Loveyapa: आमिर खान ही नहीं बेटे जुनैद खान भी सफलता को तरसे, बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई फिल्म ‘लवयापा’

- प्रदीप सरदाना
वरिष्ठ पत्रकार एवं फिल्म समीक्षक
आमिर खान (Aamir Khan) हिन्दी सिनेमा (Hindi Cinema) के ऐसे सितारे रहे हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर सफलता के कई नए आयाम बनाए। उनके खाते में जहां कई अच्छी फिल्में हैं वहाँ बॉक्स ऑफिस पर मोटी कमाई की नयी शुरुआत भी आमिर की फिल्म से हुई।
‘गजनी’ ने सफलता की नयी परिभाषा लिख दी थी
जब सन 2009 में आई आमिर की फिल्म ‘गजनी’ (Ghajini) ने सिर्फ 18 दिन में 100 करोड़ रुपए अर्जित कर, सफलता की नयी परिभाषा लिख दी थी। इससे पहले बरसों से फिल्मों की सफलता के मापदंड फिल्म की रजत जयंती, स्वर्ण जयंती आदि से तय होते थे।
आमिर बड़ी सफलता के लिए पिछले 7 साल से तरस रहे हैं
‘गजनी’ के बाद फिल्म की सफलता करोड़ों रुपयों की कमाई से होने लगी। बाद में आमिर (Aamir Khan) की फिल्मों ने ही 200, 300 करोड़ रुपए कमाने की कहानी भी लिखी। लेकिन यह समय का खेल है वही आमिर (Aamir Khan) अब एक बड़ी सफलता के लिए पिछले करीब 7 साल से तरस रहे हैं। इतना ही नहीं बड़े मियां तो बड़े मियां छोटे मियां उनके बेटे जुनैद खान (Junaid Khan) की पहली फिल्म ‘लवयापा’ (Loveyapa) भी औंधे मुंह गिर गयी है।
बुरे दिन की शुरुआत सन 2018 में हुई
आमिर (Aamir Khan) के बॉक्स ऑफिस पर बुरे दिन की बड़ी शुरुआत 2018 में उनकी फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तां’ (Thugs of Hindostan) से हुई। उसके बाद 2022 में आई उनकी एक और फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) का हश्र तो और भी बुरा हुआ। उसके बाद आमिर (Aamir Khan) की बतौर नायक कोई और फिल्म अभी तक नहीं आ सकी है।
आमिर के बेटे जुनैद भी सफलता को तरसे
इधर आमिर (Aamir Khan) के बड़े बेटे जुनैद (Junaid Khan) की फिल्म ‘लवयापा’ (Loveyapa) 7 फरवरी को प्रदर्शित हुई। जिसमें श्रीदेवी (Sridevi) की छोटी बेटी खुशी कपूर (Khushi Kapoor) फिल्म की नायिका हैं। आमिर (Aamir Khan) ने इस फिल्म के लिए ज़ोर शोर से प्रचार किया। सोचा कि नए जमाने की यह आधुनिक प्रेम कहानी 14 फरवरी वेलेनटाइन डे के मौके पर धूम मचा देगी।
लेकिन फिल्म की हालत तीन दिन बाद ही इतनी पतली हो गयी कि एक सप्ताह में यह फिल्म 10 करोड़ तो दूर 7 करोड़ रुपए का बिजनेस भी नहीं कर सकी। ‘लवयापा’ (Loveyapa) ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 5.70 करोड़ रुपये का ही बिजनेस किया।
‘छावा’ की सफलता से ‘लवयापा’
फिर 14 फरवरी को प्रदर्शित विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म ‘छावा’ (Chhaava) के सामने ‘लवयापा’ (Loveyapa) का टिकना और भी मुश्किल था। जिस कारण अब फिल्म को अधिकतर थिएटर्स से उतार लिया गया। तो वहीं ‘छावा’ (Chhaava) एक हफ्ते में ही 225 करोड़ से भी ज्यादा का व्यापार कर चुकी है।