट्राइक’ (Uri: The Surgical Strike) का एक संवाद –‘हाउ इज जोश’ (How’s the Josh) बोला तो फिल्म जगत खुशी से उछल पड़ा था। इसके बाद ‘उरी’ (Uri: The Surgical Strike) फिल्म को देखने के लिए इतने दर्शक उमड़े कि यह फिल्म सुपर हिट हो गयी।

पीएम मोदी ने अपने 10 बरस के काल में कोई फिल्म नहीं देखी थी

इसके बाद पीएम मोदी (PM Modi) ने मार्च 2022 में ‘द कश्मीर फ़ाइल्स’ (The Kashmir Files) के साथ, फिल्म ‘गांधी’ (Gandhi) की भी चर्चा की। यहाँ तक मई 2023 में ‘द केरला स्टोरी’ (The Kerala Story) और फरवरी 2024 में फिल्म ‘आर्टिकल -370’ (Article 370 Film) को लेकर भी वह अपने भाषण में काफी कुछ बोले। लेकिन नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने अपने अब तक के अपने 10 बरस के प्रधानमंत्री काल में कोई फिल्म नहीं देखी थी।

पीएम के साथ मंत्रियों और एनडीए के कई सांसदों ने भी फिल्म देखी

इधर पिछले कुछ बरसों में कई फ़िल्मकारों ने पीएम से अपनी फिल्म देखने का निवेदन किया। लेकिन व्यस्तताओं के चलते उन्होंने किसी फ़िल्मकार का अनुरोध स्वीकार नहीं किया। इसलिए अब उन्होंने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ (The Sabarmati Report) देखी तो फिल्म से जुड़े व्यक्तियों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था।

यह आयोजन इसलिए और भी बड़ा हो गया क्योंकि विभिन्न मंत्रियों और एनडीए के कई सांसदों ने भी पीएम के साथ यह फिल्म देखी। जिनमें अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, जेपी नड्डा, शिवराज सिंह चौहान, अश्वनी वैष्णव, मनसुख मांडविया, मनोहर लाल खट्टर, लल्लन सिंह, जयंत चौधरी और संबित पात्रा भी शामिल थे।

फिल्म साबरमती एक्सप्रेस में आग लगाए जाने की घटना पर आधारित

यह फिल्म गुजरात में 2002 में साबरमती एक्सप्रेस (Sabarmati Express) के उस कोच में एक समुदाय द्वारा बेरहमी से आग लगाए जाने की घटना पर आधारित है, जिसमें अयोध्या से लौट रहे कार सेवक बैठे हुए हे। गोधरा स्टेशन पर जब एक समुदाय के लोगों ने, कोच एस -6 पर पेट्रोल डालकर आग लगायी तो इससे 59 निर्दोष राम भक्तों की बुरी तरह जलने से मौत हो गयी। तब नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) गुजरात के मुख्यमंत्री थे।

इस वीभत्स घटना के विरोध में गुजरात में साम्प्र्यदायिक दंगे भड़क उठे थे। उन दंगों को तो कांग्रेस और समर्थित दलों सहित मीडिया ने भी खूब प्रचारित किया। मोदी (Narendra Modi) को भी कई बार कटघरे में खड़ा किया। लेकिन साबरमती एक्सप्रेस (Sabarmati Express) में हिंदुओं पर हुए घिनौने हमले को दबाने और छिपाने की हर संभव कोशिश की। इसलिए यह भयावह सच दब सा गया।

फिल्म के निर्माताओं के प्रयासों की सराहना करता हूँ- पीएम मोदी

इसलिए अब जब एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ (The Sabarmati Report) नाम से फिल्म बनाकर उस घटना का सच दिखाया तो पीएम मोदी (PM Modi) भी इस फिल्म को देखने के लिए तैयार हो गए। फिल्म देखने के बाद पीएम मोदी (PM Modi) ने इस फिल्म की प्रशंसा करते हुए कहा-‘’ मैं फिल्म के निर्माताओं के प्रयासों की सराहना करता हूँ।

कलाकारों के साथ जीतेंद्र ने भी देखी फिल्म

फिल्म के इस विशेष प्रदर्शन में स्वयं एकता कपूर (Ekta Kapoor), उनके पिता और वरिष्ठ अभिनेता जीतेंद्र (Jeetendra) के साथ फिल्म के सह निर्माता अमूल मोहन (Amul Mohan), अंशुल मोहन (Anshul Mohan) और निर्देशक धीरज सरना (Dheeraj Sarna) भी मौजूद थे। साथ ही फिल्म में पत्रकार की प्रमुख निभाने वाले अभिनेता विक्रांत मैसी (Vikrant Massey), अभिनेत्री राशि खन्ना (Rashi Khanna) और रिद्दी डोगरा (Riddhi Dogra) ने भी यह फिल्म इन सभी के साथ देखी।

हम सभी के लिए कभी न भूलने वाले पल थे- धीरज सरना

फिल्म के सभी कलाकार इस बात से अभिभूत थे कि पीएम ने उनकी फिल्म, उन्हीं के साथ देखी। धीरज सरना (Dheeraj Sarna) बताते हैं-‘’ये हम सभी के लिए कभी न भूलने वाले पल थे। मोदी जी ने हमारे साथ फिल्म तो देखी ही। साथ ही जब फिल्म की तारीफ की तो वो खुशी मिली जो शब्दों में व्यक्त नहीं की जा सकती।

अपने बेटी की वजह से प्रधानमंत्री के साथ फिल्म देख रहा हूँ- जीतेंद्र

उधर जीतेंद्र (Jeetendra) कहते हैं-‘’मैंने माननीय प्रधानमंत्री से कहा कि मैंने फिल्मों में 50 साल काटे हैं। लेकिन यह पहली बार है कि आज मैं अपने बेटी की वजह से माननीय प्रधानमंत्री के साथ फिल्म देख रहा हूँ। इस पर पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा- मैं भी प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार कोई फिल्म देख रहा हूँ।‘’

यह भी पढ़ें- The Sabarmati Report: पीएम मोदी ने मंत्रियों और सांसदों के साथ देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, फिल्म के कलाकार भी रहे मौजूद

Related Articles

Back to top button