Mann Ki Baat: ‘मन की बात’ को 30 जून से फिर शुरु करेंगे पीएम मोदी, 111वें एपिसोड के लिए मांगे सुझाव
कृतार्थ सरदाना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बहुचर्चित रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ 30 जून से फिर शुरू होने जा रहा है। ‘मन की बात’ की वापसी को लेकर पीएम मोदी ने भी प्रसन्नता व्यक्त की है। साथ ही ‘मन की बात’ के इस आगामी 111 वें एपिसोड के लिए पीएम ने लोगों के सुझाव भी आमंत्रित किए हैं।
इसका पिछला एपिसोड फरवरी में प्रसारित हुआ था। लेकिन देश में लोकसभा के आम चुनावों के कारण इसका प्रसारण 3 महीने के लिए रुक गया था। अब इसका फिर से प्रसारण निश्चय ही सुखद है।
‘मन की बात’ से देश के प्रधानमंत्री का जनता से सीधा संवाद तो होता ही है। जिससे श्रोता-दर्शक सभी पीएम मोदी के विभिन्न विषयों पर विचार और सुझाव तो जान ही सकते हैं। साथ ही देश की उपलब्धियों और विभिन्न जानकारियां भी देश-दुनिया को पता लगती रहती हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से आमजन भी अपने मन की बात सीधे प्रधानमंत्री तक पहुंचा सकते हैं।
‘मन की बात’ कार्यक्रम की एक खास बात यह है कि इस कार्यक्रम ने रेडियो की टूटटी साँसों को संजीवनी देकर, नयी रेडियो क्रान्ति कर दी है। हालांकि विपक्ष मोदी के इस ‘मन की बात’ की सफलता-लोकप्रियता से सदा परेशान रहता है। इसलिए विपक्ष के विभिन्न नेता मोदी के मन की बात की आलोचना करते नहीं थकते।
इसलिए जब फरवरी में चुनावों के कारण इसके प्रसारण को कुछ समय के लिए विराम दिया गया तो कुछ लोगों ने कहा, यह मोदी के मन की अंतिम बात होगी। अब वह फिर से पीएम नहीं बनेंगे। लेकिन दिलचस्प और अहम यह है कि चुनाव पूर्व आपने 25 फरवरी के 110 वें एपिसोड में मोदी ने पूर्ण आत्मविश्वास से कहा था-‘अब ‘मन की बात’ का 111 वां एपिसोड जून में आयेगा। तब नयी ऊर्जा,नयी जानकारियों के साथ आपसे मिलूंगा।’
इधर देखिये कि विपक्ष एक बार फिर गलत साबित हुआ और नरेन्द्र मोदी के मन की बात फिर सच हुई। नरेन्द्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बने और अब फिर से उनका कार्यक्रम ‘मन की बात’ आरंभ हो रहा है।