Delhi Election 2025: झाड़ू के तिनके बिखर रहे हैं, दिल्ली कह रही है अबकी बार भाजपा सरकार, 8 मार्च से बहनों के खातों में 2500 रुपये पहुंचेंगे, बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को दिल्ली के आर के पुरम में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए सभी को वसंत पंचमी की बधाई दी और कहा कि 8 फरवरी को दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी, 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है, 8 मार्च तक, दिल्ली की बहनों के खातों में 2,500 रुपया पहुंचना शुरू हो जाएगा। इस मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा, सांसद बांसुरी स्वराज एवं प्रवीण खंडेलवाल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आर के पुरम एक भारत श्रेष्ठ भारत का बेहतरीन उदाहरण है क्योंकि यहां अलग अलग राज्यों के कई सारे लोग एक साथ रहते हैं और कई साथी हमारे साथ सेवा दे रहे हैं जो देश की ताकत है।

पीएम मोदी ने कहा कि वसंत पंचमी के बाद ही मौसम बदलना शुरु हो जाता है इसलिए तीन दिन बाद ही दिल्ली में विकास का नया मौसम आने वाला है। इस बार दिल्ली में भाजपा सरकार बनने जा रही है क्योंकि दिल्ली कह रही है — अबकी बार भाजपा सरकार।

आप-दा पार्टी ने दिल्ली के 11 साल बर्बाद कर दिए

नरेन्द्र मोदी ने कहा कि दिल्ली की आप-दा पार्टी ने 11 साल बर्बाद कर दिए इसलिए मेरी प्रार्थना है कि राज्य में हमें एक बार सेवा का मौका दें और मैं गारंटी देता हूं कि हर मुसिबत हर परेशानी को दूर करने के लिए खप जाऊंगा। गरीब हो या मध्यम वर्ग हर व्यक्ति का जीवन खुशहाल हो ऐसी डबल इंजन की सरकार दिल्ली को मिलेगी। ऐसी डबल इंजन की सरकार दिल्ली में बनानी है जो लड़ाई झगड़े की जगह, बहाने बनाने की बजाय दिल्ली को संवारने और सजाने में ऊर्जा लगाएगी। इसलिए गलती से भी यहां आप-दा सरकार नहीं आनी चाहिए नहीं तो आपके और पांच साल बर्बाद हो जाएंगे।

दिल्ली में झाड़ू के तिनके बिखर रहे हैं

पीएम मोदी ने कहा “हम देख रहे हैं कि कैसे दिल्ली में झाड़ू के तिनके बिखर रहे हैं और आप-दा के नेता छोड़कर जा रहे हैं। दिल्ली के लोगों के गुस्से से आप-दा पार्टी इतनी घबरा गई है कि हर घंटे झूठी घोषणाएं कर रही है लेकिन आप-दा वालों का नकाब उतर चुका है।दिल्ली की बहने, ऑटोवाले कह रहे हैं कि 10 साल से एक ही झूठ पर वोट मांग रहे हैं इसलिए अब झूठ नहीं सहेंगे बदल कर रहेंगे। एक तरफ आप-दा की झूठे वायदें और दूसरी तरफ मोदी की गारंटी। मोदी जो भी कहता है उसे पूरा करके दिखाता है।”

भारत का बजट जनता जनार्दन के आकांक्षाओं का बजट है

प्रधानमंत्री ने कहा “विकसित भारत के विकास के लिए मैंने चार स्तम्भों की गारंटी देश को दी थी- गरीब किसान नवजवान और नारी शक्ति। यह जो बजट आया है वह मोदी की ऐसे ही गारंटियों को पूरा करने की गारंटी है। देश के गरीब को मुफ्त अनाज, मुफ्त इलाज और पक्का घर ऐसी अनेक सुविधाएं दी है क्योंकि भारत का बजट जनता जनार्दन के आकांक्षाओं का बजट है।”

10 वर्षों में भारत की अर्थव्यवस्था 10वें से 5वें नंबर पर आई

पीएम मोदी ने कहा कि 10 वर्षों में भारत की अर्थव्यवस्था 10वें नंबर से 5वें नंबर आ चुकी है यानि भारतीय अर्थव्यवस्था का कद बढ़ रहा है। अगर पहले की स्थिति होती तो देश की यह कमाई घोटालों के भेंट चढ़ जाती। आपके पसीने की कमाई भाजपा की इमानदार सरकार ने देश और देशवासियों की भलाई के लिए उनके कल्याण के लिए लगा रही है।

