Tiger 3: भाई दूज़ और क्रिकेट ने बॉक्स ऑफिस पर ‘टाइगर’ को पछाड़ा

कृतार्थ सरदाना। निर्माता यशराज और सलमान खान-कटरीना कैफ की फिल्म ‘टाइगर-3’ ने बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह अच्छी और बड़ी शुरुआत की उससे उम्मीद थी यह फिल्म 300-400 करोड़ का बिजनेस कर लेगी।

फिल्म ने दिवाली के दिन 15 नवंबर को रिलीज होते ही पहले दिन 43 करोड़ का कारोबार करके सभी को हैरान कर दिया था। क्योंकि दिवाली जैसे उत्सव पर इस फिल्म को देखने के लिए इतने दर्शक थिएटर पहुंचेगे ऐसी उम्मीद कम थी। बड़ी बात यह भी की अगले दिन सोमवार को तो टाइगर ने 58 करोड़ का बिजनेस कर लिया।

लेकिन मंगलवार को यह कारोबार कम होकर 43 करोड़ पर पहुँच गया। पर फिल्म को सबसे ज्यादा निराशा तब मिली जब 15 नवंबर को ‘टाइगर-3’ सिर्फ लगभग 20 करोड़ ही एकत्र कर पायी।

असल में फिल्म का आभा मंडल जो पहले दो-तीन दिनों में बना वह अब टूट सा गया है। हालांकि ‘टाइगर’ के नीचे गिरने को अलग अलग ढंग से देखा जा रहा है। एक तो बुधवार को भैया दूज का उत्सव था दूसरा उसी दिन भारत-न्यूजीलैंड का सेमीफ़ाइनल मैच भी था। इसलिए दर्शक उस दिन थिएटर पर कम गए।

इसलिए माना जा रहा था कि गुरुवार को बिजनेस फिर बढ़ेगा। लेकिन ऐसा हो नहीं सका। गुरुवार को तो ‘टाइगर’ ने सिर्फ 18 करोड़ का बिजनेस किया ही शुक्रवार को तो वह और भी 13 करोड़ हो गया। जबकि ‘टाइगर’ के सामने कोई और बड़ी फिल्म नहीं है।

शनिवार 18 नवंबर को यह बिजनेस कुछ बढ़ सकता है। लेकिन रविवार 19 नवंबर को तो भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का बड़ा मुक़ाबला है। इसलिए रविवार को तो दर्शक ‘टाइगर’ से दूर रहेंगे ही। ऐसे में सोमवार से ‘टाइगर’ को फिर से कोई बड़ी छलांग लगाने की उम्मीद नहीं लगती।

यूं ‘टाइगर-3’ अभी तक लगभग 200 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है। लेकिन पिछले दिनों शाहरुख खान की ‘पठान’ और ‘जवान’ के साथ सनी देओल की ‘गदर-2’ जैसी फिल्में 500 करोड़ से भी अधिक बिजनेस करके नए कीर्तिमान स्थापित कर चुकी हैं, उसके सामने सलमान बहुत पीछे रह गए हैं।

Related Articles

Back to top button