Abhinav Chaturvedi: अभिनव चतुर्वेदी के अनुपम अभिनय से सजी है फिल्म ‘कागज’, 61 वें जन्म दिन पर भी नहीं भूले है लोग 16 बरस के नन्हें की इमेज

 

  • प्रदीप सरदाना 

वरिष्ठ पत्रकार एवं फिल्म समीक्षक 

जाने माने अभिनेता अभिनव चतुर्वेदी (Abhinav Chaturvedi) 16 जनवरी को 61 बरस के होने जा रहे हैं। हालांकि आज भी असंख्य लोगों के हृदय पटल पर अभिनव की ‘हमलोग’ (Hum Log) सीरियल के 16 बरस के नन्हें की छवि बनी हुई है। ‘हमलोग’ (Hum Log) का प्रसारण दूरदर्शन (Doordarshan) पर 1984 में होता था। लेकिन 40 साल बाद भी ‘हमलोग’ (Hum Log) के कुछ कलाकार भुलाए नहीं भूलते। जिनमें नन्हें यानि अभिनव चतुर्वेदी (Abhinav Chaturvedi) भी हैं।

जब ‘हमलोग’ (Hum Log) का प्रसारण शुरू हुआ था तब अभिनव (Abhinav Chaturvedi) की उम्र यूं 20 बरस की थी। लेकिन वह लगते 16 के ही थे। मैं तभी से इस दिलकश इंसान को करीब से जानता हूँ। दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित सेंट स्टीफन में पढ़ाई करते हुए वह तब वहाँ क्रिकेट भी खेलते थे। बाद में अभिनव (Abhinav Chaturvedi) का क्रिकेट तो छुट सा गया।

बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं अभिनव

लेकिन अभिनय (Abhinav Chaturvedi) का सफर जारी रहा। हालांकि अभिनव (Abhinav Chaturvedi) बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। वह अभिनेता ही नहीं, एक गायक भी हैं और अपने पिता अभय चतुर्वेदी की तरह एक कमेंटेटर भी। यहाँ तक वह विभिन्न कार्यक्रम और फिल्मों का निर्माण-निर्देशन भी करते हैं। साथ ही उनकी अभिनय यात्रा भी अविरल चल रही है।

रमेश सिप्पी, सुभाष घई और सावन कुमार के साथ की फिल्में

यूं अभिनव (Abhinav Chaturvedi) ‘हमलोग’ के बाद कई फिल्में भी कर चुके हैं। जिनमें रमेश सिप्पी, सुभाष घई और सावन कुमार जैसे दिग्गज फ़िल्मकारों की भ्रष्टाचार,सौदागर और प्रेमदान जैसी फिल्में हैं तो परबत के उसपार, बाज़, सूर्यवंशी और योद्धा फिल्म भी। इधर हाल ही में अभिनव (Abhinav Chaturvedi) ने एक लघु फिल्म ‘कागज’ की है। जिसका निर्माण डॉ मीनाक्षी पाहुजा ने अपने ‘सच्ची बात’ यूट्यूब चैनल के लिए किया है।

सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म ‘कागज’

मीनाक्षी की एक बड़ी पहचान देश के प्रसिद्द तैराक के रूप में भी होती है। लेकिन इन दिनों वह विभिन्न कार्यक्रमों के निर्माण में भी जुटी है। उनकी फिल्म ‘कागज’ एक सच्ची घटना पर आधारित है। जिसमें एक जीवित व्यक्ति वरिंदर को सरकारी कागजों में मृत घोषित करके उसकी पेंशन को रोक दिया जाता है। अपनी पेंशन रुकने से परेशान वरिंदर अपने एक दोस्त श्रीधर के साथ सरकारी दफ्तर के चक्कर काट कर किस तरह परेशान है।

साथ ही उसे स्वयं को जीवित सिद्द करने के लिए कितने पापड़ बेलने पड़ते हैं, वही सब इस फिल्म में दिखाया है। लेखक-निर्देशक विपिन सेठी की इस फिल्म का सबसे बड़ा आकर्षण सरकारी अधिकारी गुप्ता जी का वह चरित्र है, जिसे अभिनव चतुर्वेदी ने निभाया है। अभिनव ने अपने शानदार अभिनय से एक भ्रष्ट अधिकारी के चरित्र को जीवंत कर दिया है।

अभिनव चतुर्वेदी के अभिनय से भूमिका हुई सशक्त

अभिनव (Abhinav Chaturvedi) ने अपने अभिनय में अपनी ‘बॉडी लेंग्वेज’ का जिस खूबसूरती से उपयोग किया है उससे यह भूमिका और भी सशक्त हो गयी है। फिल्म में रंजीव कुमार, राजन बलगुहार, राज शर्मा, सुप्रिया पाहुजा, आरती खन्ना, आशीष अग्रवाल, क्षितिज सांघी और मोहित अग्रवाल अन्य प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

मीनाक्षी बताती हैं-‘’मुझे खुशी है कि दर्शक हमारे चैनल ‘सच्ची बात’ और हमारी हालिया फिल्म ‘कागज’ को पसंद कर रहे हैं।‘’ उधर अभिनव (Abhinav Chaturvedi) बताते हैं-‘’पहली बार किसी भ्रष्ट अधिकारी का रोल किया है। लेकिन इसे करते हुए मज़ा आया। कभी-कभी लघु फिल्में भी बहुत कुछ कह जाती हैं। ‘कागज’ भी एक ऐसी फिल्म है जो वरिष्ठ नागरिकों की व्यथा कथा कहने के साथ समाज की तस्वीर भी बखूबी पेश करती है।‘’

यह भी पढ़े: Mohan Rakesh 100th Birthday: मोहन राकेश की बेटी का भी छलका दर्द, महान नाटककार को जन्म शताब्दी पर क्यों भुला दिया?

Related Articles

Back to top button