Jammu Kashmir Earthquake: भूकंप के लगातार 2 झटकों ने सभी को हिला दिया, जम्मू-कश्मीर के बारामूला में लोग घरों से बाहर आ गए

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में मंगलवार सुबह को लगातार दो बार भूकंप का झटके महसूस किये गए। हालांकि किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने एक्स पोस्ट साझा करते हुए अधिकारियों ने बताया कि रिक्टर पैमाने पर 4.9 तीव्रता का पहला भूकंप सुबह 6ः45 बजे 34.17 उत्तरी अक्षांश और 74.16 पूर्व देशांतर पर 5 किलोमीटर की गहराई पर आया और इसका केंद्र उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में था।

दूसरा भूकंप आया 4.8 की तीव्रता से 

उन्होंने बताया कि 4.8 तीव्रता का दूसरा भूकंप सुबह 6ः52 बजे 34.20 उत्तरी अक्षांश और 74.31 पूर्व देशांतर पर 10 किलोमीटर की गहराई पर आया और इसका केंद्र भी बारामूला में था। भूकंप का झटका महसूस होते ही जिले के लोग अपने घरों से बाहर आ गए और काफी देर तक खुले में ही रहे।

यह भी पढ़ें- विस्थापितों ने ही झेली विभाजन की महात्रासदी की भयावह पीड़ा, राजा तो बदलते थे लेकिन प्रजा बदल गयी

Related Articles

Back to top button