Anupamaa का नया रूप क्या दर्शकों को आएगा पसंद, जानिए

संगीता श्री। चैनल स्टार प्लस (Star Plus) का चर्चित सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) अब लीप के बाद एक नए रंग रूप में आ गया है। सोमवार 14 अक्तूबर को ‘जेनरेशन लीप’ के बाद जहां अनुपमा (Anupamaa) का किरदार कर रही रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) अपने नए लुक में आ गयी हैं।

दो नए कलाकार की हुई एंट्री

वहाँ सीरियल में दो नए कलाकार अलिशा परवीन (Alisha Parveen) और शिवम खजूरिया (Shivam Khajuria) भी जुड़ गए हैं। अलिशा, आध्या की भूमिका में है और शिवम उसके प्रेमी प्रेम की भूमिका में।

अनुपमा का रूप और अंदाज़ अब बदल गया

‘अनुपमा’ (Anupamaa) की इस नयी यात्रा में दिखाया है कि समय के साथ अब अनुपमा (Anupamaa) परिपक्व हो गयी है। उसका रूप और अंदाज़ बदल गया है। वह कामकाज के लिए अपनी ‘अनु की रसोई’ चला रही है। वह अपने परिवार के बारे में सोचती है। अपनी बेटी आध्या से मिलना चाहती है, जो अब एक टूर गाइड बन गयी है।

उधर आध्या, मंदिर में पहली बार प्रेम से मिलती है। प्रेम उसे देखते ही उसका दीवाना हो जाता है। उधर आध्या भी माँ को याद कर रही है। वह जब प्रसाद खाते हुए प्रेम को बताती है कि उसे अपनी माँ की याद आ गयी। तब प्रेम पूछता है कि क्या वह अब इस दुनिया में नहीं है। तब आध्या कहती है-‘’नहीं अब मैं उनकी दुनिया में नहीं हूँ।‘’

‘अनुपमा’ सीरियल के पूरे हुए 4 बरस, TRP में रच रहा है इतिहास

सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) का प्रसारण करीब 4 बरस से हो रहा है। टीआरपी में यह सीरियल लगातार नंबर वन रहकर नया इतिहास रच रहा है। इधर अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि ‘अनुपमा’ (Anupamaa) का यह लीप, यह नया अंदाज़ और नयी कहानी दर्शकों को कितना लुभाती है !

यह भी पढ़ें- Saanand Verma: पीएम मोदी को बेहद लाइक करते हैं सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ के सक्सेना जी, बोले नरेन्द्र मोदी भारत के सर्वश्रेष्ठ प्रधानमंत्री हैं

Related Articles

Back to top button