भारत का ऑटो सेक्टर सबको पीछे छोड़ बनेगा नंबर वन: नितिन गडकरी
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि भारत का ऑटो सेक्टर अगले पांच साल में चीन और अमरीका को पीछे छोड़कर दुनिया में पहले स्थान पर होगा। उन्होंने कहा कि भारत जापान को पहले ही पीछे छोड़ चुका है।
श्री गडकरी ने नई दिल्ली में भारतीय उद्योग परिसंघ, सीआईआई के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार भारत को बेहतर बनाने के लिए ब्लॉक स्तर पर कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने पर ध्यान दे रही है।
उन्होंने उद्योग जगत से शहरों में पानी की कमी और प्रदूषण जैसी समस्याओं का तकनीकी समाधान खोजने की अपील की। उन्होंने पर्यटन क्षेत्र में निवेश का भी आग्रह किया ताकि रोजगार के अवसर पैदा किए जा सकें।