Maharashtra Elections 2024: ‘देश में सबसे ज्यादा विदेशी निवेश महाराष्ट्र में हो रहा है’, बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी का एकमात्र एजेंडा देश को बांटने का है। कांग्रेस पार्टी हमेशा जाति-जाति में विवाद पैदा करती है, जिससे एससी, एसटी और ओबीसी संगठित न हो सके। पीएम मोदी ने कहा कि “कांग्रेस पार्टी हमेशा भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान करती रही और जम्मू- कश्मीर में संविधान नहीं लागू होने दिया, लेकिन मैंने जम्मू-कश्मीर में संविधान लागू करके दिखाया।”

जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस सहयोगी पार्टी के साथ मिलकर संविधान को हटाने की जुगत में

भाजपा के शीर्ष नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को महाराष्ट्र के धुले और नासिक में चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अब जैसे ही जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस सहयोगी दलों की सरकार बनी, तो डॉ. आंबेडकर के संविधान को हटाने का प्रयास शुरू कर दिया गया है।

जम्मू-कश्मीर में संविधान हटाने का काम कर रहे हैं, महाराष्ट्र में संविधान की किताब लेकर घूमते हैं

कांग्रेस नेता राहुल का नाम न लिए बिना तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि एक तरह वो जम्मू-कश्मीर में संविधान हटाने का काम कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ महाराष्ट्र में संविधान की किताब लेकर घूमते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि आजादी मिलने के बाद महात्मा गांधी ने कांग्रेस को विसर्जित करने की बात की थी, क्योंकि कांग्रेस पार्टी ने शुरू से आरक्षण का विरोध किया था।

लाडली बहन योजना को समाप्‍त करने के लिए कांग्रेस कोर्ट पहुंची

पीएम मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र में एनडीए गठबंधन की सरकार जनहित का काम कर रही है। लाडली बहन योजना से महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं, लेकिन कांग्रेस इस योजना को रोकने के लिए कोर्ट पहुंच गई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र में एनडीए की सरकार विकास का कार्य कर रही है।

देश में सबसे ज्यादा विदेशी निवेश महाराष्ट्र में हो रहा है

चुनावी रैली में पीएम मोदी ने कहा देश में सबसे ज्यादा विदेशी निवेश महाराष्ट्र में हो रहा है। इससे पहले जनता को लूटने वाले महाविकास आघाड़ी ने महाराष्ट्र का विकास रोक दिया था। उन्होंने महाराष्ट्र में एनडीए के घोषणा पत्र की तारीफ करते हुए कहा कि एनडीए के 10 संकल्पों की बड़ी चर्चा है। इस संकल्पना से महाराष्ट्र आगे बढ़ेगा। एनडीए का वादा विकसित महाराष्ट्र का हिस्सा बनने जा रहा है।

यह भी पढ़ें- Modi Calls Trump: ट्रंप ने जीत के बाद पीएम मोदी से फोन पर कही यह बड़ी बात, विपक्ष के साथ पाक और चीन हो जायेंगे परेशान

Related Articles

Back to top button