बुरी तरह असफल हुई फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’, 350 करोड़ रुपए की फिल्म हुई टांय टांय फिस्स
कृतार्थ सरदाना। जब गत 11 अप्रैल को फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ईद के मौके पर प्रदर्शित हो रही थी तो इस फिल्म से कई लोगों ने बड़ी सफलता की उम्मीद जताई थी। हालांकि फिल्म का प्रोमो जिस तरह हिंसा और एक्शन से रंगा था उससे साफ था कि यह फिल्म कोई धमाल नहीं करने वाली।
फिर भी फिल्म के निर्माता वाशु भगनानी अपने बेटे जैकी भगनानी से एक वीडियो में कहते नज़र आ रहे थे-‘’छोटे मियां, चिंता मत कर,1100 करोड़ रुपए कंफर्म है वर्ल्ड वाइड, हंड्रेड पर्सेंट‘’।
350 करोड़ रुपए की फिल्म टांय टांय फिस्स हो गयी
लेकिन उनकी करीब 350 करोड़ रुपए बजट की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टांय टांय फिस्स हो गयी। फिल्म ने 1100 करोड़ तो क्या 100 करोड़ रुपए का भी बिजनेस पूरे विश्व में नहीं किया। देश में यह सिर्फ 46 करोड़ का और विश्व में करीब 80 करोड़ रुपए का बिजनेस कर सकी है।
इसलिए फ़िल्मकारों को बड़े बड़े दावे करने से पहले 100 बार सोचना चाहिए। यह डिजिटल युग है उनकी कही हर बात ज्यों की त्यों रिकॉर्ड हो जाती है।
यहाँ यह भी बता दें कि अक्षय कुमार ने निर्माता वाशु भगनानी के साथ ‘बेलबॉटम’, ‘मिशन रानीगंज’, ‘कठपुतली’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ जो भी फिल्में की वे बुरी तरह असफल रहीं। अक्षय कुमार ज़रा संभल जाइए।