मीडिल क्लास के लोगों की जेब भरने वाला बजट

नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आज देश का पैसा रोड, रेल एयरपोर्ट, पानी, बिजली, इंटरनेट, अच्छे स्कूल, अच्छे अस्पताल, बड़े कारखाने ये सब बनाने में खर्च कर रही है इसलिए इस बजट के लागू होने के बाद कपड़े, जूते, मोबाइल फोन, ऐसे अनेक चिजे सस्ती हो जाएगी। हिंदुस्तान के विकास में हमारे मध्यम वर्ग का बहुत बड़ा योगदान है इसलिए यह भाजपा ही है जो मीडिल क्लास को सम्मान और टैक्स पेयर्स को पुरस्कार देती है। पूरा मीडिल क्लास कह रहा है यह बजट भारतीय इतिहास में मीडिल क्लास के लिए सबसे फ्रेंडली बजट है। यह बजट मीडिल क्लास के लोगों की जेब भरने वाला बजट है।

भाजपा सरकार में 12 लाख कमाने वालों को एक भी रुपये नहीं देना पड़ेगा

पीएम मोदी ने कहा “मैं उदाहरण से बजट को समझाता हूं कि नेहरु जी के समय में अगर आप 12 लाख कमा रहे होते तो 25 फीसदी सैलरी टैक्स में चला जाता और अगर इंदिरा जी का जमाना होता तो 12 लाख रुपये में से 10 लाख रुपये सरकार के पास चली जाती और 12 साल पहले कांग्रेस की सरकार में 2,60,000 रुपये टैक्स देना पड़ता लेकिन भाजपा सरकार में 12 लाख कमाने वालों को एक भी रुपये नहीं देना पड़ता।”

कांग्रेस सिर्फ अपना खजाना भरने के लिए काम करती है

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि समान्य नागरिक का सामर्थ्य बढ़ाने के लिए भाजपा सरकार खजाना खोल देती है लेकिन कांग्रेस सरकार सिर्फ अपना खजाना भरने के लिए काम करती है। 24 लाख तक के इनकम वालों के 1.10 लाख रुपये हर साल अतिरिक्त बचने वाले हैं।आर के पुरम के आस पास लाखों सरकारी कर्मचारी या पेंशनर रहते हैं, ऐसे सभी साथियों को डबल फायदा होने वाला है। टैक्स में छूट मिली है और सरकार ने आठवें  वेतन आयोग की घोषणा की है इसलिए सैलरी और पेंशन दोनों बढ़ने वाला है। मीडिल क्लास के सपने को समझने वाली सरकार ऐसे ही फैसले लेती है।

70 साल से ऊपर के बुजुर्गों के मुफ्त इलाज की जिम्मेदारी 8 फरवरी को भाजपा उठाएगी

भाजपा के सर्वोच्च नेता ने कहा कि दिल्ली में जो बुजुर्ग है उनको भी फायदा होने वाला है। उनका टैक्स कम होगा और पेंशन बढ़ जाएगी। दिल्ली में जो भाजपा सरकार बनाने का दिल्लीवालों ने तय कर लिया है वह भी सीनियर सीटिजन के लिए वरदान साबित होने वाली है। हमारी सरकार बनते ही 2500 रुपये की पेंशन और 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज होगा। 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को मुफ्त इलाज कराने की जिम्मेदारी भाजपा सरकार 8 फरवरी को उठाएगी।

जिन्होंने दिल्ली को लूटा, उसे लौटाना ही पड़ेगा

पीएम मोदी ने कहा “आप-दा वाले तो आपके इलाज, आपके रोजगार और आपके अस्पताल और दवाओं में भी घोटाले करते हैं। मैं दिल्ली वालों से वायदा करता हूं कि जिन्होंने दिल्ली को लूटा है, उसे लौटाना ही पड़ेगा। जन औषधी केन्द्रों पर दवाएं 80 फीसदी छूट पर मिल रही है और अब कैंसर की दवाईयों पर भी कमी हो गई है। कारोबारियों को भी इस बजट से डबल फायदा होने वाला है।

पहली-दूसरी नौकरी वालों को टैक्स से मिली मुक्ति

नरेन्द्र मोदी ने कहा कि विकसित भारत का एक और मजबूत स्तम्भ युवा साथी हैं इसलिए इस बार के बजट में उनके लिए भी बहुत कुछ है। उन्हें रोजगार देने के लिए मैन्यूफेक्चरिंग से लेकर अन्य क्षेत्रों में काफी अवसर प्रदान किए गए हैं। जिनकी पहली नौकरी है या दूसरी नौकरी है उन्हें टैक्स से मुक्ति मिल गई है।

