अभिनेता और निर्माता Dheeraj Kumar को मिली डॉक्टरेट की उपाधि, भारतीय कला और संस्कृति में योगदान देने के लिए भी मिला सम्मान
मुंबई में AUGP – USA के गवर्नर्स और सीनेट सदस्यों की विश्व शासी परिषद ने राष्ट्र को टिकाऊ, विकसित और मजबूत बनाने के लिए वैश्विक शांति के विषय पर दिग्गज अभिनेता, निर्माता एवं निर्देशक धीरज कुमार (Dheeraj Kumar) को डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की। इस कार्यक्रम का आयोजन मुंबई सबअर्बन के होटल जिंजर में किया गया।
संस्थापक अध्यक्ष और मुख्य रेक्टर – महामहिम सर प्रोफेसर डॉ. मधु कृष्ण और राजदूत डॉ. दलजीत कौर, IAWA के अध्यक्ष और AUGP USA (बॉम्बे चैप्टर) के राजदूत ने शांति शिक्षक के रूप में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए धीरज कुमार (Dheeraj Kumar) को यह सम्मान प्रदान किया।
भारतीय कला और संस्कृति में योगदान के लिए मिला डॉक्टर का सम्मान
इसके अलावा धीरज कुमार (Dheeraj Kumar) को उनके विशाल पौराणिक धारावाहिकों के माध्यम से भारतीय कला और संस्कृति में उनके योगदान के लिए भी डॉक्टर का सम्मान दिया गया। बता दें कि धीरज कुमार (Dheeraj Kumar) ने अपने कई धार्मिक सीरियल के जरिये वैश्विक स्तर पर भारत की संस्कृति और विरासत को बढ़ाया है।
विभिन्न क्षेत्रों के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए
इस सार्थक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धीरज कुमार (Dheeraj Kumar) ने विधि-न्यायपालिका, फिल्म-मनोरंजन, व्यापार जगत, टैरो कार्ड रीडिंग, गायन, फैशन एवं डिजाइन, कला एवं संस्कृति तथा साहित्य के क्षेत्र से अनेक विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए।
समारोह में कई प्रतिष्ठित व्यक्ति हुए शामिल
अभिनेता, निर्माता एवं निर्देशक धीरज कुमार (Dheeraj Kumar) ने सम्मानित होने के बाद प्रो. डॉ. मधु कृष्ण, राजदूत डॉ. दलजीत कौर का आभार व्यक्त किया तथा ईश्वर के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की।
दर्शकों को कुछ ऐसा दें, जिससे वे प्रेरित हों- धीरज कुमार
धीरज कुमार (Dheeraj Kumar) ने सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी तथा उन्हें यह संदेश देते हुए प्रेरित किया कि “आप अपने जीवन की कहानी के मुख्य पात्र हैं। अपने दर्शकों को न केवल कुछ ऐसा दें, जिसका वे बेसब्री से इंतजार करें, बल्कि कुछ ऐसा दें, जिससे वे प्रेरित हों।”
इस कार्यक्रम में गायन और नृत्य के मनोरंजक कार्यक्रम के माध्यम से भी विशिष्ट लोगों का मनोरंजन किया गया। आईएडब्ल्यूए की अध्यक्ष डॉ. दलजीत कौर द्वारा एक भव्य रात्रिभोज का आयोजन किया गया, जिसका सभी ने भरपूर आनंद उठाया।