Jadugar Shankar: भारत के नंबर वन जादूगर सम्राट शंकर के जादू से दिल्ली फिर होगी अभिभूत, बड़े बड़ों को कर चुके हैं अपना दीवाना
कृतार्थ सरदाना। भारत के नंबर वन विश्व विख्यात जादूगर सम्राट शंकर बरसों बाद राजधानी दिल्ली में लगातार अपने 5 मेगा शो करने जा रहे हैं। जिससे दिल्ली एक बार फिर सम्राट शंकर के हैरत अंगेज़ कारनामों से अभिभूत हो सकेगी। इन टिकट शो का आयोजन 22 से 24 नवंबर के दौरान दिल्ली के सिरी फोर्ट सभागार के निकट, अगस्त क्रांतिमार्ग पर स्थित अत्याधुनिक एनसीयूआई ऑडीटोरियम में होगा।
शुक्रवार 22 नवंबर को पहले दिन शाम 7 बजे इन शो के उदद्घाटन के बाद, शनिवार 23 नवंबर और रविवार 24 नवंबर को दो-दो शो होंगे। पहला दोपहर बाद 4 बजे और दूसरा शाम 7 बजे।
दिग्गज राजनैतिक हस्तियाँ देख चुकी हैं शंकर के शो
पिछले 50 बरसों में देश-विदेश में करीब 30 हज़ार शो कर चुके सम्राट शंकर अपने जादू से असंख्य हस्तियों को अपना दीवाना बना चुके हैं। यहाँ तक ज्ञानी जैलसिंह, रामनाथ कोविन्द, भैरों सिंह शेखावत, अटल बिहारी वाजपेयी, नरेन्द्र मोदी, राजीव गांधी, लाल कृष्ण आडवाणी, देवी लाल, अमित शाह, जेपी नड़ड़ा, राजनाथ सिंह, प्रेम कुमार धूमल, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, सुखविंदर सिंह सुक्खु, डॉ हर्ष वर्धन, अर्जुन राम मेघवाल, मनोहर लाल खट्टर और लालू यादव सहित देश की और भी अनेक राजनैतिक दिग्गज सम्राट शंकर के जादू को देख चुके हैं।
फिल्म सितारे भी हुए दीवाना
साथ ही फिल्म संसार से धर्मेंद्र, मनोज कुमार, हेमामालिनी, विनोद खन्ना, अनिल कपूर, जूही चावला और कटरीना कैफ जैसे कितने ही सितारों को भी शंकर अपने जादू से मोहित कर चुके हैं।
इतना ही नहीं विश्व के जाने माने जादूगर फ्रांस हरारे भी सम्राट शंकर के जादू को देख, खुद को उनकी प्रशंसा करने से नहीं रोक सके।
असल में जादूगर शंकर के जादू में कुछ ऐसी शक्ति है कि जो भी उसे देखता है वह उनके सम्मोहन में बंध जाता है। इसलिए उनके शो जब भी होते हैं उन्हें देखने के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ता है। हाल ही में हरियाणा सरकार ने राज्य के कई प्रमुख शहरों में जादूगर शंकर के जो भी शो कराये, वे हाउस फुल रहे।
दिल्ली विश्वविद्यालय शताब्दी समारोह में भी हुआ था भव्य शो
दिल्ली में भी सम्राट शंकर अब तक असंख्य जादुई शो कर चुके हैं। कुछ समय पहले दिल्ली विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह के मौके पर विश्वविद्यालय परिसर में हुए उनके शो में विद्यार्थियों ही नहीं शिक्षकों की दीवानगी भी देखते ही बनती थी।
फिर प्रतिवर्ष श्रीकृष्ण जन्म अष्टमी पर भी उनके एक-दो शो पश्चिमी दिल्ली में होते ही हैं। लेकिन अब दिल्ली में लगातार 5 भव्य शो एक लंबे अंतराल के बाद हो रहे हैं।
दिल्ली में लगातार 100 शो करने का रिकॉर्ड
हालांकि दिल्ली में सन 2003 में सम्राट शंकर लगातार 100 जादुई शो करने का ऐसा कीर्तिमान बना चुके हैं, जिसे अभी तक कोई जादूगर क्या किसी भी विधा का कोई बड़े से बड़ा कलाकार भी नहीं तोड़ सका है।