ऑनलाइन डिलवरी करने वालों के लिए भी किए ऐलान

प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली में ऑनलाइन डिलवरी जैसी सेवाएं देने वाले नवजवानों की नैकरियां भी भाजपा सरकार के ही कारण सम्भव हो पाई है। भाजपा सरकार ने श्रम पोर्टल पर रजिस्टर होने का ऐलान किया है। उन्हें 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी।

पीएम मोदी ने कहा “युवाओं के आधुनिक शिक्षा पर जोर देने के लिए भी इस बार के बजट में व्यवस्था की गई है। अटल टैंकरिंग एप्प की व्यवस्था की गई है। युवाओं की तकनिकी शिक्षा पर भी काफी जोर दिया गया है। आईआईटी में 6500 नई सीटे जोड़ी जाएगी और मेडिकल में भी अगले साल 10,000 नई सीटें जोड़ी जाएगी। इससे हजारों नवजवानों को मौका मिलेगा। एसटी एससी और ओबीसी के छात्रों को इसका लाभ मिलेगा।”

आज का युवा भाजपा पर भरोसा करता है

नरेन्द्र मोदी ने कहा “हमारे युवाओं को खेलों में सपोर्ट करने के लिए 3800 करोड़ रुपये का बजट कर दिया गया है। खेलो इंडिया अभियान के लिए 1000 करोड़ रुपये दिए गए हैं। खेलों के नाम पर दिल्ली में आप-दा और कांग्रेस दोनों ने धोखा देने का काम किया है।कॉमलवेल्थ घोटाले के दाग इतने गहरे हैं कि कांग्रेस उससे कभी मुक्त नहीं हो सकती लेकिन आप-दा वाले स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के नाम पर धोखा देने का काम किया है। इसलिए आज का युवा भाजपा पर भरोसा करता है। जिनको कोई नहीं पूछता है उन्हें मोदी पूजता है। मैंने गरीब को भी मजबूत स्तम्भ बनाने की गारंटी दी है। ठेले और रेहड़ी वालों को 30,000 रुपये वाला विशेष क्रेडिट कार्ड भाजपा सरकार बनाकर देगी। इसलिए हम जो घोषणा करते हैं उसके लिए बजट में प्रावधान करते हैं।”

पूर्वांचल के लोगों ने मुझे सांसद बनाया

पीएम मोदी ने कहा “पूर्वांचल के कई भाई बहनों के मैसेज आ रहे हैं, लोग मोदी को बधाई नहीं दे रहे हैं बल्कि वह अपने सांसद बनकर आ रहे हैं। पूर्वांचल के लोगों ने मुझे सांसद बनाया इसलिए मैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने पूर्वांचल का इतना ध्यान रखा।”

आप-दा वाले पूर्वांचल के लोगों  को छठी मईया की पूजा नहीं करने देते

नरेन्द्र मोदी ने कहा “मखाना बोर्ड की घोषणा करके बिहार के मखाना खेती में काम करने वाले अधिकतर दलित लोगों का सम्मान बढ़ाया है। आप-दा और कांग्रेस वालों को इससे भी दिक्कत है। दिल्ली में पूर्वांचल वाले काम करते हैं दिल्ली के विकास में अपना योगदान करते हैं लेकिन जब कोविड आता है तो ये आप-दा वालें उन्हें दिल्ली से बाहर छोड़ देते हैं। पूर्वांचल के लोगों के लिए यहां छठी मईया की पूजा नहीं करने देते। पूर्वांचल के लोगों को मिले लाभ से आप-दा वाले नाराज है लेकिन इन्हें सही गलत करने दीजिए भाजपा पूर्वांचलवासियों को हर संभव मदद करती रहेगी।”

8 मार्च से बहनों के खातों में 2,500 रुपया पहुंचना शुरू हो जाएगा

पीएम मोदी ने कहा कि हमारे लिए माता बहने सुरक्षा कवच हैं और इसलिए इस बार के बजट में उनका विशेष ध्यान रखा गया है। माता बेटियों को 2 करोड़ रुपये तक का आसान लोन दिया जाएगा। बहनों को बिजनेस के लिए ट्रेनिंग भी सरकार देगी। दिल्ली भाजपा ने भी यहां की बहनो को 2500 रुपये हर महीने देने की गारंटी दी है और यह गारंटी पूरी होगी क्योंकि यह मोदी की गारंटी है। 8 फरवरी को दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी, 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है, 8 मार्च तक, दिल्ली की बहनों के खातों में 2,500 रुपया पहुंचना शुरू हो जाएगा।

यह भी पढ़ें- Delhi Chunav 2025: दिल्ली में न हवा साफ, न पानी साफ, लेकिन अब आम आदमी पार्टी होने जा रही है साफ, अरविंद केजरीवाल पर जमकर बरसे अनुराग ठाकुर

Related Articles

Back to top button