Champions Trophy 2025 IND Vs BAN: चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में भारत ने की शानदार शुरुआत, बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा दिया है। इस जीत में शुभमन गिल की शानदार शतकीय पारी अहम रही, जिससे भारत ने 229 रनों का लक्ष्य 46.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। गिल 101 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि केएल राहुल ने 41 रन की उपयोगी पारी खेलते हुए छक्के के साथ मैच खत्म किया।

229 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने ठोस शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 69 रन जोड़े। रोहित 41 रन बनाकर आउट हुए, जबकि विराट कोहली (22), श्रेयस अय्यर (15) और अक्षर पटेल (8) भी ज्यादा देर टिक नहीं सके।

हालांकि, 144 के स्कोर पर चार विकेट गिरने के बाद शुभमन गिल और केएल राहुल ने मोर्चा संभाला। दोनों के बीच 87 रनों की अटूट साझेदारी हुई और भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। गिल ने अपनी पारी में 129 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और 2 छक्के लगाए। जबकि राहुल 47 गेंदों में 2 छक्के और 1 चौका लगाकर नाबाद लौटे।

बांग्लादेश के लिए रिशाद होसैन ने दो विकेट चटकाए, जबकि तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान को एक-एक सफलता मिली।

इससे पहले, टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 49.4 ओवर में 228 रन बनाए। शुरुआत में टीम मुश्किल में थी और 35 रन तक उसके 5 विकेट गिर चुके थे। तब तौहीद हृदय और जाकेर अली ने छठे विकेट के लिए 154 रनों की अहम साझेदारी कर टीम को संभाला। तौहीद ने शानदार 100 रन बनाए, जबकि जाकेर 68 रन बनाकर आउट हुए।

गेंदबाजी आक्रमण में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया। खासकर मोहम्मद शमी ने 53 रन देकर 5 विकेट झटके। इसके साथ वो एकदिवसीय क्रिकेट सबसे कम गेंदों में 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। वहीं हर्षित राणा ने 3 और अक्षर पटेल ने 2 विकेट झटके। भारत की इस शानदार जीत के साथ टूर्नामेंट में उसकी शुरुआत शानदार रही।

यह भी पढ़ें- रेखा गुप्ता बनीं दिल्ली की नई मुख्यमंत्री, एलजी विनय कुमार सक्सेना ने सीएम समेत कुल 7 मंत्रियों को दिलाई शपथ, समारोह में शामिल हुए पीएम मोदी

Related Articles

Back to top button