Pocket Mein Aasmaan: एक महिला के ‘पॉकेट में आसमान’, स्टार प्लस लाया नया सीरियल, जानिए कब से शुरू हो रहा है
संगीता श्री। चैनल स्टार प्लस (Star Plus) एक नया सीरियल ‘पॉकेट में आसमान’ (Pocket Mein Aasmaan) शुरू करने जा रहा है। यह एक ऐसा सीरियल है जो एक उस महिला की व्यथा कथा है, जो अपने घर परिवार की और काम-काज की जिम्मेदारियों के साथ अपने सपनों को भी पूरा करना चाहती है।
देखा जाये तो तो यह ऐसी असंख्य महिलाओं की कहानी है, जिन्हें हम अक्सर अपने आसपास भी देखते हैं। अपने घर और नौकरी दोनों को साथ निभाने में उनकी हालत पतली हो जाती है। फिर भी वे हिम्मत नहीं हारतीं।
क्या है सीरियल की कहानी
‘पॉकेट में आसमान’ (Pocket Mein Aasmaan) में भी एक ऐसी महिला रानी की कथा है जो गर्भवती है। लेकिन उसका सपना है कि वह डॉक्टर बने। उसका पति दिग्विजय यूं तो उसकी भावनाओं का समर्थन करता है। लेकिन वह कहता है कि रानी या तो अपने बच्चे की देखभाल पर ध्यान दे या फिर अपनी डॉक्टर की पढ़ाई पर। दोनों बातें साथ नहीं हो सकतीं।
लेकिन रानी का मानना है कि वह माँ बनने की जिम्मेदारियां और अपनी मेडिकल की पढ़ाई को भी संतुलन बनाकर साथ जारी रख सकती है। रानी ऐसा करने के भरसक प्रयास करती है। हालांकि इसके लिए उसे अपने पति के तानों और गुस्से का शिकार भी होना पड़ता है। तो परीक्षा केंद्र पर शिक्षकों और अधिकारियों का भी। फिर भी वह हिम्मत नहीं हारती।
कलाकार कौन है
सीरियल में रानी के किरदार को अभिनेत्री अभिका मलाकार (Abhika Malakar) ने निभाया है। जबकि दिग्विजय की भूमिका को फरमान हैदर (Farman Haider) ने।
स्टार प्लस (Star Plus) महिलाओं से जुड़े मसलों को अपने यहाँ अलग अलग रंगों में दिखाने के लिए मशहूर है। अनुपमा (Anupamaa), उड़ने की आशा (Udne Ki Aasha), झनक (Jhanak), एडवोकेट अंजलि अवस्थी (Advocate Anjali Awasthi) जैसे कुछ ऐसे ही सीरियल इन दिनों भी ऑन एयर हैं।
अब ‘बॉयहुड़‘ प्रॉडकशंस’ (Boyhood Productions) का ‘पॉकेट में आसमान’ (Pocket Mein Aasmaan) दर्शकों को कितना पसंद आता है, यह इसके प्रसारण के बाद ही पता लगेगा।
कब से शुरू होगा
सीरियल ‘पॉकेट में आसमान’ (Pocket Mein Aasmaan) 30 जनवरी से स्टार प्लस पर रात 11 बजे के समय में शुरु होगा।